Skip to main content

Posts

Showing posts with the label घर

लाल किताब के अनुसार ग्यारहवां घर क्या क्या बताता है

लाल किताब ज्योतिष के अनुसार ग्यारहवां घर लाभ का घर माना जाता है. दूसरों से लाभ लेने के लिए हम किस हद एक लालची बन सकते है ये घर  बताता है. हमारा घर बाहर से देखने में अच्छा लगता है या बुरा ये ग्यारहवां घर से ही पता  चलता है. जानते है और क्या क्या बताता है 11 number घर  eleventh house as per lal kitab  इस घर से ये भी पता चलता है के हम कितने लापरवाह है, इसमें कोई अशुभ ग्रह बैठा हो तो हम आलस के कारण या लापरवाही के कारण अनेक अच्छे अवसर खो देते है. हम कितने शुभ है या अशुभ है इसी घर से पता चलता है.  ग्यारह नंबर खाना हमारी किस्मत की ऊंचाई या हम किस बुलंदी तक जा सकते है बताता है. दिशाओं की दृष्टि से ये पश्चिम दिशा का कारक है. हम कितना धन अपने प्रयतन करके कमाएंगे ये घर बताता है. हमारे पैदा होने के समय हमारे घरवालो की क्या  हालत थी ये घर से पता चलता है.  आस्तिक है या नास्तिक ये घर बताता है. हम जो अपना मकान बनाएंगे या खरीदेंगे इस घर से पता चलता है. माथे का कारक यही घर है.  हमने नौकरी की तो हमारा मालिक कैसा होगा उससे संबध कैसे होंगे ये घर बता देता है. इस घर का कारक शनि है.  लाल किताब में केतु क्या क

लाल किताब के अनुसार नौवां घर क्या क्या बताता है

हमारी किस्मत की बुनियाद कितनी पक्की या कच्ची है यह भी यही घर बताता है। इस घर की शुभ स्तिथि हमारे भाग्य की कारक है।  धर्म - कर्म, परोपकार का ज्ञान का भी यह घर है। पहला घर केवल 25 प्रतिशत परोपकार का है तो यह नौवां घर 75 प्रतिशत का है। जानते है ओरक्या क्या बताता है नौवां घर  ninth house as per lal kitab हमारे जीवन की व्यस्तता और संघर्ष का प्रारूप यह नौवां घर है। हमारी व्यस्तता शुभ कामो के लिए खर्च होगी या जीवन का काफी समय बेकार की बातों में बीतेगा, इसका पता यह नौवां घर ही देता है। nova ghar हमारे मकान के भीतरी हिस्से में हमारे बुज़ुर्गो के घर से इस घर का संबंध है। हमारे मकान के अंदर का नाप भी इसी घर से जाना जाता है। हमारी मानसिक जागरूकता का कारक यह घर है। रूहानी अंश का भी पता इसी घर से लगाया जा सकता है। इसी घर यह भी जाना जा सकता है की उसकी आध्यात्मिक प्रगति कितनी होगी। हम जहाँ बैठकर अपना कार्य करते है या वैद्य - हकीम जहाँ बैठकर अपना काम करते है उसका कारक भी नौवां घर है।  हमारे बुढ़ापे और उम्र से भी यह घर जुड़ा है। यह घर हमसे आयु में बड़े बुजुर्गो का है। यह बुजुर्ग हमारे रिश्तेदार भी हो सकते ह

लाल किताब के अनुसार पहला घर - first house as per lal kitab

जन्म कुंडली में पहला घर किसी वयक्ति का नाम उसके स्वभाव का पता चलता है. इस घर से ये भी पता चलता है के वयक्ति अपनी रीती रिवाज़ों पर कितना चलेगा या नही. ये घर हमारे बचपन से संबंध रखता है. वह कर्म जो हमें इस जन्म में भोगने है वो भी इसी घर से पता चलता है. आइये जाने है ओ क्या क्या पता चलता हो पहले खाने से   lal kitab me pehla ghar  ये घर पूर्व दिशा का कारक है. कुछ हद तक ये हमारे कारोबार से जुड़ा हुआ है. पहले घर से ये पता चलता है के हम किस जगह कितनी ऊंचाई तक पहुचेंगे. वयक्ति जो धन अपनी म्हणत से कमाता है इसी घर से पता चलता है.  ये हमारे शरीर के हिस्सों में माथे व् चेहरे से संबंध रखता है. इसी घर से किसी के अंदर कितना घमंड है पता चल जाता है. पिछले जन्म के कर्मो से हम कैसी किस्मत लेके जन्मे है इसी घर से मालूम चलता है.  इस घर में सूर्य अच्छा फल देता है. जबकि शनि इस घर में नीच ह जाता है. इस घर का मालिक  मंगल है और राहु का इस घर में उच्च या नीच होना उसकी राशि पर निर्भर करेगा.  इस घर का संबंध मुख्या रूप से हमारी 25 वर्ष तक की आयु से होता है. यदि किसी वयक्ति की कुंडली में सूर्य अच्छा है तो उससे पूर्व मु

लाल किताब में सांतवा घर - lal kitab mai santva ghar

लाल किताब में सांतवा घर मुख्य रूप से पत्नी का होता है. इस घर के ग्रह बुध और शुक्र होते है. इस घर से बुध का सम्बन्ध होने के कारण ये घर बहन, लड़की से भी सम्बन्ध रखता है.लाल किताब में इस घरत को मैदानी दुनिया कहा जाता है. हम अपने काम, अपनी जायदाद के कितनी जद्दोजहद कर सकते है ये घर बताता है. seventh house in lal kitab in hindi  lal kitab me santva khana हमारे शरीर के बारे ये घर हमारी त्वचा से सम्बन्ध रखता है. ये घर पीड़ित होने पर त्वचा से सम्बंधित problem आती है कुछ हद तक ये घर पैरो से सम्बंधित होता है. विवाह कितने होंगे इसी घर से पता चलता है.  शनि और मकान . astrology mai satve bhav ka sambandh  हमारे मान सम्मान , आयु के 50 से 75 वर्ष की अवस्था से होता है. ये घर सांझेदारी वयापार से भी जुड़ा हुआ होता है साथ ही दैनिक आय वाले कामो से भी जुड़ा होता है. साथ ही ये घर सब्जी, फल, आदि जमीन से उपजी चीज़ो के व्यपार का कारक है. बिना कामय कितना धन मिलेगा व् बचत का सम्बन्ध भी इसे घर से है. लाल किताब में दूसरा घर seventh house घर में शनि उच्च राशि का व् सूर्य नीच राशि का फल देता है. यहाँ शुक्र की राशि तुला का

लाल किताब में दूसरा घर - lal kitab me dusra ghar-bhav

जन्मकुंडली में दूसरा घर हमारी इज्जत और धन के बारे में बताता है. हमारे पास पैसा शुभ कामों से कितना आएगा हमारा सम्मान कितना होगा दूसरे घर से पता चलता है. बुरे कामों से कमाई का दूसरे घर से सम्बन्ध नही होता। ओर क्या बताता है जानते है  lal kitab mai second house in hindi हद तक मानसिक प्रेम भी इस घर से सम्बन्ध रखता है. हमारी नेकी या हमारा दुसरो से काम निकलवाने का तरीका भी इसी घर से पता चलता है. हमारे मकान के सम्बन्ध में इस घर से मकान बड़ा या छोटा होने का पता चलता है. दिशाओ के हिसाब से ये घर उत्तर-पश्चिम दिशा का होता है.. यहाँ बैठे हुए ग्रह शुभ फल ही देते है लेकिन आठवे में कोई अशुभ ग्रह नही होना चाहये। यहाँ का करक बृहस्पति है और चन्द्रमा इस घर में उच्च होता है. ye ghar maan smaan ka hai. yehi baat brahspati ki bhi hoti hai isi vajah se yaha ka karak brihaspati hi hota hai.  शरीर के अंगो में ये घर गर्दन और माथे पर तिलक लगाने की जगह से सम्बन्ध रखता है. हम अपने रिश्तेदारो से क्या लेंगे या क्या देंगे इसी घर से पता चलता है. ये घर अध्यात्म से भी सम्बन्ध रखता है.  कुछ हद तक हमारे सम्बन्ध ससुराल से कै

लाल किताब में नौवां घर - ninth house in lal kitab astrology

ninth house in lal kitab astrology लाल किताब में नौवां घर बड़ा ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इससे यह पता चलता है के हमारा समय अच्छे कामो में गुजरेगा या बेकार की बातों में व्यतीत होगा। यह घर हमारी किस्मत की बुनियाद है हमारी किस्मत कितनी अच्छी है या बुरी यही से पता चल जाता है. और जानते है इस घर के बारे में  हम अपने बाप दादा से क्या प्राप्त करेंगे इस घर से पता चलता है. हमारे बीते जमाने का करक भी यही घर है. पिछले जन्म का किया काम यही से पता चलता है.  इसी घर से हमारी आध्यात्मिक प्रगति, धरम, परोपकार का पता चलता है. यह हमारे बुढ़ापे से भी सम्बन्ध रखता है.  ये घर हमारे आयु में बड़े लोगो का है. इनसे हमें कितना लाभ होगा इसका पता चलता है. हमारे बुजुर्गो की हालत कैसी रही होगी नौवें घर से पता चलता है  वृक्षों में वृक्षों की जड़ से इसका सम्बन्ध होता है. शरीर के अंगो में ये घर नाक के नथुने से सम्बन्ध रखता है.  नौवे घर का करक ग्रह बृहस्पति है. शनि राशिफल का गृह है जिसका कोई उपाय नही है. बृहस्पति ग्रहफल का ग्रह है इसका उपाय हो सकता है. 

लाल किताब में बारहवां घर - 12 house in lal kitab

बारहवां घर हमारे दिमाग में चलने वाले विचारों से सम्बन्ध रखता है. ये हमारे घर की रौनक और खुशियों से  सम्बन्ध रखता है यदि ये खराब है तो अछा घर भी वीराना जैसा लगता है. ये घर हमारे खर्चे से सम्बन्ध रखता है इससे ये पता चलता है के हम कंजूस है या खर्चीले। व् हमारा खर्च कब और कहाँ होगा। इस  घर का कारक ग्रह बृहस्पति  है राहु भी इस घर का कारक होता है. इस घर में बुध नीच और शुक्र उच्च फल देता है. जीवन के अंतिम समय को भी ये घर बताता है. ये घर हमारी नींद और आराम से भी सम्बन्ध  रखता है.खराब होने पर नींद नही आती व् अजीब से सपने आते है.ये घर   अच्छा  हो तो किसी अगर आशीर्वाद देते हो तो वह खरा होगा। ये घर खराब होने पर किसी को दिया शाप सच हो जाता  है दिशाओं में देखें तो दक्षिण-पश्चिम दिशा से है हम स्त्री से या स्त्री अपने पति से कितना सुख प्राप्त करेगी ये घर बताता है. शरीर में ये घर सिर और हड्डियों के बारे में बताता है. जानवरों में ये घर मछली, बिल्ली और चमगादड़ से सम्बन्ध रखता है. दूसरे लोगो से हमें इज्ज़त मिलेगी या बदनामी व् पडोसी से हमारे सम्बन्ध कैसे होंगे ये 12 नम्बर घर से ही पता चलता है

ads