Skip to main content

Posts

Showing posts with the label positive ways

क्या सच में बरकत देता है हिजड़े का दिया हुआ सिक्का

काफी लोगो में  किन्नर - हिजड़े को लेकर अलग अलग मान्यताएँ है, कुछ जगह धारणा है के इनसे पैसे या सिक्का लेकर रखना धन के लिए शुभ होता है कुछ जगह इनसे लड़ना अच्छा नहीं मानते। क्या ये सब धारणाएं है या इनमे कुछ सच्चाई भी होती है. समाज की क्या सोच है और ज्योतिष इस बारे में क्या सोचता है आइये जानते है.  Transgender and astrology - ज्योतिष की नज़र में किन्नर  किन्नर का समाज में होना कोई नई बात नहीं है किन्नर होना एक सामान्य प्रक्रिया है. हिज़ड़ा समाज सतयुग से चलता आ रहा है. भीष्म पितामाह की मृत्यु का कारण एक हिज़ड़ा  ही था जिसका नाम शिखंडी था लेकिन उस समय वो हिज़ड़ा एक राजा था  और युद्ध में शामिल भी हुआ था.  समय समय पर हिजड़ो के स्तर में परिवर्तन में आता है, देशकाल पात्र के अनुसार इनमे फर्क होता है. ज्योतिष के अनुसार किन्नर बुध ग्रह को इनसे जोड़ कर देखा जाता है. बुध ग्रह को नपुंसक ग्रह माना गया है और किन्नर भी नपुंसक होते है इस वजह से बुध से इनका संबंध है.  ज्योतिष में बुध ग्रह को अच्छा रखने के लिए किन्नरों की सेवा करना, इन्हे दान करना, हरे रंग के कपडे देना अच्छा होता है. लेकिन ये सब कुछ हिज़डो की रक्षा या

बल बुद्धि विद्या देहु मोंहि - अर्थ एवं रहस्य

बल बुद्धि विद्या देहु मोंहि हरहु कलेस विकार  ये हनुमान चालीसा की बहुत सुन्दर पंक्तिया है और इनका अर्थ भी अत्यंत गूढ़ है. आइये जानते है इस पंक्ति का रहस्य  bal budhu vidya dehu mohe harehu kalesh vikar Arth aur matlab  हनुमानजी को तंत्र मंत्र का ज्ञाता माना जाता है. अष्ट सिद्धि और नव निधि दायक हनुमानजी को ही माना जाता है. बल बुद्धि विद्या देहु मोंहि हरहु कलेस विकार  यहाँ तुलसीदास जी हनुमानजी से बल बुद्धि विद्या मांगते है अगर गौर से देखे तो पहले बल माँगा गया है उसके बाद बुद्धि मांगी गई, यदि प्राचीन परम्परा से देखें तो कोई विद्या ग्रहण करने से पहले कुछ नियमों को मानना जरुरी होता था ताकि शरीर को अमुक विद्या ग्रहण करने का बल प्राप्त हो. अष्टांग योग में भी पहले 5 योग सिर्फ शरीर को बल देने हेतु बताये गए है.  लेकिन आज के संदर्भ में इसे बताया तो जाता है लेकिन पालन नहीं किया जाता, ध्यान करके भी काम चलाया जाता है लेकिन ध्यान भी शरीर को बल नहीं देता सिर्फ एकाग्र करता है. यम नियम आसान प्राणायाम प्रत्याहार के बिना रहस्यमयी विद्याएँ नुकसान तक दे देती है.  रैकी जो की एक मॉडर्न तंत्र ही है, मेरी अपनी ला

शिव जी को दूध की रिश्वत

आज का ये मेरा लेख शायद कटाक्ष के तौर पर ले पर ऐसा नहीं है, सिर्फ भ्रान्ति मिटाने का प्रयास भर है, जिसके कारण मेरा अपना धर्म मेरा ही दुश्मन बन जाता है.  मेरा घर शिव मंदिर के पास है, मंदिर का mostly   ग्राहक मेरे घर के आगे से ही निकलता है, एक कुमार को आज ही देखा मंदिर की तरफ ही जा रहे थे कपडे कई दिन से नहीं धुले थे लेकिन हाथ में 26 रूपए वाली दूध की थैली थी.  इस जातक को मै बहुत दिन से देखता हूँ लेकिन एक अजीब सा ध्यान आज ही गया, jeans ruff हो गई shirt का पता नहीं किधर जा रही है. ये मात्र एक ही नहीं है ये काफी लोगों का डेली routine बन चुका है.  मै इस लेख को धर्म और astrology दोनों को आधार मानकर लिखता हूँ, पहले धर्म पर ही आ जाते है सावन का महीना है शिव जी plz मुझे माफ़ करें, लेकिन शिव जी या तो भोले है या शातिर। मेरे को कपडे पहनने को नहीं है और 26 वाला दूध डेली ले लेते है मेरे से, दूध लेकर ही मेरी भावना को वो समझ सकते है अन्यथा तो शायद ना  समझें। मेरे भाई लोगों भगवान भक्ति मात्र से भी खुश हो जाते है, वो परम सत्ता पर बैठा महान ईश्वर तुम्हारे दूध का अभिलाषी नहीं है उसने गाय भी बनाई है दूध भी बना

क्यों बेकार है घमंड करना एक motivational story

आदमी पूरी जिंदगी घमंड करता है. इस कारण  ना  जाने कितने दुशमन बनाता है उसी बात से related एक motivational story बताते है  एक फ़क़ीर शमशान में दो चिताओ की राख को बड़े ध्यान से देख रहा था। किसी ने पूछा कि बाबा एसे क्यू देख रहे हो राख को । फ़क़ीर बोला कि ये एक अमीर की लाश की राख है जिसने ज़िंदगी भर काजू बादाम खाये और ये एक ग़रीब की लाश है जिसे दो वक़्त की रोटी भी बडी मुश्किल से मयस्सर होती थी , मगर इन दोनों की राख एक सी ही है फिर किस चीज़ पर आदमी को घमंड है वही देख रहा हूं।..

अपनाइये खुश रहने के आसान तरीके - tips for happiness in hindi

अक्सर सब कुछ होने के बाद भी हम लोग थोड़े निराश से रहते है, इसका कुछ भी कारण हो सकता है, whether रिजल्ट्स हमारे हिसाब से नहीं आ रहे हो या हमारा pay scale थोड़ा है. कोई न कोई परेशानी हमें घेरे रखती है. हम लोग कुछ छोटी छोटी बातें भूल जाते है जो हमे ख़ुशी देती है और tension free रखती है. ये tips बस अपनाकर देखिये आपको अपना अच्छा time याद आएगा.  tips for happiness in hindi   अब ये कोई astro बाबा जी के tips नहीं है जिन्हे follow करने के लिए rules होंगे. simply इन happiness tips को follow कीजिये और enjoy करिये.  1. हँसिये, चेहरे पर मुस्कान बनाए रखिये. ऐसे व्यक्ति के साथ हर एक person बात करना चाहता है. रोने वाले और problems लेकर बैठे रहने वाले से लोग बचते है.  2. अपना दायरा बढ़ाने की कोशिश कीजिये, साथ ही old friends से भी मिलते रहिये, शायद वो आपसे बात करने में झिझक रहे हो. लेकिन touch में रहना चाहिए. 3. अपने घरवालों को थोड़ा समय दीजिये. उनकी भी सुनिए वो क्या चाहते है. 4. जरुरतमंद की help करें  सके. अगर आँख घुमा कर देखंगे तो शायद आपके relations में ही दुखी लोग मिल जाएंगे.इसका मतलब ये नहीं के आप उसके

क्या होते है शरीर के 7 चक्र - 7 chakras of body

हमारे शरीर मे 7 चक्र  होते है | हर चक्र हमारी जिंदगी के अलग पहलुओं से जुड़ा होता है. आज आपको बताते है के किस तरह से हम इन चक्रों से जुड़े है और कैसे ये हम पर अपना प्रभाव डालते है.  7 chakras meaning in hindi  मूलाधार चक्र (muladhar chakra OR root chakra  meaning  in hindi ) first chakra - मूलाधार चक्र सबसे पहला चक्र  है. ये हमारी  रीढ़ के आधार पर स्थित  है, यह मानव सूक्ष्म शरीर की पहली मौलिक  चक्र है । इसका रंग लाल है और इसके साथ जुड़े तत्व पृथ्वी है।  इस चक्र के अनुसार, आपका डर के बिना इस धरती पर रहने का अिधकार है। अब क्या आप इस दुनिया  में  ख़ुद को सुरकिक्षत महसूस कर रहे है ? यदि  नहीं तो या तो आपका यह चक्र block  है या imbalanced  है | आपको ख़ुद इसे ख़ोलना होगा या संतिुलत करना होगा | जो भी चीज आपको तंग कर रही है उसे पहचाने और ठीक करें |  त्रिक चक्र - स्वादिष्ठान चक्र  (second chakra or sacral chakra in hindi ) second chakra - रीढ़ के आधार और अपनी नािभ के नीचे दो उंगिलयों से ऊपर ये  चक्र होता  है। इसका रंग नारंगी है और यह तत्व पानी के साथ संबद्ध है । यह चक्र हमारी emotional  पहचान बनाता ह

इन बातों को धयान में रख़े और अपना गुरू बनें - kaise bane apna guru

आज कल लोग healing teachers के पास जाते है जिन्हे आध्यात्मिक गुरु भी कहते है. लेकिन कुछ बाते लोग खुद ही भूल जाते है और परेशानी मे घिरे रहते है. आज आपको कुछ law of attraction से संबंधित कुछ बाते बताते है जिन्हे  ध्यान में रख कर भी आप positive person बन सकते है.  how to become own healing teacher   apne andar se negativity nikaale - be a positive person  लोग खुल कर जीना चाहिए  यह धरती आपकी है और आप यहां सुरिक्षत है|  ख़ुदा की सब बनाई चीजों से प्यार करें, गुस्सा  और नफ़रत negative things होते है अगर आपके अंदर negative baate है तो positive कैसे हो सकते हो.  apne andar ki awaz ko sune - listen yourself  बोलते समय अपने आप व्यक्त करें. अपने अंतर्ज्ञान व पहले अंदर की आवाज़  को पहचानें क्यूंकि वो आपको झूठ नहीं बोलेगी। जो आप महसूस करना चाहते हैं महसूस करें इस पर आपका अधिकार है. आपका जीवन आपके आनंद के लिए  है.  ये कुछ बाते है जिन्हे समझकर भी आप अपने जीवन की काफी समस्याओं पर विजय पा सकते है. isse aap ek positive vaykti ban sakte ho. इसके बाद शायद आपको हीलिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

क्यों जरूरी है पॉजिटिव रहना - power of subconscious mind

हमारे दिमाग के दो हिस्से है conscious और sub-conscious. इसमें जो conscious mind होता है ये एक तरह लॉजिकल और scientific होता है जो दिखता है उसी पर विश्वास करता है और हमारा subconscious दिमाग इमेजिनेशन पर चलता है. यही वह हिस्सा होता है जो हमे सपने दिखाता है. आइये जानते है क्यों जरूरी होता है दिमाग का ये हिस्सा  हमारा sub conscious नही जनता के क्या असलियत में है और क्या सपना है. जैसे की यदि हम एक lemon के बारे में सोचे हमे ख्याल आता है एक पीले रंग के लेमन का..... imagination करें एक लेमन को काटा और उसको हल्का मुह में निचोड़ दिया और उसके जूस का taste किया। लेकिन कई बार दिमाग इतनी गहराई में चला जाता है के ऐसा लगता है के असली में taste किया यही subconscious mind है. असल में ये दोनों दिमाग के ये दोनों हिस्से हमारे शरीर पर भी पूरा प्रभाव डालते है. अवचेतन मन एक स्टोर  की तरह है, जो हमारे सभी विचारों, अनुभवों, धारणाओं आदि को Store करता है| अवचेतन मन  सोच विचार के निर्णय नहीं लेता बल्कि यह हमारे पिछले अनुभवों एंव धारणाओं के आधार पर स्वचालित तरीके से कार्य करता है| इसी तरह जैसे हम यदि खाना बनाना सी

5 बातें जिनसे आप एक अलग और एक पॉजिटिव वयक्ति बन सकते हो

हमारी सोच दो तरह की होती है या तो पॉजिटिव या नेगेटिव। ऐसा देखा जाता है के पॉजिटिव सोचने वाले लोग तरक्की तो पाते ही है साथ ही जिंदगी में ख़ुशी भी हासिल करते है जो ज्यादा जरूरी है. पॉजिटिव लोगों से हर कोई मिलना चाहते है लेकिन नेगेटिव रहने वाले लोगों से एक बार  मिलने के बाद लोग उन्हें avoid ही करते है. तो क्यों न हम कुछ ऐसे छोटे छोटे changes अपने अंदर लाएं जिनसे पॉजिटिव attitude अपने ला सकें  how to become a highly positive person  किसी नेगेटिव सोच रखने वाले वयक्ति के लिए पॉजिटिव होना  भी आसान नही होता लेकिन एक बात ये भी पता होना चाहिए के positive रहने वाला भी positive attitude के साथ नही पैदा हुआ था. आइये आपको बताते है 5 छोटे छोटे things जईहे अपना कर आप अपने आप को भीड़ से अलग कर सकते है. reasons for smile  छोटी से छोटी अच्छी बात पर हँसने का मौका नही छोड़ना चाहिए। बड़े- बड़े की आस में छोटी खुशियाँ भी हाथ से निकल जाती है, इसका एक कारण और भी है के जो लोग छोटे छोटे things को celebrate करते है उनके चेहरे पर positivity दिखने लगती है और जो person उनको जानता भी नही वो उनसे बात करना चाहता है. keep bus

ads