Skip to main content

Posts

Showing posts with the label upay

क्या सच में बरकत देता है हिजड़े का दिया हुआ सिक्का

काफी लोगो में  किन्नर - हिजड़े को लेकर अलग अलग मान्यताएँ है, कुछ जगह धारणा है के इनसे पैसे या सिक्का लेकर रखना धन के लिए शुभ होता है कुछ जगह इनसे लड़ना अच्छा नहीं मानते। क्या ये सब धारणाएं है या इनमे कुछ सच्चाई भी होती है. समाज की क्या सोच है और ज्योतिष इस बारे में क्या सोचता है आइये जानते है.  Transgender and astrology - ज्योतिष की नज़र में किन्नर  किन्नर का समाज में होना कोई नई बात नहीं है किन्नर होना एक सामान्य प्रक्रिया है. हिज़ड़ा समाज सतयुग से चलता आ रहा है. भीष्म पितामाह की मृत्यु का कारण एक हिज़ड़ा  ही था जिसका नाम शिखंडी था लेकिन उस समय वो हिज़ड़ा एक राजा था  और युद्ध में शामिल भी हुआ था.  समय समय पर हिजड़ो के स्तर में परिवर्तन में आता है, देशकाल पात्र के अनुसार इनमे फर्क होता है. ज्योतिष के अनुसार किन्नर बुध ग्रह को इनसे जोड़ कर देखा जाता है. बुध ग्रह को नपुंसक ग्रह माना गया है और किन्नर भी नपुंसक होते है इस वजह से बुध से इनका संबंध है.  ज्योतिष में बुध ग्रह को अच्छा रखने के लिए किन्नरों की सेवा करना, इन्हे दान करना, हरे रंग के कपडे देना अच्छा होता है. लेकिन ये सब कुछ हिज़डो की रक्षा या

धन -समृद्धि के लिए उपयोग की जाने वाली चमत्कारिक जड़ी -बूटियाँ

जड़ी बूटियों का प्रयोग हमारे देश में प्राचीन काल से हो रहा है. स्वास्थ्य संबंधी कामो में जहां इसका उपयोग होता है वही इसका उपयोग तंत्र और ज्योतिष में भी बताया गया है. उन्ही में से 3 चमत्कारिक जड़ी बूटियों का उपयोग आपको बताते है जो धन - समृद्धि के लिए उपयोग की जाती है. धन -समृद्धि के लिए उपयोग की जाने वाली 3 चमत्कारिक जड़ी -बूटियाँ  piase ke liye jadi-booti ke upyog काफी लोग शायद ये नहीं जानते के उनके किचन में भी कुछ ऐसी चीज़े है जिनसे धन को आकर्षित किया जा सकता है. ऐसी herbs है जो money attraction का काम करती है आइये जानते है.  safed aparajita ka upyog श्वेत अपराजिता (shwet aprajita)  - ये पौधा गरीबी को खत्म करने वाला माना गया है. इसके अलावा सफ़ेद आक, शल का पौधा भी धन को अपनी तरफ खींचने वाला माना गया है. श्वेत अपराजिता का पौधा दरिद्रनाशक माना जाता है। इन्हे अपने घर के बाहर लगाना चाहिए. safed palash ka upyog सफेद पलाश का पौधा (safed palash का plant)  : सफ़ेद पलाश एक मुश्किल से मिलने वाला पौधा है. इसके फूलों को अपने घर के मंदिर में रखना अच्छा माना जाता है. इसे बहुत ही चमत्कारिक पौधा माना गया है

आइए जानते हैं शनि के अशुभ प्रभाव को कम कैसे करें

कभी कभी ज्योतिषी आपको बता देता है के आपकी पत्रिका में शनि नीच प्रभाव दे रहा है तो ऐसे में आपको इसके उपाय करना जरूरी हो जाता है आइए जानते हैं शनि के अशुभ प्रभाव को कम कैसे करें… how to reduce shani effects शनि के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए तिल का तेल एक कटोरी में लेकर उसमें अपना मुंह देखकर शनि मंदिर में रख आएं (जिस कटोरी में तेल हो उसे भी घर ना लाएं)।  सवापाव साबुत काले उड़द लेकर काले कपड़े में बांध कर शुक्रवार को अपने पास रखकर सोएं। ध्यान रहे अपने पास किसी को भी ना सुलाएं। फिर उसको शनिवार को शनि मंदिर में रख आएं। काला सुरमा एक शीशी में लेकर अपने ऊपर से शनिवार को नौ बार सिर से पैर तक किसी से उतरवा कर सुनसान जमीन में गाड़ देवें।  ना तो नीलम पहने, ना ही लोहे का बना छल्ला पहने। इसके पहनने से शनि का कुप्रभाव और बढ़ जाता है। इनका प्रयोग शनि को मजबूत करने के लिए होता है  शनि मंत्र- ‘ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः’ का जप भी किया जाए तो काफी हद तक शनि के कुप्रभाव से बचा जा सकता है। ये उपाय किसी Astrologer की सलाह से ही करने चाहिए अगर कुंडली में शनि उच्च है तो शनि के दान नही होते।

ads