Skip to main content

Posts

Showing posts with the label राहु

क्यों पीछा नहीं छोड़ता कोर्ट कचहरी का चक्कर

 आपने देखा होगा के कभी कभी आपके साथ या आपके कोई जानकार व्यक्ति के साथ कोई ना कोई कोर्ट कचहरी का चक्कर चलता ही रहता है. रोज कोई नया कारण पैदा हो जाता है. आज जानते है ग्रहो के अनुसार कौन कोर्ट के चक्कर लगने का कारण बनता है.  कोई भी इन चक्करो में नहीं पड़ना चाहता, समय और पैसा तो लगता ही है साथ ही सिस्टम ऐसा है के आपको बेचारा बना देता है.  चलिए बड़े आसान शब्दों  समझाने की कोशिश करता हूँ आप ध्यान कीजिये पूरी दुनिया में जज और वकील के कपड़ो का रंग कैसा है. काला रंग।   शनि ग्रह का ये रंग आपको कोर्ट का मुँह दिखाता है लेकिन शनि भटकाव के कारक नहीं है अच्छा शनि जज बना सकता है. महात्मा गाँधी जी को बैरिस्टर बना दिया  वो भी अपने समय का नामी।  भटकाव का कारक ग्रह राहु महाराज है. तो कुंडली में शनि राहु का संबंध अब चाहे युति हो या दृष्टि आपको कोर्ट के चक्कर लगवा सकता है.  हर ग्रह की ऊर्जा अपने काम अनुसार एक जगह पर देखी जा सकती है. एक आपको और बात बता दू के कोर्ट केस की जड़ क्या होती है आप अगर ध्यान से देखो तो लड़ाई और ईर्ष्या सबसे बड़े कारण है. इसके अलावा कारण होते है लेकिन ये सबसे बड़े कारण है. आपको पता

राहु के अशुभ प्रभाव की कम करने के उपाय - rahu ke upay hindi me

लाल किताब के अनुसार कोई भी अचानक आने वाली समस्या का कारक राहु होता है. ज्योतिष के अनुसार गति का कारक राहु है इसके खराब होने पर वयक्ति अपने आप को बंधा हुआ सा महसूस करता है. वयक्ति सब कुछ होते हुए भी अकेला महसूस करता है. लाल किताब में इन परिस्थितियो के लिए कुछ उपाय बताये गए है आइये जानते है.  remedies of rahu in lal kitab in hindi कभी भी राहु अशुभ हो तो केतु का उपाय करना अच्छा रहता है.  rahu ashubh ho to माँ सरस्वती की उपसना kre,  राहु को शांत करने के लिए व् शुभ प्रभाव प्राप्त करने के लिए अच्छा उपाय है.  rahu ke upay  ke liye जौ के आटे की गोलियाँ बहते पानी में प्रवाहित करना या मछलियों को खिलाना अच्छा रहता है.  rahu ko kajboot karne ke liye कन्याओं के विवाह में दान करना शुभ  है.  कुत्ते को रोटी राहु का अच्छा उपाय है.  राहु का संबंध घर में टॉयलेट और छत से होता है यहाँ पर कबाड़ होना शुभ राहु को भी शुभ बनाता है. 

ads