
आज चर्चा करते है नीले रंग (blue color) की, वास्तु शास्त्र या फेंगशुई मे कैसे इस रंग को बताया जाता है और कैसे उसे यूज़ करते है आइये जानते है.
blue color in vastu shastra - fengshui
वास्तु शास्त्र में रगों का बहुत ज्यादा महत्व बताया गया है. किसी भी property में रंगों का सही या गलत चुनाव बहुत ज्यादा changes लाने के लिए काफी है.
blue color एक तरह से नयी शुरुआत का रंग माना गया है. पानी का रंग नीला माना गया है साथ ही sky का रंग भी नीला ही है.
किसी भी कार्य के विस्तार का सम्बन्ध भी नीले रंग से जोड़ कर देखा जाता है. ये रंग भावना, प्रेरणा और कुछ हद तक सच्चाई से जुड़ा हुआ माना गया है.
kitchen, restaurant व् shop में इसे यूज़ करने मना किया जाता है. southeast में इसे बिलकुल उपयोग नही करना चाहिए coz वहाँ fire होती है.
meditation room और kids room में blue रंग use करना चाहिए . उत्तर दिशा व् पूर्व में ये रंग आदर्श माना जाता है.
Comments
Post a Comment