अप्रैल महीने में जन्मे लोग मंगल ग्रह से प्रभावित होते है. इनकी भौहें भरी हुई और बाल थोड़े लहराते हुए होते है जिनमे वक़्त के साथ परिवर्तन आ सकता है. ये ज्यादा डिप्लोमेटिक नही होते। जिस जगह पर उत्साह और एनर्जी की जरूरत होती है वहाँ इन्हे मज़ा आता है. इनकी गर्दन लम्बी व् माथे पर कोई तिल या निशान हो सकता है. आइये जानते है अप्रैल महीने में जन्मे लोगो का स्वभाव ank shastra april mai janme logo ka svbhav अप्रैल महीने में जन्मे लोग मेष राशि के असर में रहते है हालाँकि लगन व् जन्म राशि भी इन गुणों में चेंज लाती है. ये लोग साहसी और स्वतंत्र स्वभाव के होते है रिस्क लेने से नही घबराते। ऐसा देखा जाता है के April born लोग कोई कार्य जल्दी स्टार्ट कर देते है लेकिन यदि उसमे time लग रहा है तो ये अशांत हो जाते है. जिससे इन्हे बचना चाहिए. as per numerology जब ये थोड़े mature हो जाते है तब ये दुसरो की needs को समझने लगते है जो इन्हे लीडर बनाता है. इन्हे ऐसे काम करना ज्यादा suit करता है जिसमे कोई टारगेट achieve करना हो जैसे sports, salesman और farmer. ank shastra के अनुसार जब कोई इन्हे challenge करता
ocean of vastu shastra and astrology