Skip to main content

Posts

Showing posts with the label hinduism

भगवान कृष्ण ने 8 विवाह किये थे जानते है क्या है कहानी - shree krishanji marriages

 ऐसा माना जाता है के कृष्ण जी ने कुल 8 शादियां की थी जिनमे – रुक्मिणी, जाम्बवती, सत्यभामा को सब जानते है लेकिन बाकियों को ही जानते है ? 1. रुक्मिणी- rukmini ऐसा माना जाता है के लक्ष्मी जी का रूप रक्मिणी  जो की विदर्भ राज्य की थी. विदर्भ राज्य का भीष्म नामक एक वीर राजा था।  जो मन ही मन श्री कृष्ण को चाहती थी लेकिन उनके भाई रुक्मी ने उनका रिश्ता कहीं ओर तय किया था. लेकिन भगवान गोविन्द ने रुक्मिणी को अपने साथ भगा कर के शादी थी. जिनसे विवाह होना था उसका नाम था शिशुपाल जिसे कृष्ण जी ने ही मारा था.  2. जाम्बवती-  सत्राजित नाम के एक यदुवंशी ने सूर्य देव की तपस्या कर के एक मणि हासिल की थी. सत्राजित और कृष्ण के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव था.  सत्राजित का भाई मणि सहित जंगल शिकार के  लिए गया जहां उसका वध हो गया और मणि किसी तरह जामवंत जी के पास आ गयी. लेकिन सत्राजित के भाई के वध का दोष कृष्णजी पर आ गया. उस दोष से निजात पाने के लिए कृष्ण जी एक गुफा में गए जहां जांबवंत जी रहते थे और उनकी एक पुत्री भी थी जिसका नाम जाम्बवंती था. मणि को लेकर कृष्ण और जाम्बवंत में भीषण युद्ध हुआ और युद्ध के दौरान ही ज

Gajalaxmi meaning - गजलक्ष्मी

Gajalaxmi or gajkaxmi, हिंदी में गजलक्ष्मी माता लक्ष्मी जी  का एक रूप है जिसमे वो हाथी पर बैठी हुई दिखाई देती है. ये रूप माता लक्ष्मी जी के अष्टलष्मी यानी आठ प्रकार में से एक है. ये धन और बड़े औहदे से जुड़ा लक्ष्मी जी का एक रूप है. कुछ जगह गजलक्ष्मी का जो गज यानी हाथी है उसे ऐरावत हाथी माना गया है जो इन्द्र देवता का हाथी है.  Gajalakshmi means gaja means elephant and lakshmi means goddess of money, wife of God shree vishnu ji. sitting posture of lakshmi on elephant called Gajalakshmi. it is an roop or aspect of ashtlakshmi of mata lakshmi. it worships by hindus vaishnavs for money and authority also use in some tantric practices. elephant in this roop is considered airawat elephant of Indra. Idols of gajlakshmi काफी लोग मूर्ति को लेकर कंफ्यूज रहते है, जिस तस्वीर में हाथी हो वो गजलक्ष्मी नहीं होती जिसमे हाथी के ऊपर लक्ष्मी जी हो वो gajlakshmi की statue या पिक्चर होती है. 

ads