चौथे घर में ऐसा देखा जाता है के सूर्य माता या बहन के सुखों में कमी देता है. जातक विदेश में रहना पड़ सकता है, ऐसा देखा जाता है के ऐसे लोगों के पास पैसा आ जाता है लेकिन उसका भोग इन्हे नही मिलता. surya chothe ghar mai suraj yadi 4th bhav mai ho दसवें में गुरु भी आ जाये तो उसका प्रभाव बढ़ जाता है. मान सम्मान मिलता है, शनि सांतवे में हो तो गुप्त रोग हो सकता है. बृहस्पति पहले में हो तो अग्नि के कारण परेशानी होती है. उपाय - remedies for sun in 4th house in hindi अंधो को भिक्षा दें. मांसाहार नहीं करना चाहिए। सीसे का सिक्का खाकी रंग के धागे में धारण करें.
ocean of vastu shastra and astrology