Skip to main content

Posts

Showing posts with the label career

भाग्यांक 3 वाले किस करियर में बनाये अपनी लाइफ - which career suitable for life path number 3

अगर आपका जन्म दिन का योग (dd+mm+yyyy) 3 है तो आपका भाग्यांक 3 होगा. भाग्यांक 3 लोग क्रिएटिव होते है. भाग्यांक 3 वाले लोगों में बचपन से ही  आर्टिस्टिक और कला की योग्यता होती है. आइये जानते है भाग्यांक 3 वाले लोगों को किस तरह के करियर या प्रोफेशन सूट करते है. career for life path number 3 in hindi हालाँकि ये लोग कला के अधिकारी होते है लेकिन साथ ही  किसी खेल में भी ये जा सकते है साथ ही दवा से संबंधित काम इन्हे फायदा देता है. ये लोग किसी भी काम में सेल्स डिपार्टमेंट को आराम से संभाल सकते है. इनके लिए ऐसा काम बहुत बढ़िया रहता है जिसमे दूसरों को खुश करना हो. अपने धार्मिक आचरण/आध्यात्मिक behave के कारण ये लोगों से आराम से घुल मिल जाते है साथ विदेश यात्रा भी कर सकते है. ऐसे लोग अध्यात्म के बारे में सोचते रहते है और ये उसी में कोई करियर बनाने की तरफ जा भी सकते है जो इन्हे आमदनी के साथ अच्छा भी लगता है. लोगों से अच्छे से घुलने मिलने के कारण advertising या journalism में काफी सक्सेसफुल होते है. ऐसे लोग कला या film making की और अचानक जा सकते है. भाग्यांक 3 पब्लिक सर्विस, मार्केटिंग की तरफ इनका ध्

ads