🔱 पंचम भाव का स्वामी प्रत्येक भाव में (विस्तृत विवरण) 🔱 🌿 पंचम भाव (5th House) को ज्योतिष में बुद्धि, शिक्षा, संतान, प्रेम, रचनात्मकता और पूर्व जन्म के पुण्य से संबंधित माना जाता है। यह भाव हमारे मन की स्थिरता, निर्णय क्षमता, आत्म-अभिव्यक्ति और प्रेम संबंधों को दर्शाता है। 🌍 जब पंचम भाव का स्वामी किसी अन्य भाव में स्थित होता है, तो वह उस भाव के प्रभाव से मिलकर व्यक्ति के जीवन में विशेष फल प्रदान करता है। अब जानते हैं कि पंचमेश (पंचम भाव का स्वामी) जब अलग-अलग भावों में होता है तो क्या प्रभाव डालता है।
welcome to prateekvastu
ocean of vastu shastra and astrology