अंक शास्त्र के अनुसार कोई व्यक्ति अगर 1-10 -19-28 तारीख को जन्म लेता है तो उसका मूलांक 1 माना जाता है. लेकिन सब मूलांक के भाग्यांक अलग होते है उनके अलग होने से उनकी जिंदगी में क्या मायने है आइये जानते है. मूलांक जन्मदिन से देखते है जबकि भाग्यांक जन्मदिन महीने और जन्मवर्ष का कुल योग होता है. मूलांक १ भाग्यांक १ आप 11 तारीख को जन्मे लोगो को भी इसमें ले सकते हो, ऐसे लोगो के भाई बहन या तो परेशान रहते है या परेशान करते है. सरकार से संबंधित कार्य में सफलता हाथ लगती है लेकिन ज्यादा सोचने की वजह से इनके हर काम देर से होते है. मैरिड लाइफ में एक बार तो खराबी जरुर आएगी. अगर धार्मिक बने रहे तो अच्छा फल मिलेगा शराब शबाब में उलझे तो बहुत बाधाएं आएँगी. मूलांक 1 भाग्यांक 2 इसको उल्टा भी पढ़ सकते है और 21 और 12 अंक के विषय में भी यही लेंगे। यहाँ अमावस्या और पूर्णिमा दोनों योग है. दार्शनिक टाइप का व्यक्ति हो सकता है, ऐसे लोगो को अपने चेहरे पर ज्यादा काम करना चाहिए। माँ पिता से कभी दुरी कभी अत्यधिक सहयोग जैसी स्थिति रहेगी। इश्कबाज़ी बहुत बुरा फल देगी साथ ही बोतल से सीधा पानी पीना बिज़नेस में परेश
ocean of vastu shastra and astrology