नाम कौन नहीं कमाना चाहता। आजकल सभी लोग फेमस होना चाहते है. वास्तु शास्त्र में भी नाम कमाने व् पॉपुलर होने के लिए दिशाएं बताई गयी है, जिन्हे पॉजिटिव एनर्जी देकर हम प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकते है. आइये जानते है popular होने के vastu tips
vastu - fengshui direction for fame in hindi
कुछ लोग बड़ी मेहनत के बाद भी नाम नहीं कमा पाते और कुछ लोग फ्री में नाम और शोहरत पा जाते है. इन सभी का संबंध दिशाओं से होता है. कुछ लोग बहुत बार पूछते है how to get name & fame, how to get popular
वास्तु शास्त्र हो व् फेंगशुई दक्षिण दिशा fame से संबंधित होती है. इस डायरेक्शन को improve करके ही आप नाम कमा सकते हो.
अब हम आपको कुछ उपाय - suggestion बताते है जिनसे आप इस दिशा को ऊर्जा प्रदान कर सकते है.
tips for energized south direction
जैसा की आपको बताया के south disha फेम के लिए होती है तो आप इस दीवार पर लाल रंग की पेंटिंग्स लगा सकते है या लाल रंग के फूल भी कह सकते है. ऐसा आप अपने living room में भी कर सकते है लेकिन अपने बेडरूम में नहीं.
यहाँ पर आप लाल रंग का छोटा सा बल्ब भी लगा सकते है. फेंगशुई में दिशा का संबंध अंको से भी होता है. यदि हम dakshin disha के बात करें तो number relates to south direction is 3 और 9. इस लिए यदि कोई चीज़ यहाँ पर इस तरह से रखें की वो 3 या 9 अंक दर्शाती हो तो ये पॉजिटिव energy देता है. उदाहरण के लिए जैसे तीन लाल रंग की मोमबत्तियां रख सकते है.
इसके अलावा फेंगशुई के cycle of production सिद्धांत के अनुसार एक तत्व दूसरे तत्व को increase भी करता है. जैसे लकड़ी तत्व (wood element) fire तत्व को बढ़ावा देता है. तो हम यहाँ लाल रंग के अलावा ब्राउन कलर या हरा रंग भी यूज़ कर सकते है इनका संबंध वुड एलिमेंट से माना जाता है जो अग्नि तत्व को बढ़ाता है.
Comments
Post a Comment