Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2016

पन्ना रत्न पहनने के फायदे - emerald astrology benefits in Hindi

ज्योतिष में पन्ना बुध ग्रह का रत्न (gemstone) है और यह हरे रंग का होता है । इसे धारण करने से अनेक फायदे मिलते है लेकिन ये हरेक के लिए नही होता। इसे धारण करने के क्या है फायदे और कैसे पहनते है पन्ना आइये जानते है.  what is panna (emerald) पन्ना एक रत्न है जो धरती से निकाला जाता है इसे emerald भी कहते है. जबकि कुछ रत्न जैविक अवस्था में भी मिलते  है जैसे मोती। आजकल lab में भी artificial emerald तैयार किया जाता है लेकिन ये astrology की दृष्टि से ठीक नही होते, अगर आप ज्योतिषीय उपाय के लिए पन्ना धारण कर रहे है तो natural emerald की धारण करे नही तो कोई फायदा नही होगा.  अब बात आती है पन्ना किसे पहनना चाहिए, ये रत्न बुध से जुड़ा हुआ है तो जिस भी व्यक्ति की जन्म पत्रिका में बुध केंद्र या त्रिकोण का स्वामी बनता है उन्हें पन्ना डालने के सलाह दी जाती है.  वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर, कुम्भ लग्न  वालों के लिए पन्ना अच्छा रहता है । mantra for wearing emerald  पन्ने को अभिमंत्रित करने का मंत्र: ॐ ब्राम ब्रीम ब्रौम सह बुधाय नमः  panna (emerald) pehnne ke fayde   बुध ग्रह के अंदर  दिमाग, नर्वस सिस्टम ,

उंगलियों से जाने किसी महिला का नेचर

 palm reading के अनुसार  हाथों की उंगलियां (finger) इंसान का नेचर भी बता देती हैं, महिलाओं के बारे में ये ज्यादा स्पष्टा से चल जाता है. आज जानते है हाथों की उंगलियों के अनुसार महिलाओं का स्वभाव। nature of females by fingers  long fingers & thin finger   - लंबी और पतली उंगली लंबी और पतली उंगली वाली females simple  होती हैं। ये हर relation में perfect होती है.  short and thick finger - मोटी और छोटी उंगली ऐसी ladies अपनी लाइफ में मगन होती है, मस्त रहना पसन्द होती है.  अपने काम को serious नही ले पाती।  thick and full finger - मोटी ऊँगली वाली females अपने relations को लेकर परेशान  रहती है.  short and thin finger - छोटी और पतली उंगली वाली  महिलाएं गुस्से वाली हो सकती है, पैसों के मामले  में कंजूस हो सकती है. medium finger  - मध्यम लंबाई वाली ऊँगली की फीमेल्स किसी को attract कर सकती है ऊँगली पतली भी होनी चाहिए।

ज्योतिष में रत्न से सम्बन्धित ग्रह और धातु - Gemstone planet lord and metals

वैदिक ज्योतिष में रत्नों को बहुत महत्व दिया गया है. हर रत्न किसी न किसी ग्रह सम्बन्धित होता है और इन्हें धारण करने के लिए एक निश्चित धातु बताई  गई है. जिनसे इनका पूरा व् अच्छा प्रभाव मिल सके. आइये  जानते है हर रत्न (gemstone) के स्वामी और उन्हें धारण करने की धातु  Gemstone planet lord and metals in astrology  रूबी (ruby) - सूर्य  - तांबा या सोना पन्ना (emerald)  - बुध   - सोना मोती (pearl)      - चन्द्रमा -  चांदी नीलम( blue sapphire) - शनि     - सोना , प्लैटिनम पुखराज (yellow sapphire)  -   गुरु, बृहस्पति -  सोना मूंगा (coral)    -  मंगल  - तांबा या सोना ओपल (opal)   -   शुक्र -  चांदी गोमेद और लहसुनिया (Hessonite Garnet and cats eye)   -  राहु और केतु अष्टधातु 

चाइनीस (chinese) एस्ट्रोलॉजी से जाने अपनी animal राशि

Chinese astrology पुरे विश्व में प्रसिद्ध है ये वैदिक ज्योतिष और वेस्टर्न एस्ट्रोलॉजी से अलग होती है. इसके अपने अलग नियम होते है. ज्योतिष में एक चार्ट को 12 राशियों में बांटा गया है जबकि चीनी ज्योतिष में 12 पशु या जानवर की केटेगरी में बांटा गया है. आज जानते है कौन से है वो 12 पशु।   12 animals in Chinese astrology in Hindi कुछ ज्योतिषी western astrology और chinese को बराबर महत्व देते है क्योंकि कही न कही दोनों की prediction एक जैसी ही होती है. अंतर सिर्फ calculation method का है.  अभी आपको 12 राशि के अनुसार 12 पशु बताते है.  धनु - चूहा (rat)  (1912) मकर - बैल        (1913) कुम्भ - शेर        (1914) मीन -  खरगोश   (1915) मेष  -  ड्रैगन       (1916) वृष -  सांप           (1917) मिथुन - घोडा      (1918) कर्क  -  भेड़         (1919) सिंह - बन्दर        (1920) कन्या - मुर्गा      (1921) तुला  -  कुत्ता        (1922) वृश्चिक -  pig      (1923) chinese ASTROLOGY में हर साल को किसी पशु के हिसाब से बांटा गया है जबकि WESTERN में महीनो के हिसाब से बांटा जाता है. अब कुछ लोग ये भी जानना चाहते है के

लोगों व् सोसाइटी की सहायता लेने के लिए वास्तु टिप्स

बहुत बार ऐसा देखा जाता है के लाइफ में कभी भी किसी की हेल्प नहीं मिलती, जबकि कुछ लोगों को जैसे ही जरूरत होती है सहायता मिल जाती है, और कुछ को तो बिना मांगे ही दूसरों से मदद मिलती है. वास्तु शास्त्र में इसके लिए भी दिशा बताई गई है, आज चर्चा करते है के कैसे बाहरी दुनिया से सहायता मिलती है.  vastu tips for support from society  vastu  shastra के अनुसार उत्तर-पश्चिम (northwest) दिशा सहायक दिशा होती है. अगर हम बात करते है सहायक की तो उसमे जैसे हमारे दोस्त, employee and co-employee , banks (loan), debtor, creditor  और अन्य लोग जिनसे हमे कोई न कोई जरूरत पड़ती है.  यदि हम कोई घर ले रहे है या property sell कर रहे है तो हमे एक अच्छी deal की जरूरत होती है जिसके लिए एक broker या property dealer चाहिए इसके लिए भी northwest direction देखी जाएगी.  no help from society as per vastu shastra  अगर इस दिशा में green color, blue, orange का use है तो बाहरी support कम मिलेगा, इस दिशा में plants( पौधे) रखने से भी  banking problem देखी गई है. के कोण cut होने से भी ये परेशानी आती है.  help at a time  अगर ये दिशा

जो लड़किया कम कपड़े पहनती है, उनके लिये एक पिता की ओर से समर्पित ek story

एक लड़की- को उसके पिता ने iphone गिफ्ट किया.. दूसरे दिन पिता ने लड़की से पूछा, बेटी iphone मिलने के बाद सबसे पहले तुमने क्या किया? Hindi motivational story for a girl  लड़की :- मैंने स्क्रेच गार्ड और कवर का आर्डर दिया... पिता :- तुम्हें ऐसा करने के लिये किसी ने बाध्य किया क्या? लड़की :- नहीं किसी ने नहीं। पिता :- तुम्हें ऐसा नही लगता कि तुमने iPhone निर्माता की बेइज्जती की हैं? बेटी :- नहीं बल्कि निर्माता ने स्वयं कवर व स्क्रेच गार्ड लगाने के लिये सलाह दी है... पिता :- अच्छा तब तो iphone खुद ही दिखने मे खराब दिखता होगा, तभी तुमने उसके लिये कवर मंगवाया है? लड़की :- नहीं, बल्कि वो खराब ना हो इसीलिये कवर मंगवाया है.. पिता :- कवर लगाने से उसकी सुन्दरता में कमी आई क्या? लड़की :- नहीं, इसके विपरीत कवर लगाने के बाद iPhone ज्यादा सुन्दर दिखता है.. पिता ने बेटी की ओर स्नेह से देखते कहा.... बेटी iPhone से भी ज्यादा कीमती और सुन्दर तुम्हारा शरीर है और इस घर की और हमारी इज्जत हो तुम, उसके अंगों को कपड़ों से कवर करने पर उसकी सुन्दरता और निखरेगी... बेटी के पास पिता की इस बात का कोई जवाब नहीं था l लड

प्यार-कल्पना से जुड़ा होता है हथेली में चन्द्र पर्वत (moon mount in palm)

चन्द्र पर्वत (mount of moon) हमारी हथेली में अंगूठे के दूसरी ओर कलाई के नीचे वाली तरफ  है। इसे हस्तरेखा शास्त्र  में कल्पना, कला, और उत्साह का स्थान माना जाता है। हाथ में चन्द्र पर्वत की स्थिति का क्या प्रभाव पड़ता है लाइफ पर आइये  जानते है.  moon mount in palmistry in hindi    जिन लोगों की  हथेली (palm) में चन्द्र पर्वत विकसित होता है वे मन से बहुत साफ़ और सुंदर  होते हैं इनका दिल कोमल और sensitive  हो सकता है। यदि hatheli में चन्द्र पर्वत बहुत अधिक उठा है मन में  चंचलता ज्यादा रहती है, ज्यादा उतावलेपन के कारण परेशानी आ सकती है. जब moon mount बिलकुल दबा हुआ हो ऐसी situation में वो बन्दा सिर्फ सोचता ही रहता है, पता नही क्या क्या सोच जाता है.  emotional भी बहुत ज्यादा होता है, imagination में खोये रहने से काम delay होते है. जिनकी हथेली में चन्द्र पर्वत बिलकुल चपटा सा या सपाट type का होता है  emotionless होते है और material life की तरफ भागते ही रहते है. प्यार, जज़्बात की कोई values नही होती इनके लिए. 

हथेली में शुक्र पर्वत की स्थिति (mount of venus in palm)

अंगूठे के नीचे जीवन रेखा से घिरा हुआ भाग शुक्र का स्थान होता है जिसे शुक्र पर्वत कहते हैं।   शुक्र पर्वत (mount of venus) shukra parvat  -  यह पर्वत विकसित होने पर सम्मान मिलता  है और जीवन में ख़ुशी बनी रहती है। उठा हुआ   शुक्र पर्वत होने से व्यक्ति कामी होता इनके मन में हमेशा sex  ही चलता है.  अविकसित शुक्र होने से व्यक्ति डरपोक होता  है और ये काम वासना से पीड़ित रहते हैं।   ऐसा देखा जाता है के अगर हथेली में कोई mount ज्यादा उठ जाए तो बुरा प्रभाव होता  है लेकिन शुक्र के मामले में ऐसा नही होता.  hatheli me shukra  अत्यधिक उठा हुआ  होने से व्यक्ति साहसी होता है एवं healthy  रहता है। ऐसे लोग दूसरों को अपनी तरफ attract कर लेते  है.  शुक्र पर्वत हथेली में बिलकुल सपाट होने से जातक थोड़ा एकांत पसन्द होता है.ऐसे लोगों का जीवन थोड़ा problems भरा हो सकता है. 

ads