Skip to main content

Posts

Showing posts with the label hindi motivational stories

तेल नहीं एक सोच है दुबई की तरक्की की वजह

image from forbes.com  दुनिया भर में ऐसी कोई भी चीज़ नहीं है जो दुबई के पार ना हो और अगर नहीं है तो दुबई उसे लाने वाला है. क्या आप जानते है दुनिया की 25 प्रतिशत कंस्ट्रक्शन अकेले दुबई में हो रही है. आइये जानते है कैसे तररकी कर गया ये मुल्क. एक मोटिवेशनल स्टोरी  दुबई की तरक्की के कारण why Dubai growing fast दुनिया की सबसे सूंदर construction  आज की डेट में dubai में है, buildings में मामले में dubai सबसे आगे रहने वाला शहर है. अगर बुर्ज खलीफा की बात करु तो इस बिल्डिंग के नाम ही ना जाने कितने वर्ल्ड रिकार्ड्स है.  burj khalifa records  1. world tallest building 2.world largest lift 3.worlds highest restaurant 4.highest residential place 5. highest night club कुल मिलाकर 14 वर्ल्ड रिकार्ड्स तो इस बिल्डिंग के नाम है.  दुबई के पास खुद की कोई टैलेंट या कुशलता नहीं है लेकिन इनके पास ये talent है के सारे टैलेंट को अपने पास कैसे लाया जाए. क्या आप जानते हो दुबई में कोई tax नहीं है जी हां। ....  जो कमाया आपका no income tax  ये सरकार कमाती कैसे है ? यही तो गेम है.  ये सब दुबई के शेख के दिमाग का कमाल ह

जो लड़किया कम कपड़े पहनती है, उनके लिये एक पिता की ओर से समर्पित ek story

एक लड़की- को उसके पिता ने iphone गिफ्ट किया.. दूसरे दिन पिता ने लड़की से पूछा, बेटी iphone मिलने के बाद सबसे पहले तुमने क्या किया? Hindi motivational story for a girl  लड़की :- मैंने स्क्रेच गार्ड और कवर का आर्डर दिया... पिता :- तुम्हें ऐसा करने के लिये किसी ने बाध्य किया क्या? लड़की :- नहीं किसी ने नहीं। पिता :- तुम्हें ऐसा नही लगता कि तुमने iPhone निर्माता की बेइज्जती की हैं? बेटी :- नहीं बल्कि निर्माता ने स्वयं कवर व स्क्रेच गार्ड लगाने के लिये सलाह दी है... पिता :- अच्छा तब तो iphone खुद ही दिखने मे खराब दिखता होगा, तभी तुमने उसके लिये कवर मंगवाया है? लड़की :- नहीं, बल्कि वो खराब ना हो इसीलिये कवर मंगवाया है.. पिता :- कवर लगाने से उसकी सुन्दरता में कमी आई क्या? लड़की :- नहीं, इसके विपरीत कवर लगाने के बाद iPhone ज्यादा सुन्दर दिखता है.. पिता ने बेटी की ओर स्नेह से देखते कहा.... बेटी iPhone से भी ज्यादा कीमती और सुन्दर तुम्हारा शरीर है और इस घर की और हमारी इज्जत हो तुम, उसके अंगों को कपड़ों से कवर करने पर उसकी सुन्दरता और निखरेगी... बेटी के पास पिता की इस बात का कोई जवाब नहीं था l लड

क्यों बेकार है घमंड करना एक motivational story

आदमी पूरी जिंदगी घमंड करता है. इस कारण  ना  जाने कितने दुशमन बनाता है उसी बात से related एक motivational story बताते है  एक फ़क़ीर शमशान में दो चिताओ की राख को बड़े ध्यान से देख रहा था। किसी ने पूछा कि बाबा एसे क्यू देख रहे हो राख को । फ़क़ीर बोला कि ये एक अमीर की लाश की राख है जिसने ज़िंदगी भर काजू बादाम खाये और ये एक ग़रीब की लाश है जिसे दो वक़्त की रोटी भी बडी मुश्किल से मयस्सर होती थी , मगर इन दोनों की राख एक सी ही है फिर किस चीज़ पर आदमी को घमंड है वही देख रहा हूं।..

इन बातों को धयान में रख़े और अपना गुरू बनें - kaise bane apna guru

आज कल लोग healing teachers के पास जाते है जिन्हे आध्यात्मिक गुरु भी कहते है. लेकिन कुछ बाते लोग खुद ही भूल जाते है और परेशानी मे घिरे रहते है. आज आपको कुछ law of attraction से संबंधित कुछ बाते बताते है जिन्हे  ध्यान में रख कर भी आप positive person बन सकते है.  how to become own healing teacher   apne andar se negativity nikaale - be a positive person  लोग खुल कर जीना चाहिए  यह धरती आपकी है और आप यहां सुरिक्षत है|  ख़ुदा की सब बनाई चीजों से प्यार करें, गुस्सा  और नफ़रत negative things होते है अगर आपके अंदर negative baate है तो positive कैसे हो सकते हो.  apne andar ki awaz ko sune - listen yourself  बोलते समय अपने आप व्यक्त करें. अपने अंतर्ज्ञान व पहले अंदर की आवाज़  को पहचानें क्यूंकि वो आपको झूठ नहीं बोलेगी। जो आप महसूस करना चाहते हैं महसूस करें इस पर आपका अधिकार है. आपका जीवन आपके आनंद के लिए  है.  ये कुछ बाते है जिन्हे समझकर भी आप अपने जीवन की काफी समस्याओं पर विजय पा सकते है. isse aap ek positive vaykti ban sakte ho. इसके बाद शायद आपको हीलिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

ads