ज्योतिष शास्त्र में बारीक से बारीक बातों का भी अध्ययन किया गया है जो जीवन के हर पहलु से जुड़े होते है. आज बात करते है कार्य की गति के अनुसार कौन सा नक्षत्र अच्छा रहता है जिसमे कार्य शरू करना अच्छा रहता है. अधोमुख नक्षत्र - कुछ कार्य इस तरह के होते है जिनमे ऊपर से नीचे की ओर गति होती है, इन्हे अधोमन कार्य कहते है. इसके कुछ उदहारण आपको बताता हूँ जैसे बेसमेंट बनवाना, कुआँ खुदवाना आज की डेट में बोरिंग ले सकते हो, underground सड़क बनवा या क्रासिंग, underpass, खान की खुदाई, एक तरह ऊपर से नीचे को और प्रकृति के काम हो गए. एक कार्य और जोड़ता हूँ इसमें वो है ज्योतिष का ज्ञान, मैडिटेशन आदि इनमे भी अंदर की ओर ही जाते हैं. मूल,श्लेषा,कृतिका,विशाखा, मघा, भरनी और तीनो नक्षत्र जिनके आगे पूर्व लगता है. इन नक्षत्रों में ये कार्य करे. ऊर्ध्वमुख नक्षत्र - जिन कार्यों में नीचे से ऊपर की ओर जाना हो उनके नक्षत्र भी बताये गए आर्द्र,पुष्य,श्रवण,धनिष्ठा,शतभिषा, रोहिणी और तीनो नक्षत्र जिनके आगे उत्तरा लगता है. इनमे ऐसे काम करने चाहिए जैसे नौकरी शुरू,बड़े पद पर बैठना, राजतिलक, गद्दी संभालना, शपथ लेना आदि जिन
ocean of vastu shastra and astrology