भारत में हमेशा से ही गाये को पूजा जाता है काफी सम्मान दिया जाता है लेकिन इसके साथ ही वास्तु में गाय का बहुत महत्व है. वैदिक वास्तु में भी कई जगह गौ के सकरात्मक ऊर्जा का उल्लेख मिलता है. फेंगशुई में भी गाये को विशिष्ट माना गया है, इसमें गाये के प्रतीक को कामना को पूरा करने वाला माना गया है. आइये जानते है क्या है फेंगशुई गाय के फायदे
फेंगशुई गाय का सबसे अच्छा फायदा जो मिलता है वो है मानसिक शांति। वैसे तो हिन्दू मान्यताओं में भी कामधेनु गाय का उल्लेख मिलता है जो हर मनोकामना करते ही उसे पूरा कर देती है.
wealth cow fengshui in hindi
गाय की कई तरह की symbols बाजार में मिलते है जिसमे एक सिंबल में गाय सिक्कों के ऊपर बैठी होती है इसे wish granting cow भी कहते है. ज़ाहिर सी बात है पैसों से इसका link होगा, लेकिन इसके और भी फायदे है इसका पहला फायदा तो यह है के धन संबंधी परेशानी में अच्छा फायदा देती है इसके अलावा आपकी मेहनत से मिलने वाले return को बढ़ाती है.
मुश्किलों का सामना करने में ये गाय मदद करती है, गाय का स्वभाव ही शांत है इससे मानसिक शांति मिलती है और जब मन शांत है तो गलती की संभावना कुछ कम हो जाती है. इसे घर में या ऑफिस में भी स्थापित किया जा सकता है.
cow & calf fengshui
एक और गाय का symbol आता है जिसमे गौ अपने बछड़े के साथ होती है. ये संतान और माता के रूप में माना जाता है. जिन लोगों को संतान प्राप्ति में बाधा हो आपसी संबंध खराब हो तो इसे स्थापित कर सकते है.
kaamdhenu cow in vastu
अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए कामधेनु गाय रखना शुभ प्रभाव देता है.
अब बात आती है इसे कहाँ स्थापित करें - where to place cow in house in vastu
इसे दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना अच्छा माना जाता है. यदि मूर्ति नही मिल रही तो तस्वीर भी लगा सकते है. साफ़ सफाई का ध्यान रखना जरूरी है.
Comments
Post a Comment