Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2017

वास्तु शास्त्र - वास्तु दोष क्या है?

वास्तु शास्त्र या वास्तु दोष एक बहुत प्रचलित शब्द है, आज बात करते है असल में वास्तु दोष क्या होता है. vastu dosh kya hota hai  daily वास्तु के अनेकों articles पढ़ते है, आज बात करते है वास्तु शास्त्र - वास्तु दोष क्या होता है. वैदिक शास्त्रों में चाहे या हिन्दू हो या Chinese या अन्य घर से studies सभी तत्व और ऊर्जा को महत्व देते है. सिर्फ उनके बताने के style में बदलाव आता है लेकिन तर्कसंगत सभी है और सभी का conclusion एक ही निकलता है.  इन स्टडीज के अनुसार  जब हमारा घर बनता है तो इसमें ऊर्जा बंट जाती है और पुरे घर में फ़ैल जाती है और एक दूसरे से जुडी होती है. ठीक उसी तरह जैसे हमारे शरीर नसें एक दूसरे से जुडी होती है. बिलकुल same  funda  बॉडी वाला ही है जब शरीर में कोई blockage आती है तो बाकी हिस्सों में भी परेशानी आती है इसमें भी जब energy fields में हम कोई disturbance कर देते है जैसे कोई pillar, या कुछ कंस्ट्रक्शन कर देते है तो ये ऊर्जा सही से घूम नहीं पाती और हमे संबंधित परेशानी आ जाती है.   अब संबंधित परेशानी क्या है ये हमे तत्वों के आधार पर पता चलता है जिसे विज्ञान भी मानता है. तत्वों (e

राहु-केतु का कर्क-मकर राशि में फल

आज चर्चा करते है यदि जन्म कुंडली में राहु कर्क राशि में हो तो व्यक्ति का स्वभाव किस तरह का हो सकता है.  rahu in cancer sign and ketu in capricorn in hindi राहु कर्क राशि में स्थिति होने पर ऐसा माना जाता है के ऐसा जातक पिछले जन्म में काफी दिक़्क़तों का सामना करके आया है. इनकी पारिवारिक जिंदगी अच्छी नही रही.  इस life में ऐसा जातक नए नए ideas देने वाला होता है  साथ ही घर के मामलों खूब interest लेता है. family इनके लिए काफी मायने रखती है. हालाँकि दिखावा करने की आदत इन्हें हो सकती है. बाहर से देखने पर ये थोड़े ठंडे हो सकते है लेकिन अंदर से बहुत इमोशनल होते है. 

ads