फेंगशुई के अनुसार जल तत्व (water element) - उत्तर दिशा में होता है. ये आपके कैरियर लक को बढ़ता है. हमारी डेली व् monthly आमदनी से इसका सबसे ज्यादा संबंध होता है.इस हिस्से में खराबी हमारी आमदनी में रुकवाट डालती है. आइये जानते है फेंगशुई के द्वारा जल तत्व के जोन को कैसे ठीक करे और अपने करियर और आमदनी को ठीक करे. उत्तर दिशा में जल ऊर्जा या जल तत्व आपके वयवसाय या नौकरी से सम्बंधित होता है. इसका अच्छा होना आपको ये विश्वास देता है के आप कुछ न कुछ कमाते रहेंगे और कुछ हद तक खुश रहेंगे। फेंगशुई के हिसाब से जल तत्व - Feng shui element of water is : पृथ्वी तत्व के द्वारा नष्ट होता है - Destroyed by: EARTH, लकड़ी तत्व के द्वारा कमज़ोर होता है -Weakened by :WOOD, धातु तत्व के द्वारा बढ़ जाता है - Enhanced by METAL ( लेकिन हर धातु नही ) यदि आपके घर में उत्त्तर या उत्तर-पूर्व में कोई टॉयलेट या किचन है तो ये आपके उन्नति में बाधा डालेगा। यदि किचन हो तो घर में कलह व् बीमारी की सम्भावना रहती है. इसके लिए आपको खराब जल तत्व की एनर्जी को समाप्त करना पड़ेगा। अब आप सोचिये खराब जल को कौन खींच सकता है ? "
ocean of vastu shastra and astrology