ऐसा माना जाता है के कृष्ण जी ने कुल 8 शादियां की थी जिनमे – रुक्मिणी, जाम्बवती, सत्यभामा को सब जानते है लेकिन बाकियों को ही जानते है ? 1. रुक्मिणी- rukmini ऐसा माना जाता है के लक्ष्मी जी का रूप रक्मिणी जो की विदर्भ राज्य की थी. विदर्भ राज्य का भीष्म नामक एक वीर राजा था। जो मन ही मन श्री कृष्ण को चाहती थी लेकिन उनके भाई रुक्मी ने उनका रिश्ता कहीं ओर तय किया था. लेकिन भगवान गोविन्द ने रुक्मिणी को अपने साथ भगा कर के शादी थी. जिनसे विवाह होना था उसका नाम था शिशुपाल जिसे कृष्ण जी ने ही मारा था. 2. जाम्बवती- सत्राजित नाम के एक यदुवंशी ने सूर्य देव की तपस्या कर के एक मणि हासिल की थी. सत्राजित और कृष्ण के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव था. सत्राजित का भाई मणि सहित जंगल शिकार के लिए गया जहां उसका वध हो गया और मणि किसी तरह जामवंत जी के पास आ गयी. लेकिन सत्राजित के भाई के वध का दोष कृष्णजी पर आ गया. उस दोष से निजात पाने के लिए कृष्ण जी एक गुफा में गए जहां जांबवंत जी रहते थे और उनकी एक पुत्री भी थी जिसका नाम जाम्बवंती था. मणि को लेकर कृष्ण और जाम्बवंत में भीषण युद्ध हुआ और युद्ध के दौरान ही ज
ocean of vastu shastra and astrology