Skip to main content

Posts

Showing posts with the label vastu query

वास्तु शास्त्र का मूल सिद्धांत (tenet) क्या है ?

प्रश्न   - वास्तु शास्त्र का मूल सिद्धांत (tenet)  क्या है ?  उत्तर - हमारी पृथ्वी को बहुत तरह की ऊर्जाएं प्रभावित करती है जैसे सौर ऊर्जा, चन्द्र ऊर्जा, गुरुत्वाकर्षण बल (gravitational energy), emf, ब्रह्माण्डीय ऊर्जा। इसके अलावा भी काई तरह की energies हमें प्रभावित करती है. वास्तु शास्त्र इन्ही ऊर्जा के balance बनाने में हमारी मदद करता है. इसके अलावा हम ये भी जानते है के हमारा  शरीर व् पूरा universe पांच तत्वों से मिलकर बना है - अग्नि, जल, आकाश, वायु, पृथ्वी। वास्तु शास्त्र इन्ही तत्वों को संतुलित करने का विज्ञानं है.

ads