लाल किताब ज्योतिष के अनुसार जब किसी व्यक्ति का चन्द्रमा कमजोर या दूषित होता है तब वह मानसिक रूप से बहुत कमजोर होता है. बहुत ज्यादा emotional हो सकता है. कभी कभी ऐसा बचपन से न होकर किसी ख़ास उम्र में भी हो सकता है जो की दशा या अंतर्दशा के कारण होता है. लेकिन मन का संबंध हमेशा चंदमा से ही होता है. अगर चन्द्रमा कमजोर हो रहा है या पीड़ित हो रहा है तो क्या उपाय करने चाहिए आइये जानते हैं. remedies of moon as per lal kitab astrology in hindi chandrma ko thik karne ke upay - चन्द्रमा को ठीक करने का सबसे अच्छा उपाय है की शिवजी की पूजा की जाए. ashubh चन्द्रमा को अच्छा करने के लिए खीर छोटी कन्याओं को खिलाएं chandrma ko majboot karne ke liye चांदी शरीर पर धारण करें moon ko theek karne ke घर में साफ़ सफाई रखने से चन्द्रमा अच्छा होता है. chndra ke upay ke liye अपनी माता की सेवा करें अगर माँ नही है माँ समान स्त्री की सेवा करें। अगर चन्द्रमा के कारण नुकसान हो तो चांदी, चावल दान करें। अच्छे बैठे चन्द्रमा से लाभ के बड़ के पेड़ को पानी से सींचे।
ocean of vastu shastra and astrology