आज चर्चा करते है दक्षिणपश्चिम दिशा से जुड़े कुछ प्रैक्टिकल तथ्यों की. इस दिशा में क्या क्या दोष हो सकते है आइये जानते है.
southwest घर का महत्वपूर्ण कोण माना जाता है. पृथ्वी तत्व प्रधान होने के कारण stability से जुड़ा ये कोण होता है. इसके अलावा दक्षता , कार्य कुशलता भी इसी जोन से देखी जाती है.
अगर वास्तु दोष की बात करु तो मैंने अपनी वास्तु विजिट्स में कुछ जगह इस जोन में किचन भी पाया है, टॉयलेट भी पाया है, store भी....
किचन को stone-marble यूज़ करके, टॉयलेट को मेटल wire या strip से हटा के, store को साफ़ सफाई - रंगो के द्वारा ठीक किया है. लेकिन एक दोष हमेशा मुझे पाता है फर्श का ढलान, दक्षिणपश्चिम का जो एरिया है वो थोड़ा सा नीचे होना अन्य फर्श के मुकाबले... ये दोष निश्चित ही परेशानी देता है. रिश्तों को लेकर परेशानी तो होती ही है लेकिन बिज़नेस परेशानी भी मैंने देखी है.
कुछ जगह मैंने यही पाया के किसी घर में toilet southwest है लेकिन रिलेशनशिप में थोड़ी अनबन है, किसी घर में इसी दोष की वजह से शादी ही नहीं हो सकी, और कुछ घरों में इसी जोन में टॉयलेट है लेकिन relationship प्रॉब्लम नहीं है minor problems तो सबके घर में होती है. इन सब मे सबसे अलग बात यही थी के पृथ्वी तत्व बढ़ा हुआ था या बहुत कम था मलतब या जोन ऊँचा था या नीचा था.
practically ये बहुत पवित्र जोन है और सभी शास्त्र ढलान के बारे में जरूर बताते है, यदि आपके घरों में ये जोन नीचे है अन्य दिशा के मुकाबले ढला हुआ है, तो सबसे पहले इसको ठीक करना ही मुनासिब है इसके बाद इसमें किचन, टॉयलेट जैसा दोष दूर करे यदि है तो.
Comments
Post a Comment