रोज क्वार्ट्ज़ स्फटिक जाती का ही एक पत्थर है जिसमे लोहे, टाइटेनियम धातु आने से उसका रंग गुलाबी हो जाता है. साथ ही इस फॉस्फेट धातु का भी अंश होता है जो की शरीर की तरल गंदगी को निकलता है, यूरिन इन्फेक्शन में डॉक्टर फॉस्फेट युक्त दवा भी देते है. गुण रोज़ क्वार्ट्ज़ प्यार और शांति का पत्थर माना जाता है. लेकिन इसका सबसे जरूरी पहलु यह है के ये हार्ट चक्र पर सबसे जल्दी असर डालता है जिससे करुणा, कल्पना और प्यार का विकास होता है. किसी मानसिक आघात या परेशानी में ये क्रिस्टल अच्छा काम करता है और सूक्ष्म रूप से चिकित्सा करता है. कुछ लोगो की जिंदगी में प्यार बिलकुल भी नहीं होता और वो उसी तलाश में रहते है, इसका मतलब पार्टनर की तलाश नहीं होता इसका मतलब है जिंदगी में प्यार आना जो कंही से भी आता है. ये पत्थर प्यार और रिश्ते दोनों में कारगर होता है. विश्वास करना सिखाता है ये क्रिस्टल. रोज़ क्वार्ट्ज का क्रिस्टल व्यक्ति के अंदर एक अलग तरह की विचारशीलता बनाता है, जिससे व्यक्ति किसी वस्तु या दूसरे व्यक्ति को सुंदरता की नज़र से देखने लगता है इससे फायदा ये होता है के प्रकृति से जुड़ाव बढ़ जाता है और यदि प