फेंगशुई के पंचतत्व वास्तु शस्त्र के पांच तत्वों से अलग बताए गए है. एक सही जगह तत्व दूसरे तत्व को बढ़ाता है साथ ही अगर तत्व का स्थान गलत है और संबंधित तत्व को नुकसान करता है, आपको बताते है के कौन से पांच तत्व होते है फेंगशुई में. और कैसे जुड़े होते है ये एक दूसरे से
understand five elements of fengshui in hindi
वास्तु शास्त्र (vastu shastra) के फाइव एलिमेंट्स होते है
1. जल
2. अग्नि
3. पृथ्वी
4. आकाश
5. वायु
फेंगशुई के five elements और उनके colors
elements color
1. जल - नीला रंग (blue)
2. लकड़ी - हरा रंग (green)
3 अग्नि - लाल (red)
4. पृथ्वी - पीला (yellow)
5. धातु (metal) - गोल्डन, सफ़ेद (white)
cycle of production law
फेंगशुई के अनुसार जल से लकड़ी तत्व का निर्माण होता है wood से अग्नि का आग से धरती तत्व बनता है और धरती तत्व से धातु तत्व (fire element) इसे cycle of production law भी बोलते है.
cycle of destruction law fengshui
एक तत्व दूसरे तत्व का निर्माण भी करता है और यदि गलत है तो उसे खत्म भी करता है जैसे यदि पानी के zone में earth element आ जाये तो water element खत्म हो जाएगा इसे फेंगशुई में cycle of destruction सिद्धांत कहते है. इसे आप ऊपर चित्र से समझ सकते है.
Comments
Post a Comment