Skip to main content

Posts

Showing posts with the label tatva

वास्तु टिप्स - वायु तत्व - vastu tips for enhancing air element

  पूर्व दिशा में indoor plants लगाना आपके वायु तत्व को शुद्ध करता है जिससे शरीर के अंदर और बाहर दोनों तरफ ताज़गी बनी रहती है और वात, पित्त और कफ्फ़ बैलेंस अवस्था में आते है. दक्षिण-पूर्व या दक्षिण में भी पौधे अच्छे रहते है. 

तत्वों के देवता से भी कर सकते है वास्तु उपाय - God of the elements

वैदिक शास्त्रों के अनुसार हमारी पृथ्वी और हमारा शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है जिन्हे पंचमहाभूत भी कहा जाता है. ये पंचतत्व है अग्नि, जल, पृथ्वी, वायु और आकाश है. इन तत्वों पर अलग देवताओं का आधिपत्य बताया गया है. शास्त्रो के अनुसार इन देवी देवताओं की पूजा अर्चना के द्वारा इन तत्वों की शुद्धि की जा सकती है. जाने कौन से है पञ्च तत्वों के देवी देवता

ads