Skip to main content

Posts

Showing posts with the label चंद्र

ज्योतिष के अनुसार चन्द्रमा (मन) को ठीक करने के उपाय - chandrma ke upay in hindi

लाल किताब ज्योतिष के अनुसार जब किसी व्यक्ति का चन्द्रमा कमजोर या दूषित होता है तब वह मानसिक रूप से बहुत कमजोर होता है. बहुत ज्यादा emotional हो सकता है. कभी कभी ऐसा बचपन से न होकर किसी ख़ास उम्र में भी हो सकता है जो की दशा या अंतर्दशा के कारण होता है. लेकिन मन का संबंध हमेशा चंदमा से ही होता है. अगर चन्द्रमा कमजोर हो रहा है या पीड़ित हो रहा है तो क्या उपाय करने चाहिए आइये जानते हैं.  remedies of moon as per lal kitab astrology in hindi  chandrma ko thik karne ke upay -   चन्द्रमा को ठीक करने का सबसे अच्छा उपाय है की शिवजी की पूजा की जाए.  ashubh चन्द्रमा को अच्छा करने के लिए खीर छोटी कन्याओं को खिलाएं  chandrma ko majboot karne ke liye चांदी शरीर पर धारण करें  moon ko theek karne ke घर में साफ़ सफाई रखने से चन्द्रमा अच्छा होता है.  chndra ke upay ke liye अपनी माता की सेवा करें अगर माँ नही है माँ समान स्त्री की सेवा करें।   अगर चन्द्रमा के कारण नुकसान हो तो चांदी, चावल दान करें।   अच्छे बैठे चन्द्रमा से लाभ के बड़ के पेड़ को पानी से सींचे। 

लाल किताब में चन्द्रमा - moon in lal kitab

lal kitab me chandrma  लाल किताब में खाना नम्बर चार को चन्द्रमा का घर कहा गया है (The fourth house is considered the house of Moon in Lal Kitab).चन्द्रमा सूर्य और बुध, मंगल, गुरू, के साथ मित्रपूर्ण सम्बन्ध रखता है. शुक्र, शनि एवं राहु के साथ चन्द्रमा शत्रुता रखता है.केतु के साथ यह समभाव रखता है. मिथुन और कर्क राशि में यह उच्च होता है एवं वृश्चिक में नीच.सोमवार चन्द्रमा का दिन होता है.लाल किताब के टेवे में 1, 2, 3, 4, 5, 7 एवं 9 नम्बर खाने में चन्द्रमा श्रेष्ठ (Moon is exalted) होता है जबकि 6,7, 10, 11 एवं 12 नम्बर खाने में मंदा होता है. उच्च राशि के साथ सप्तम खाने में चन्द्रमा होने से धन एवं जीवन के सम्बन्ध में उत्तम फल मिलता है.कुण्डली में चतुर्थ भाव यानी चन्द्र का पक्का घर अगर खाली हो और इस पर उच्च ग्रहों की दृष्टि भी न हो और अन्य ग्रह अशुभ स्थिति में हों तब भी चन्द्रमा व्यक्ति को अशुभ स्थितियों से बचाता और शुभता प्रदान करता है. लाल किताब के सिद्धान्त के अनुसार जब चन्द्रमा पर शुक्र, बुध, शनि, राहु केतु की दृष्टि होती है तो मंदा फल होता है (When Venus, Mercury, Saturn, Rahu or Ketu as

ads