Skip to main content

वास्तु में सेक्स के लिए कौन सी दिशा - vastu-fengshui directions for sex

 वास्तु में सेक्स के लिए कौन सी दिशा - vastu-fengshui directions for sex



वास्तु शास्त्र में हर दिशा किसी न किसी काम से जुडी होती है. आज आपको बताते है के सेक्स और अट्रैक्शन से मुद्दों के लिए कौन सी दिशाएं महत्वपूर्ण होती है. In Vastu Shastra, every direction is related to some work. Today we will tell you which directions are important for issues related to sex and attraction.


vastu-fengshui  direction for sex and attraction 

scroll down for English article 

वास्तु शास्त्र में जीवन के हर मुद्दों को प्रकशित किया गया है चाहे वो धन से जुड़े हो या बीमारी से या रिश्तों से या भोग और सम्भोग। 

इस पोस्ट में सेक्स से संबंधित बातो पर प्रकाश डाला जा रहा है. देखिये सेक्स प्राचीन समय से एक बहुत बड़ा जीवन का हिस्सा रहा है. आज के समय में सोशल मीडिया और जागरूकता के कारण ये और बड़ा होता जा रहा है यहाँ तक की तलाक के काफी मामले भी इसी कारण जन्म ले रहे है. इसमें व्यक्ति का कही ओर सेक्सुअली जुड़ा होना, या अपने पार्टनर के साथ सेक्स में रूचि ना रखना या सेक्स से संबंधित कोई रोग जैसे कारण बनते है.  

सबसे पहले बात करते है के वैदिक वास्तु सूत्र के अनुसार नार्थवेस्ट -नार्थ (northwest-north) दिशा यानी उत्तर और उत्तरपश्चिम के बीच की दिशा सेक्स से जुडी हुई मानी गयी है. इसी लिए इस कोण का कमरा नवविवाहित कपल्स को देना अच्छा रहता है. ऐसा माना जाता है के इस दिशा के वास्तु सम्मत होने पर व्यक्ति में एक आकर्षण बना रहता है सेक्स के प्रति। 

अब यदि व्यक्ति का पार्टनर से सेक्सुअली मन हट रहा है तो NNW दिशा को ठीक करें। यदि लाइफ में सेक्स की कमी है तो वायव्य कोण की उत्तर की तरफ खरगोश का जोड़ा रखना चाहिए. (place rabbit in northwest vastu sex zone). 

बात आती है के व्यक्ति का बाहर मन ज्यादा लगने लगा है तो दक्षिणपश्चिम दिशा इसके लिए जिम्मेदार होती है. यहाँ दोष होने से आपसी रिश्ते कमजोर होने लगते है. 

इसके बाद बात आती है के सेक्सुअली कमजोर होना या कोई गुप्त रोग से पीड़ित होना। इसमें सबसे बड़ा कारण पेट होता है. और वास्तु दिशा 
पूर्व-दक्षिणपूर्व यानी पूर्व और दक्षिणपूर्व के बीच का एरिया इसके लिए जिम्मेदार होता है और यहाँ कोई भी दोष सेक्स बीमारी से जुड़ा कारण बन जाता है. हालाँकि कुछ लोग इसके पीछे पागल भी होते है जो एक तरह से आप हवसी बोल सकते हो उनके भी पेट पर काम करना चाहिए यानी पाचन तंत्र पर. 


Every issue of life has been covered in Vaastu Shastra whether it is related to money or illness or relationships or enjoyment and sex.

In this post, issues related to sex are being highlighted. See, sex has been a big part of life since ancient times. In today's time, due to social media and awareness, it is becoming bigger and even many cases of divorce are being born due to this reason. Reasons for this include the person being sexually involved with someone else, or not being interested in sex with his partner, or any sex-related disease.

First of all, let us talk that according to Vedic Vaastu Sutra, Northwest-North direction i.e. the direction between North and North-West is considered to be related to sex. That is why it is good to give a room in this corner to newly married couples. It is believed that when this direction is Vaastu compatible, the person remains attracted towards sex.

Now if the person is feeling sexually withdrawn from the partner then correct the NNW direction. If there is lack of sex in life, then a pair of rabbits should be kept towards the north of the northwest corner. (place rabbit in northwest vastu sex zone).

When it comes to a person becoming more interested in the outdoors, then the south-west direction is responsible for this. Due to faults here, mutual relationships start weakening.


East-Southeast i.e. the area between East and South-East is responsible for this and any defect here becomes the cause related to sexual disease. Although some people are crazy about it and in a way you can call them lustful, work should be done on their stomach too i.e. on the digestive system.

Comments

ads

Popular posts from this blog

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

श्वेतार्क की जड़ - ज्योतिष तंत्र आयुर्वेद सबको चाहिए

Popular posts from this blog

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

ऐसा माना जाता है के जब  आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है. 

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

नमस्कार आज बात करते है कुंडली में चन्द्रमा से बनने वाले एक योग की. ज्योतिष शास्त्र में इसे अनफा योग कहते है और ये तब बनता है जब चन्द्रमा से पिछले भाव में कोई ग्रह बैठा हो. लेकिन इसमें भी समझने वाली बात है के कौन सा ग्रह चन्द्रमा के पीछे है जिससे इस योग के फल प्राप्त किये जाते है. आइये जानते है आसान शब्दों में 

शुक्र राहु की युति को कैसे समझे - RAHU VENUS CONJUCTION

  राहु शुक्र की युति को लेकर काफी बड़ा ज्योतिष वर्ग नेगेटिव धारणा रखता है जो की आज के समय में काफी हद तक सही भी है. आपने बहुत आंधी देखी होगी और कभी कभी बहुत ज्यादा धुल भरी आंधी भी देखी होगी. लेकिन आप इमेजिन कीजिये शाम के समय जो आंधी आती है उसमे कालापन ज्यादा  होता है और एक अजीब सा बर्ताव आपको उसमे मिलेगा। ऐसा नहीं है के उसमे कुछ रहस्य है लेकिन प्रकाश की कमी की वजह से शाम की आंधी काली आंधी बन जाती है बस इसी को असली राहु शुक्र की युति समझे. 

मंगल ग्रह चौथे भाव में - mars 4th house

नमस्कार आज हम बात करेंगे एक ज्योतिष सूत्र की जिसमे हम समझेंगे मंगल ग्रह के चौथे भाव में बैठने के बारे में. जन्म पत्रिका में मंगल ऊर्जा का ग्रह है और मंगल ही वह ग्रह है जो अग्नि हर वक़्त व्यक्ति के आस पास रहती है चाहे वह पेट की अग्नि हो या घर की रसोई की या व्यक्ति की अंतिम अग्नि यानी चित्ता की. इससे हो कर जाना ही पड़ता है. चाहे कोई भी ग्रह हो सोना चांदी पीतल लोहा सबको आकार मंगल ही देता है.