भारत में हमेशा से ही गाये को पूजा जाता है काफी सम्मान दिया जाता है लेकिन इसके साथ ही वास्तु में गाय का बहुत महत्व है. वैदिक वास्तु में भी कई जगह गौ के सकरात्मक ऊर्जा का उल्लेख मिलता है. फेंगशुई में भी गाये को विशिष्ट माना गया है, इसमें गाये के प्रतीक को कामना को पूरा करने वाला माना गया है. आइये जानते है क्या है फेंगशुई गाय के फायदे फेंगशुई गाय का सबसे अच्छा फायदा जो मिलता है वो है मानसिक शांति। वैसे तो हिन्दू मान्यताओं में भी कामधेनु गाय का उल्लेख मिलता है जो हर मनोकामना करते ही उसे पूरा कर देती है. wealth cow fengshui in hindi गाय की कई तरह की symbols बाजार में मिलते है जिसमे एक सिंबल में गाय सिक्कों के ऊपर बैठी होती है इसे wish granting cow भी कहते है. ज़ाहिर सी बात है पैसों से इसका link होगा, लेकिन इसके और भी फायदे है इसका पहला फायदा तो यह है के धन संबंधी परेशानी में अच्छा फायदा देती है इसके अलावा आपकी मेहनत से मिलने वाले return को बढ़ाती है. मुश्किलों का सामना करने में ये गाय मदद करती है, गाय का स्वभाव ही शांत है इससे मानसिक शांति मिलती है और जब मन शांत है तो गलती की