Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2018

packed water क्यों नहीं पीना चाहिए

आज चर्चा करते हैं के पुराना packed water क्यों नहीं पीना चाहिए, इससे क्या नुकसान होते है और क्यों. आइये जानते है.  why packed water injurious to health जो भी जल बहता है और वाष्पित होकर उड़ने का गुण रखे वो जल है, कोई भी जल जब हवा से दूर रहता है तब उसके अंदर के minerals समाप्त होने लगते है जिसके सेवन से नुक्सान संभव है.  जब हम उसे बोतल में रखते है और हवा से दूर कर देते है तो जल अपने गुण खोने लगता है और धरती तत्व के गुण अपने अंदर ले आता है जिससे जो जल आप पियोगे उसके पचने में ज्यादा समय लगेगा तक़रीबन 5 घंटे जो की एक नार्मल जल 2 घंटे में डाइजेस्ट हो जाता है. अब देर से पचेगा तो अपच व् कब्ज़ की समस्य उतपन्न हपगी जो की किसी भी बीमारी का प्रथम कारण है.  इसके अलावा शरीर  का जल तत्व खराब होने से डिप्रेशन, मेंटल peace, career इन सब पर प्रभाव पड़ेगा. घड़े का पानी इसका अपवाद है, साथ ही चांदी व् सोने के बर्तन में रखा पानी भी इसका अपवाद है क्यूंकि इनसे जल के गुण चिरकाल तक बचे रह जाते है. 

ads