Skip to main content

Posts

Showing posts with the label elements

वास्तु शास्त्र के नाम पर कुछ झूठी बातें - common myths about vastu shastra remedy

  वास्तु शास्त्र के नाम पे ठग्गी भी खूब चलती है. कुछ बाते ऐसी बताई जाती है जिनका वास्तु शास्त्र में उल्लेख तक नही है. किसी भी मकान की कीमत बढ़ाने या घटाने के नाम पर या वास्तु दोष दूर करने के नाम पर न जाने कितनी बाते लोगों को बताई जाती है. उन्ही में कुछ बाते हम आपको बताते है जो की वास्तु के नाम पर एक  मिथक  (myth) है 

वास्तु शास्त्र में मिटटी का रंग कैसे देगा फायदा - soil color in vastu

  आज बात करते है वास्तु शास्त्र में मिटटी के रंग की, भूमि चयन करते समय भूमि का रंग कैसा हिना चाहिए ये बताया गया है लेकिन इस मिटटी का कैसे लाभ ले, आइये जानते है. 

तत्वों के देवता से भी कर सकते है वास्तु उपाय - God of the elements

वैदिक शास्त्रों के अनुसार हमारी पृथ्वी और हमारा शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है जिन्हे पंचमहाभूत भी कहा जाता है. ये पंचतत्व है अग्नि, जल, पृथ्वी, वायु और आकाश है. इन तत्वों पर अलग देवताओं का आधिपत्य बताया गया है. शास्त्रो के अनुसार इन देवी देवताओं की पूजा अर्चना के द्वारा इन तत्वों की शुद्धि की जा सकती है. जाने कौन से है पञ्च तत्वों के देवी देवता

ads