वास्तु शास्त्र के अनुसार रोमांटिक एरिया जोन हमारी लव लाइफ व् रिलेशनशिप के लिए जिम्मेदार होता है. हालाँकि ये relationships पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों होती है. इसी जोन में कोई दोष होना हमारी रिलेशनशिप को बर्बाद तक कर देता है. आइये जानते है कौन सा होता है वास्तु में relationship area और कैसे करे इसे ठीक अगर हमारी जिंदगी में relations ठीक चलते रहे तो किसी भी मुसीबत का सामना किया जा सकता है लेकिन अगर हमारी पर्सनल जिंदगी ही खराब ह जाये तो मुसीबतें बाद जाती है. वास्तु शास्त्र व् फेंगशुई के अनुसार दक्षिण-पश्चिम कोण यानि के नैऋत्य कोण रोमांस व् relationship का कोना माना जाता है. इस कोने में कोई दोष हमारी पर्सनल लाइफ पर असर डालता है. आइये जानते है कौन से वो दोष - vastu defects for relationships दक्षिण-पश्चिम टॉयलेट दक्षिण-पश्चिम किचन दक्षिण-पश्चिम कोण में गड्ढा ये दोष आपकी पर्सनल life में रोमांस की कमी करते है साथ ही ये दोष तलाक तक की स्थिति ला देते है. इसके अलावा अगर आपके रूम के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में भी यही दोष है तो भी आपको relationship related प्रॉब्लम आयगी। अब बात करते है उपायों की य
ocean of vastu shastra and astrology