Skip to main content

Posts

Showing posts with the label crystal course

crystal class - 6 - tiger eye

टाइगर आइ क्वार्ट्ज़ फॅमिली का एक क्रिस्टल है लेकिन ये बहुत उच्च ताप लगभग 200 डिग्री और बहुत उच्च दबाव पर बनता है. 

CRYSTAL CLASS - 5 CITRINE

crystal class 4 - aquamarine

 

crystal class 3/50 rose quartz

रोज क्वार्ट्ज़ स्फटिक जाती का ही एक पत्थर है जिसमे लोहे, टाइटेनियम धातु आने से उसका रंग गुलाबी हो जाता है. साथ ही इस फॉस्फेट धातु का भी अंश होता है जो की शरीर की तरल गंदगी को निकलता है, यूरिन इन्फेक्शन में डॉक्टर फॉस्फेट युक्त दवा भी देते है.  गुण रोज़ क्वार्ट्ज़  प्यार और शांति का पत्थर माना जाता है. लेकिन इसका सबसे जरूरी पहलु यह है के ये हार्ट चक्र पर सबसे जल्दी असर डालता है जिससे करुणा, कल्पना और प्यार का विकास होता है. किसी मानसिक आघात या परेशानी में ये क्रिस्टल अच्छा काम करता है और सूक्ष्म रूप से चिकित्सा करता है.  कुछ लोगो की जिंदगी में प्यार बिलकुल भी नहीं होता और वो उसी तलाश में रहते है, इसका मतलब पार्टनर की तलाश नहीं होता इसका मतलब है जिंदगी में प्यार आना जो कंही से भी आता है. ये पत्थर प्यार  और रिश्ते दोनों में कारगर होता है. विश्वास करना सिखाता है ये क्रिस्टल.  रोज़ क्वार्ट्ज का क्रिस्टल व्यक्ति के अंदर एक अलग तरह की विचारशीलता बनाता है, जिससे व्यक्ति किसी वस्तु या दूसरे व्यक्ति को सुंदरता की नज़र से देखने लगता है इससे फायदा ये होता है के प्रकृति से ज...

crystal class 2/50 amethyst

एमेथिस्ट क्रिस्टल असलियत में स्फटिक का ही एक रूप है जिसमे मेगनीज धातु की वजह से रंग नीला होता है जो की लोहे का ही एक रूप है. एमेथिस्ट शब्द यूनानी शब्द अमेथिस्टोस से आया है जिसका मतलब होता है शराब से दूर रहने वाली लड़की. यूनानी ये मानते थे की ये रत्न व्यक्ति को शराब और अन्य लतो से दूर रख सकता है जबकि प्राचीन यूरोप के  सैनिक ये मानते थे की ये बहुत जल्दी स्वस्थ कर देता है इसलिए वे इसे युद्ध के समय पहन कर निकलते थे.  इसे नीले, बैंगनी, हरे, गुलाबी रंग में भी प्राप्त किया जाता है लेकिन सबसे फेमस बैंगनी ही है. 

crystal class 1/50 - black tourmaline

Black Tourmaline को आयुर्वेद में तुरमुली कहा जाता है. पहले बात करते है तुरमुली की रासायनिक प्रॉपर्टी की. ये पत्थर सिलिकेट खनिज से बनता है.  सिलिकेट क्या होता है  सिलिकेट - ऑक्सीजन और सिलिकॉन में जब ऋणायन (negative ion) मिल जाता है तब सिलिकेट का निर्माण होता है और सिलिकेट पत्थर धीरे धीरे कठोर होता जाता है और फिर तुरमुली का निर्माण करता है जो अलग अलग रंग में होते है लेकिन सबसे फेमस काला तुरमुली है.  ऋणायन किसी भी विद्युत् यानी इलेक्ट्रिक तरंग को बढ़ाते नहीं है अपने अंदर रोक लेते है. जैसे किसी काले तुरमुली में यदि इलेक्ट्रिक करंट का तार लगाया जाए तो ये करंट को आगे नहीं बढ़एगा बल्कि उसे वंही रोक देगा, ऐसी स्थिति को ऋणायन कहते है.  तुरमुली की विशेषताएं    विशेषताएं टूमलाइन ऊर्जा को साफ, शुद्ध और रूपांतरित करती हैं, एक भारीपन को हलकी सी ऊर्जा में ये बदलता है.। यह इंसान की आध्यत्मिक ऊर्जा को बैलेंस करता है आध्यत्मिक का मतलब है असलियत में जीना।  यह आध्यात्मिक ऊर्जा को आधार बनाता है, सभी चक्रों को साफ और संतुलित करता है और शरीर के चारों ओर एक सुरक्षा कवच बनाता है...

Learn Astrology

you can buy recorded courses and research notes. contact on whatsapp @9899002983

About Me

My photo
prateek gupta
My Name is Prateek Gupta. I am a professional astrologer and vastu consultant. i am doing practice from many years. its my passion and profession. I also teach astrology and other occult subject. you can contact me @9899002983