Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2016

सूर्य चौथे घर में - sun in 4th house in lal kitab astrology in hindi

चौथे घर में ऐसा देखा जाता है के सूर्य माता या बहन के सुखों में कमी देता है. जातक  विदेश में रहना पड़ सकता है, ऐसा देखा जाता है के ऐसे लोगों के पास पैसा आ जाता है लेकिन उसका भोग इन्हे नही मिलता.  surya chothe ghar mai suraj yadi 4th bhav mai ho दसवें में गुरु भी आ जाये तो उसका प्रभाव बढ़ जाता है. मान सम्मान मिलता है, शनि सांतवे में हो तो गुप्त रोग हो सकता है. बृहस्पति पहले में हो तो अग्नि के कारण परेशानी होती है.  उपाय - remedies for sun in 4th house in hindi अंधो को भिक्षा दें.  मांसाहार नहीं करना चाहिए।  सीसे का सिक्का खाकी रंग के धागे में धारण करें. 

5 बातें जिनसे आप एक अलग और एक पॉजिटिव वयक्ति बन सकते हो

हमारी सोच दो तरह की होती है या तो पॉजिटिव या नेगेटिव। ऐसा देखा जाता है के पॉजिटिव सोचने वाले लोग तरक्की तो पाते ही है साथ ही जिंदगी में ख़ुशी भी हासिल करते है जो ज्यादा जरूरी है. पॉजिटिव लोगों से हर कोई मिलना चाहते है लेकिन नेगेटिव रहने वाले लोगों से एक बार  मिलने के बाद लोग उन्हें avoid ही करते है. तो क्यों न हम कुछ ऐसे छोटे छोटे changes अपने अंदर लाएं जिनसे पॉजिटिव attitude अपने ला सकें  how to become a highly positive person  किसी नेगेटिव सोच रखने वाले वयक्ति के लिए पॉजिटिव होना  भी आसान नही होता लेकिन एक बात ये भी पता होना चाहिए के positive रहने वाला भी positive attitude के साथ नही पैदा हुआ था. आइये आपको बताते है 5 छोटे छोटे things जईहे अपना कर आप अपने आप को भीड़ से अलग कर सकते है. reasons for smile  छोटी से छोटी अच्छी बात पर हँसने का मौका नही छोड़ना चाहिए। बड़े- बड़े की आस में छोटी खुशियाँ भी हाथ से निकल जाती है, इसका एक कारण और भी है के जो लोग छोटे छोटे things को celebrate करते है उनके चेहरे पर positivity दिखने लगती है और जो person उनको जानता भी नही वो उनसे बात करना चाहता है. keep bus

About muladhar chakra or Root chakra in hindi

हमारे शरीर में सात - 7 मूल चक्र होते है. ये सात चक्र हमारे शरीर की ऊर्जा के बिंदु होते है.ये चक्र हमारी वर्तमान और भविष्य की लाइफ से जुड़े होते है. इन सात चक्रो में से मूलाधार चक्र सबसे पहला चक्र माना गया है ये चक्र हमारी जिंदगी में स्थायित्व (stability) से संबंध रखता है. आइये जानते है क्या होता है मूलाधार चक्र और हमारी जिंदगी में क्या है इसका महत्व About muladhar chakra or Root chakra in hindi मूलाधार चक्र की विशेषतायें - नाम - मूलाधार चक्र Muladhara Chakra or root Chakra तत्व - पृथ्वी रंग - मेहरून शरीर में जगह - Coccygeal Plexus या रीड की हड्डी के जड़ में इससे संबधित - घर, हेल्थ, ख़ुशी और परिवार.  वास्तु से संबंध - दक्षिण-पश्चिम  दिशा ये चक्र हमारे शरीर का सबसे पहला चक्र होता है ये रीड की हड्डी के रुट में होता है. ये लाल रंग का होता है और पीले रंग के चकोर कमल द्वारा दर्शाया जाता है. इस चक्र की सहायता से हम अपने शरीर को जान पाते है, हम कौन है, हमें कहाँ जाना है, हमें क्या जरूरत  है और क्या संसाधन हमारे पास है इस चक्र के द्वारा ही पता चलता है. एक तरह से हमे अपनी जड़ों का एहसास ये चक्र करात

ज्योतिष के अनुसार पाएं आकर्षण - attraction meaning in astrology in hindi

आजकल सभी लोग आकर्षण की चाह में रहते है.  ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों की अपनी attraction होती है. किसी वयक्ति की कुंडली में जो ग्रह बली होता  है जिसका प्रभाव ज्यादा होता है उसी के  अट्रैक्शन उस जातक में आ जाती है. अब वो ग्रह अछा है या बुरा कुंडली पर निर्भर करता है. लेकिन कुंडली में कुछ ही ग्रह है जिनका संबंध attraction से होता है आज आपको बताते है कौन से वो ग्रह हैं  और क्या ज्योतिषीय उपाय करने चाहिए अट्रैक्शन पाने के लिए  Tips for attraction in astrology कुंडली में attraction अगर देखा जाये तो सीधा सा शुक्र ग्रह से संबंधित होता है. लेकिन ये आकर्षण ब्यूटी, प्यार  से संबंधित होता है जिसकी आज की डेट में सबसे ज्यादा डिमांड है.  लेकिन इसके अलावा भी आकर्षण होता  है अगर किसी वयक्ति का करैक्टर आकर्षक है तो इसका सीधा संबंध चन्द्रमा से होता है. ऐसे वयक्ति से मिलने  के बाद आप उसी के बारे में सोच सकते हो.  बृहस्पति ग्रह ज्ञान और अध्यात्म के आकर्षण के लिए जिम्मेदार है. वही पर बुध ग्रह वाणी के द्वारा मोह लेने वाले आकर्षण का ग्रह होता है. इसके अलावा अन्य ग्रह आपको धन, दौलत, इज़्ज़त दे सकते है लेकिन आक

सूर्य तीसरे भाव में - sun in third house

लाल किताब में सूर्य अगर तीसरे भाव में हो तो ऐसा वयक्ति सम्पति वाला व् अपनी कमाई से आगे बढ़ने वाला होता है. ऐसे वयक्ति की माँ की आयु लम्बी होती  है यदि चन्द्र कुंडली में ज्यादा पीड़ित न हो.  teesre bhaav mai surya teesre bhav me suraj hone se अगर छोटा भाई है तो ये और शुभ हो जाता है. ऐसा वयक्ति  गरीब नही होता चाहे जैसे घर में पैदा हुआ हो. लेकिन यदि जातक गलत कामों में लिप्त होता है तो गरीबी आनी  पक्की है.  teesre bhav ke surya ka upay उपाय - अपनी माँ की सेवा करे. अपना चाल चलन ठीक रखे. 

लाल किताब के अनुसार सूर्य, बृहस्पति चन्द्र की युति

लाल किताब के अनुसार सूर्य, बृहस्पति चन्द्र की युति conjunction of sun,moon and Jupiter   लाल किताब के अनुसार बृहस्पति + सूर्य + चन्द्र की आपस में युति हो तो बहुत अच्छा फल मिलता है, इन तीनो की युति वाला जातक भाग्यवान, कलम से कमाने वाला व् अपने साथियों की सहायता करने वाला होता है. इसमें जिस ग्रह का मंदा असर आ रहा हो उसी का उपाय करना चाहिए।

लाल किताब के अनुसार ग्यारहवां घर क्या क्या बताता है

लाल किताब ज्योतिष के अनुसार ग्यारहवां घर लाभ का घर माना जाता है. दूसरों से लाभ लेने के लिए हम किस हद एक लालची बन सकते है ये घर  बताता है. हमारा घर बाहर से देखने में अच्छा लगता है या बुरा ये ग्यारहवां घर से ही पता  चलता है. जानते है और क्या क्या बताता है 11 number घर  eleventh house as per lal kitab  इस घर से ये भी पता चलता है के हम कितने लापरवाह है, इसमें कोई अशुभ ग्रह बैठा हो तो हम आलस के कारण या लापरवाही के कारण अनेक अच्छे अवसर खो देते है. हम कितने शुभ है या अशुभ है इसी घर से पता चलता है.  ग्यारह नंबर खाना हमारी किस्मत की ऊंचाई या हम किस बुलंदी तक जा सकते है बताता है. दिशाओं की दृष्टि से ये पश्चिम दिशा का कारक है. हम कितना धन अपने प्रयतन करके कमाएंगे ये घर बताता है. हमारे पैदा होने के समय हमारे घरवालो की क्या  हालत थी ये घर से पता चलता है.  आस्तिक है या नास्तिक ये घर बताता है. हम जो अपना मकान बनाएंगे या खरीदेंगे इस घर से पता चलता है. माथे का कारक यही घर है.  हमने नौकरी की तो हमारा मालिक कैसा होगा उससे संबध कैसे होंगे ये घर बता देता है. इस घर का कारक शनि है.  लाल किताब में केतु क्या क

अनचाहे व्यक्ति से उपहार ना लें - negativity se bachne ke upay

वास्तु शास्त्र एक तरह से कहा जाए तो सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा पर ही चलता है. घर तो हमारा वास्तु के अनुरूप हो सकता है लेकिन डेली लाइफ में कुछ नेगेटिव चीज़े हम अपने आप ही घर में ले आते हैं जिसका सबसे बड़ा example है किसी ऐसे वयक्ति से उपहार लेना जो आपको पसंद नही करता, आइये जानते ऐसे ही कुछ छोटी छोटी बातें जिनसे बचना चाहिए, नेगेटिविटी न आ आये  THINGS TO AVOID IN VASTU- FENGSHUI  dont buy old things as per fengshui -  ऐसा देखा जाता है के कभी कभी पुरानी चीज़े घर में ले आने से उस जगह की  नकारात्मकता भी उसके साथ आ जाती है और उसी दिन से कोई न कोई परेशानी आती रहती है. कुछ लोग office के लिए पुराना फर्नीचर ले लेते है जो की गलत प्रभाव दे सकता है.       display nice paintings -  ऐसी किसी तस्वीर या चित्र से बचना चाहिए जो रोग, शत्रु, दुःख दिखाती हो, ये उपाय पड़ने में जितने आसान लगते है लेकिन बहुत ज्यादा मायने रखते है.  do not take gifts from a negative person -  ऐसे किसी भी वयक्ति से गिफ्ट लेना नही चाहिए जिससे आपकी नही बनती या आपका शत्रु हो. क्यूंकि उसका गिफ्ट लेने से उसकी ऊर्जा आपके ऊपर heavy हो जा

राशि अनुसार बोलने की क्षमता बढ़ाने के उपाय - speech disorder in astrology in hindi

कुछ लोगों को स्पीच यानि के बोलने में तकलीफ रहती है, जब भी तेज़ी से बात करनी हो या कुछ लोगों के बीच में बात करनी हो तो उन्हें परेशानी महसूस होती है. आज आपको बताते है राशि अनुसार ऐसा क्या करना चाहिए जिससे आपकी बोलने की क्षमता अच्छी हो जाये। astrology remedies for speech disorder by rashi  मेष राशि - Aries sign - मेष राशि के लोगों को बोलने में परेशानी कम ही होती है लेकिन ये थोड़ा तेज़ बोलते है. अच्छे प्रभाव के लिए इन्हे अपने भोजन में दही को जगह देनी चाहिए.  वृषभ राशि - vrishabh rashi - ऐसा देखा जाता है के इनकी स्पीच अच्छी होती है लेकिन इनके गले में परेशानी रहती है इसके लिए इन्हे तुलसी की पत्ती का सेवन करना चाहिए.  मिथुन राशि - mithun rashi - इन लोगों को बोलने में परेशानी आ सकती है साथ ही बोलते समय कॉन्फिडेंस खत्म हो सकता है ऐसे में भगवन शिव की उपासना करनी चाहिए. यदि हिन्दू धर्म नही मानते तो चांदी धारण करनी चाहिए.  कर्क राशि - इनकी स्पीच अच्छी तो होती है लेकिन ये लोग कभी कभी कुछ ज्यादा ही बोल जाते है इन्हे सूरज को पानी देना चाहिए। सिंह राशि- इन्हे बोली में दिक्कत आती है, ऐसे में इन्हे अपने खा

ads