Skip to main content

Posts

Showing posts with the label family vastu

अगर घर में रहती है बीमारी तो देखें ये वास्तु जोन - vastu zone for health

health is wealth, ये बात सबसे जरूरी होती है. यही कारण है के आज भी वैदिक शास्त्रों में सबसे  ज्यादा ध्यान हेल्थ पर ही दिया गया है. वास्तु शास्त्र में भी health के लिए जोन बताया गया है जहाँ पर immunity power सबसे ज्यादा होती है. आज चर्चा करते है vastu health zone की.  vastu tips for health and immunity in hindi  कोण के हिसाब से नार्थ-northeast यानि उत्तर-उत्तरपूर्व का जोन हेल्थ से संबंधित माना जाता है. immunity power इसी जोन से देखि जाती है. अगर घर में कोई न कोई सदस्य बीमार रहते है तो यही जोन खराब होने का अंदेशा रहता है.  इस जगह पर toilet या kitchen होना बहुत ज्यादा नुकसान देने वाला माना गया है. ऐसे घरों में बीमारी चलती रहती है.  इस जगह पर दवाई रखना बेहद फायदेमंद होता है. अगर आपके घर में कोई व्यत्कि बीमार रहता है तो north of northeast में medicine रखने से दवा का असर जल्दी होता है.  बीमार व्यक्ति को इस जगह सुलाने से जल्द राहत मिलती है. लेकिन वही एक energy zone होने के कारण इस जगह लगातार नहीं रहना चाहिए.  1 2 3

गायत्री मंत्र से होते है स्वास्थ्य के साथ ज्योतिषीय लाभ - benefits of reciting Gayatri mantra in hindi

हिन्दू मान्यताओं में सभी मंत्रो में  गायत्री मंत्र सबसे पहले  आता है. इस मंत्र के जपने से अनेक तरह के लाभ मिलते है. ये लाभ ज्योतिष, वास्तु के साथ साथ आपके स्वास्थ्य से भी जुड़े होते है. आइये जानते है गायत्री मंत्र के जपने से होने वाले लाभ  Benefits of reciting Gayatri mantra in astrology, vastu shastra & health in  hindi  गायत्री मंत्र का सबसे पहला word है ओम, इसके जपने से  पहला असर दिमाग पर दबाव है जिससे हार्मोन बैलेंस होने से दिमाग शांत हो जाता है. gayatri mantra ke fayde in hindi इस मंत्र के बोलने  से शरीर में हाइपोथैलमस ग्लैंड से हारमोन का स्त्राव होता है. साइंस कहता है के ये हार्मोन इंसान में गंभीर बीमारियों से लड़ने की क्षमता को मजबूत करते हैं.  gayatri mantra ko padne se dimag bahut shant hota hai jisse एकाग्रचित होने में आसानी रहती है. वयक्ति अपनी परेशानियों के बारे आराम से सोचता है साथ ही students अपनी पढ़ाई पर focus कर सकते है. जब हम गायत्री मंत्र का उच्चरण करते है तो हमारी साँस लम्बी हो जाती है. सांस लम्बी होने से शरीर की काफी सारी  परेशानियां अपने आप समाप्त हो जाती है. रक

फेंगशुई से लाएं करियर में तेज़ी - fengshui tips for career growth

फेंगशुई के अनुसार जल तत्व (water element) - उत्तर दिशा में होता है. ये आपके कैरियर लक को बढ़ता है. हमारी डेली व् monthly आमदनी से इसका सबसे ज्यादा संबंध होता है.इस हिस्से में खराबी हमारी आमदनी में रुकवाट डालती है.  आइये जानते है फेंगशुई के द्वारा जल तत्व के जोन को कैसे  ठीक करे और अपने  करियर और आमदनी को ठीक करे.  उत्तर दिशा में जल ऊर्जा या जल तत्व आपके वयवसाय या नौकरी से सम्बंधित होता है. इसका अच्छा होना आपको ये विश्वास देता है के आप कुछ न कुछ कमाते रहेंगे और कुछ हद तक खुश रहेंगे। फेंगशुई के हिसाब से जल तत्व - Feng shui element of water is : पृथ्वी तत्व के द्वारा नष्ट होता है - Destroyed by: EARTH,   लकड़ी तत्व के द्वारा कमज़ोर होता है -Weakened by :WOOD, धातु तत्व के द्वारा बढ़ जाता है - Enhanced by METAL ( लेकिन हर धातु नही ) यदि आपके घर में उत्त्तर या उत्तर-पूर्व में कोई टॉयलेट या किचन है तो ये आपके उन्नति में बाधा डालेगा। यदि किचन हो तो घर में कलह व् बीमारी की सम्भावना रहती है. इसके लिए आपको खराब जल तत्व की एनर्जी को समाप्त करना पड़ेगा। अब आप सोचिये खराब  जल को कौन खींच सकता है ? "

वास्तु शास्त्र में कौन से तस्वीर कहाँ लगाएं

वास्तु शास्त्र में तस्वीर लगाने के कुछ नियम बताये गए है. वास्तु rules हमें बताते है के घर में किस हिस्से में wall paintings व् family photos लगनी चाहिए. जैसे की हम में से काई लोगों को अपने पूर्वजों की pictures घर के मंदिर में लगाने की आदत होती है जो की वास्तु के हिसाब से गलत है. कोई भी तस्वीर हमारे दिमाग पर असर डालती है इसलिए इन्हे दिशा के मुताबिक की लगाना बेहतर रहता है. आइये जानते है कौन से तस्वीर कहाँ लगनी चाहिए.  जो फोटोज युद्ध, अकेलापन, राक्षस दर्शाती हो ऐसी तस्वीर को नही लगाना चाहिए.   कोई भी इमेज जिसे देख कर गुस्सा आता हो दिमाग में कुछ तनाव आता हो उसे दीवार पर नही लगाना चाहिए.  abstract pics घर के दीवारों पर नही लगानी चाहिए ये भ्रम की स्थिति बढ़ाता है.  अपने पूर्वजों की तस्वीरें उत्तर-पूर्व में नही लगानी चाहिए. इन्हे दक्षिण दिशा में लगाना बेहतर रहता है.  पानी (water) से संबंधित इमेज उत्तर में जबकि आग (fire) की दक्षिण में लगाना अच्छा रहता है.  family photographs दक्षिण-पश्चिम में लगाना अच्छा रहता है क्यूंकि ये एरिया relationship से संबंध रखता है, यहाँ फैमिली pics लगाने से संबंध मजब

लव लाइफ को ठीक करने के लिए रोमांस जोन को ठीक करें ये वास्तु उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार रोमांटिक एरिया जोन हमारी लव लाइफ व् रिलेशनशिप के लिए जिम्मेदार होता है. हालाँकि ये relationships पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों होती है. इसी जोन में कोई दोष होना हमारी रिलेशनशिप को बर्बाद तक कर देता है. आइये जानते है कौन सा होता है वास्तु में relationship area और कैसे करे इसे ठीक  अगर हमारी जिंदगी में relations ठीक चलते रहे तो किसी भी मुसीबत का सामना किया जा सकता है लेकिन अगर हमारी पर्सनल जिंदगी ही खराब ह जाये तो मुसीबतें बाद जाती है.  वास्तु शास्त्र व् फेंगशुई के अनुसार दक्षिण-पश्चिम कोण यानि के नैऋत्य कोण रोमांस व् relationship का कोना माना जाता है. इस कोने में कोई दोष हमारी पर्सनल लाइफ पर असर डालता है.  आइये जानते है कौन से वो दोष - vastu defects for relationships दक्षिण-पश्चिम टॉयलेट  दक्षिण-पश्चिम किचन  दक्षिण-पश्चिम कोण में गड्ढा  ये दोष आपकी पर्सनल life में रोमांस की कमी करते है साथ ही ये दोष तलाक तक की स्थिति ला देते है. इसके अलावा अगर आपके रूम के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में भी यही दोष है तो भी आपको relationship related प्रॉब्लम आयगी। अब बात करते है उपायों की य

वास्तु द्वारा ठीक करें गलत टॉयलेट के दोष

कभी कभी पुश्तैनी मकानों में रहने वाले लोग या अपार्टमेंट (apartments) में रहने वाले लोग पाते है उनके घर में टॉयलेट (toilet) सही जगह नही है. लेकिन उसे शिफ्ट करने नामुमकिन है. इसके कुछ भी कारण ह सकते है. लेकिन उसे बिना शिफ्ट किये उसकी negativity कैसे  खत्म की जाए आइये बताते है.  उत्तर- पूर्वी टॉयलेट (north-east toilet)- ये शायद वास्तु के एक सबसे बड़े दोष में से एक होगा। अब यदि आप इसे सहित करने की स्थिति में नही है. तो आप इसके अंदर एक छोटा सा पौधा रख सकते है. इसके बाद बाहर की दिवार पर पूर्व या उत्तर की तरफ एक 4 ft by 2 ft का शीशा लगाएं। मुरझाने के बाद पौधे को बदलते रहें।  उत्तर दिशा के तरफ टॉयलेट के लिए जल तत्व को ठीक करे  दक्षिण-पश्चिम टॉयलेट (south-west toilet) - ये भी गंभीर परिणाम देता है. स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याऐ आ सकती है. इसके लिए या तो उत्तर-पूर्व में एक गहरी टैंक का निर्माण कराये। जो टॉयलेट बना पड़ा है उसका फर्श ऊँचा करें। पिरामिड यन्त्र रखे टॉयलेट के दक्षिण-पश्चिम कोने पर. टॉयलेट के अंदर एक विंड चाइम लगा सकते है. क्यूंकि मेटल तत्व (metal element) नकरात्मक पृथ्वी तत्व का प्रभाव काम

बच्चों के कमरे का वास्तु - vastu tips for children bedroom

घर बनवाते वक़्त या खरीदते समय आजकल बच्चों के बैडरूम को भी ध्यान में रखा जाता है. वास्तु शास्त्र में भी छोटे बच्चो व् teenager children's के रूम के बारे में बताया गया है. इसके अलावा fengshui में भी इसे महत्व दिया गया है. यदि बच्चों का कमरा सही दिशा में है तो बच्चे भी सही दिशा में बढ़ते है और पढ़ाई - लिखाई व् अन्य competition में कोई मुश्किल नही आती. आइये जानते है बच्चो का bedroom कहाँ और  कैसा होना चाहिए   things to see while making children bedroom बच्चे के कमरे में उसका पलंग, उसकी study table, उस कमरे का रंग, उसके कमरे में दीवारो पर चित्र, घडी, कमरे में रौशनी की व्यवस्था, खिड़कियां, दरवाजे आदि की दिशा बिलकुल सही होनी चाहिए । यहाँ पर हम आपको बच्चो के कमरे के वास्तु टिप्स बता रहे जिन्हे अपनाकर आप अपने बच्चो के भविष्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते है । Vastu tips for kids bedroom colors for children bedroom बच्चो के कमरे की दीवारों के लिए हल्के रंग का प्रयोग करें । उनके बैडरूम के लिए light green color best माना जाता है। क्योंकि हरा रंग कल्पनाशीलता, ताजगी और एकाग्रता को बढ़ाने मे

ads