सर्प मुखी रुद्राक्ष पर सांप के फन की जैसी एक आकृति बनी होती है. इसे नागफनी रुद्राक्ष भी कहा जाता है. आइये जानते है इसे धारण करने के फायदे. यह रुद्राक्ष कुंडली में सर्प दोष जैसे काल सर्प या अन्य सर्प सम्बन्धी दोषो का निवारण करता है. किसी व्यक्ति को सांप से डर लगता है या सपने में सांप बहुत आते है ऐसे में ये रुद्राक्ष बहुत फायदा देता है. कभी कभी व्यक्ति में confidence की कमी को दूर करने में भी यह रुद्राक्ष बहुत फ़ायदेमंद होता है. अचानक धन हानि या बीमारी का पता न लगने की स्थिति में भी naagfani Rudraksha लाभदायक है.
ocean of vastu shastra and astrology