Skip to main content

Posts

Showing posts with the label gemstones

सर्प मुखी रुद्राक्ष के फायदे Sarpa Mukhi Rudraksha

सर्प मुखी रुद्राक्ष पर सांप  के फन की जैसी  एक आकृति बनी होती है.    इसे नागफनी रुद्राक्ष भी कहा जाता है. आइये जानते है इसे धारण करने के फायदे.  यह रुद्राक्ष कुंडली में सर्प दोष जैसे काल सर्प या अन्य सर्प सम्बन्धी दोषो का निवारण करता है. किसी व्यक्ति को सांप से डर लगता है या सपने में सांप बहुत आते है ऐसे में ये रुद्राक्ष बहुत फायदा देता है.  कभी कभी व्यक्ति में confidence  की कमी को दूर करने में भी यह रुद्राक्ष बहुत फ़ायदेमंद होता है. अचानक धन हानि या बीमारी का पता न लगने की स्थिति में भी naagfani Rudraksha लाभदायक है. 

असली पन्ना रत्न की पहचान - asli panna ratn ki pehchan

आज बात करते है असली पन्ना रत्न की  पहचान कैसे की जाए. how to check real emerald stone.  asli panna ratn ki pehchan सबसे पहले चेक करे यदि अगर पन्ना असली है तो पानी के गिलास में उसे रखने के बाद गिलास में हरे रंग की  किरण  सी दिखाई देने लगेगी. इसके अलावा असली  पन्ना रत्न गर्म करने पर चटकता नहीं है।  एक उपाय ये  भी है के पन्ना पर कच्ची हल्दी लगाने से इस पत्थर का रंग लाल हो जाता है।  पन्ना रत्न को थोड़ी heat देकर उसमें सुई चुभो दें यदि हल्का सा भी निशान पड़ता है तो रत्न नकली है. 

असली पुखराज की पहचान कैसे करें

आज बात करते है के पुख़राज़ का कैसे पता करे के असली है या नकली। how to check pukhraz (yellow sapphire) real or fake  पुखराज का टेस्ट करने के लिए उसे 24 घण्टे दूध में रखें यदि पुखराज नकली है तो उसके ऊपर दूध जमेगा  सफेदी आ जायेगी लेकिन असली के ऊपर कोई असर नही पड़ता, असली पुखराज पीला ही रहेगा.   इसके अलावा आप एक test और कर सकते है. अगर  किसी white कपड़े में yellow sapphire  रखते हैं तो उस कपड़े के ऊपर पीली छाया नजर आने लगेगी। यदि बहुत हल्की से छाया आती है तो इसका मतलब pukhraz असली नही है.

असली हीरे की पहचान कैसे करें - how to check real diamond

वैदिक ज्योतिष में हीरा शुक्र ग्रह का रत्न माना जाता है, कभी कभी एस्ट्रोलोजर हीरा पहनने की सलाह देता है लेकिन असली हीरे की परख कैसे हो ये भी जानना जरूरी है. how to know diamond is real in hindi एक real diamond की पहचान करने के कुछ तरीके बताये गए है. असली हीरे के ऊपर फोग - ओस नही चढ़ती, जैसे शीशे के ऊपर मुँह से फूंक मारते है और ओस जम जाती है इसी तरह हीरे के ऊपर करके देखे यदि कुछ सेकण्ड्स के लिए भी ओस है तो हीरा fake है. इसके अलावा हीरा हर धातु नही आता, सिर्फ सोना या प्लैटिनम जैसी धातु में ही हीरा adjust होता है. इसके अलावा आप एक newspaper test भी कर सकते है पेपर के ऊपर diamond रखिये और अक्षर पड़ने की कोशिश कीजिये यदि अक्षर पढ़ा जा रहा है या even black word भी लिखा दिख रहा है तो ऐसे में हीरा नकली है.

रूद्राक्ष धारण के नियम Rules For Wearing Rudraksha

बहुत से लोगों को रुद्राक्ष धारण करने को लेकर बहुत उत्सुकता रहती है लेकिन इसे धारण करने के नियम व् मान्यताएं नही पता होती। रुद्राक्ष से सम्बन्धित उपनिषद "रूद्राक्षजाबालोपनिषद" में इसे धारण करने के नियम बताये गए है.  Rudraksha Jabala Upanishad  के अनुसार   रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति को तामसिक पदार्थों  से दूर रहना चाहिए उसे मांस, मदिरा, प्याज, लहसुन जैसी चीज़ों के सेवन से बचना चाहिए, यदि घर में सूतक लगा है या कही मृत्यु वाले घर या जगह पर जाना पड़ गया है ऐसे  इसकी शुद्वि जरूरी है.   रुद्राक्ष को बड़े नियम के अनुसार और रुद्राक्ष के मुख के अनुसार ही धारण करना सही रहता है.  रुद्राक्ष शुद्धीकरण  रुद्राक्ष शुद्ध करने के लिये सबसे पहले अपने हाथ साफ कर के रुद्राक्ष को गंगा जल मे डाल कर मन्दिर मे रख दे और अपने इष्ट या भगवान शिव की पूजा करे, चार पहर रखने के बाद इसे आप उपयोग में ले और गंगा जल को किसी पौधे मे डाल दे।

कुंडली के अनुसार मोती किसे पहनना चाहिए आइये जानते है

ज्योतिष के रत्न विज्ञान में मोती (pearl) का बहुत महत्व है। ये चन्द्रमा का रत्न माना जाता है. कुंडली में   चंद्रमा कमज़ोर  होने पर मोती पहनने की सलाह दी जाती है मगर हर व्यक्ति के लिए ये नही होता  है। ज्योतिष के अनुसार कब  पहनना चाहिए मोती रत्न  आइये जानते है.  when  to wear pearl stone in astrology  जन्म कुंडली जिनमें चंद्रमा शुभ स्थानों (केंद्र या‍ त्रिकोण) का स्वामी होकर निर्बल हो, ऐसे में ही मोती पहनना लाभदायक होता है। नहीं तो मोती मृत्यु का कारक भी बन जाता है.  conditions for wear pearl   लग्न कुंडली में चंद्रमा शुभ स्थानों का स्थायी हो मगर, 1. 6, 8, या 12 भाव में चंद्रमा हो तो मोती पहनें। 2. नीच राशि (वृश्चिक) में हो तो मोती पहनें। 3. चंद्रमा राहु या केतु की युति में हो तो मोती पहनें। 4. चंद्रमा पाप ग्रहों की दृष्टि में हो तो मोती पहनें। 5. चंद्रमा क्षीण हो या सूर्य के साथ हो तो भी मोती धारण करना चाहिए। 6. चंद्रमा की महादशा होने पर मोती अवश्य पहनना च‍ाहिए। 7. चंद्रमा क्षीण हो, कृष्ण पक्ष का जन्म हो तो भी मोती पहनने से लाभ मिलता है।

पन्ना रत्न पहनने के फायदे - emerald astrology benefits in Hindi

ज्योतिष में पन्ना बुध ग्रह का रत्न (gemstone) है और यह हरे रंग का होता है । इसे धारण करने से अनेक फायदे मिलते है लेकिन ये हरेक के लिए नही होता। इसे धारण करने के क्या है फायदे और कैसे पहनते है पन्ना आइये जानते है.  what is panna (emerald) पन्ना एक रत्न है जो धरती से निकाला जाता है इसे emerald भी कहते है. जबकि कुछ रत्न जैविक अवस्था में भी मिलते  है जैसे मोती। आजकल lab में भी artificial emerald तैयार किया जाता है लेकिन ये astrology की दृष्टि से ठीक नही होते, अगर आप ज्योतिषीय उपाय के लिए पन्ना धारण कर रहे है तो natural emerald की धारण करे नही तो कोई फायदा नही होगा.  अब बात आती है पन्ना किसे पहनना चाहिए, ये रत्न बुध से जुड़ा हुआ है तो जिस भी व्यक्ति की जन्म पत्रिका में बुध केंद्र या त्रिकोण का स्वामी बनता है उन्हें पन्ना डालने के सलाह दी जाती है.  वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर, कुम्भ लग्न  वालों के लिए पन्ना अच्छा रहता है । mantra for wearing emerald  पन्ने को अभिमंत्रित करने का मंत्र: ॐ ब्राम ब्रीम ब्रौम सह बुधाय नमः  panna (emerald) pehnne ke fayde   बुध ग्रह के अंदर  दिमाग, नर्वस सिस्टम ,

ज्योतिष में रत्न से सम्बन्धित ग्रह और धातु - Gemstone planet lord and metals

वैदिक ज्योतिष में रत्नों को बहुत महत्व दिया गया है. हर रत्न किसी न किसी ग्रह सम्बन्धित होता है और इन्हें धारण करने के लिए एक निश्चित धातु बताई  गई है. जिनसे इनका पूरा व् अच्छा प्रभाव मिल सके. आइये  जानते है हर रत्न (gemstone) के स्वामी और उन्हें धारण करने की धातु  Gemstone planet lord and metals in astrology  रूबी (ruby) - सूर्य  - तांबा या सोना पन्ना (emerald)  - बुध   - सोना मोती (pearl)      - चन्द्रमा -  चांदी नीलम( blue sapphire) - शनि     - सोना , प्लैटिनम पुखराज (yellow sapphire)  -   गुरु, बृहस्पति -  सोना मूंगा (coral)    -  मंगल  - तांबा या सोना ओपल (opal)   -   शुक्र -  चांदी गोमेद और लहसुनिया (Hessonite Garnet and cats eye)   -  राहु और केतु अष्टधातु 

आकर्षण के लिए तेरह (13) मुखी रुद्राक्ष - 13 mukhi Rudraksh benefits in hindi

कई बार सुनने में आता है एक मुखी या दो मुखी रुद्राक्ष, उसी तरह एक 13 मुखी रुद्राक्ष भी मिलता है. ज्योतिष में इस पर इंद्र देवता का रुद्राक्ष माना गया है. ये रुद्राक्ष किसी ब्यक्ति आकर्षण को बहुत ज्यादा बढ़ा देता है. जानते है किसे और कैसे पहनना चाहिए ये रुद्राक्ष thirteen (terah mukhi) Rudraksh benefits  तरह मुखी रुद्राक्ष सांसारिक सुख प्रदान करने वाला माना गया है.  इस रुद्राक्ष का use  attraction  बढाने के लिए होता है। इसके धारण करने से attraction बढ़ता है. ऐसे लोग जो किसी को अपने वश में करना चाहते है या लोगों को अपनी तरफ attract करना चाहते है उन्हें ये धारण करना चाहिए।  किसी कपल में नहीं बनती तो भी ये रुद्राक्ष डालना चाहिए, यदि आप job मे है और अपने से बड़े अधिकारियों को खुश  चाहते है तो भी ये काम करता है. इसको धारण सोमवार को किया जा सकता है. लेकिन इसे विधि पूर्वक ही धारण करना चाहिए जिससे पूर्ण लाभ मिल सके. 

नीलम पहनने के फायदे - blue sapphire in astrology

ज्योतिष अनुसार नीलम (blue sapphire) शनि का रत्न है आमतौर पर ये नीले रंग का होता है. नीलम स्टोन बहुत ही ज्यादा ऊर्जा वाला माना जाता है. आइये जानते है कब और किसे पहनना चाहिए ये स्टोन. blue sapphire in astrology  मार्किट में नीलम दो तरह का मिलता है natural और artificial,  प्राकृतिक नीलम खानों से खुदाई करके निकाला जाता है जबकि कृत्रिम नीलम lab में बनाया जाता है । अगर आप astrology remedy के लिए नीलम ले रहे है तब   नेचुरल स्टोन ही लेना चाहिए. बहुत से लोग असली के नाम पर नकली gemstone दे देते है जो की फायदा नहीं देता। who can carry blue sapphire  वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुम्भ लग्न (ascendant) वालों के लिए नीलम अच्छा रहता है । benefits of blue sapphire in hindi  as per astrology नीलम शनि (saturn) ग्रह का रत्न है । शनि ग्रह व्यवसाय, समृद्धि,  इत्यादि का कारक है । नीलम से business और career संबंधी परेशानियां दूर होती देखि गयी है. एक ख़ास बात ये भी है इसके डालने का असर आपको 24 घंटे में ही दिख जाता है. चाहे यह  अच्छा हो या बुरा.   कभी भी   माणिक, मोती और मूंगा नीलम के साथ नहीं डालने चाहिए

हीरा पहनने के ज्योतिषीय फायदे - benefits of diamond in astrology in hindi

ज्योतिष में हीरा शुक्र ग्रह का रत्न है । हीरा धरती का सबसे कठोर पदार्थ है।   हीरे के मूल्य का calculation  4C से किया जाता है । 4C का मतलब होता है cut , clarity , carat  और color  । ये तो बात हीरे के भौतिक गुणों की हुई. लेकिन वैदिक ज्योतिष में इसे बहुत महत्व दिया गया है. ज्योतिष के अनुसार हीरा क्या प्रभाव देता है और किसे पहनना चाहिए हीरा आइये जानते है.  astrological benefits of diamond - hira pehene ke fayde hindi mai vedic  ज्योतिष के अनुसार हीरा  वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर, और कुम्भ लग्न वालों जातकों को धारण  रहता है.  हीरे को अभिमंत्रित करने का मंत्र: - hira abhimantri mantra ॐ शम शुक्राय नमः या फिर ॐ द्राम द्रीम द्रौम सह शुक्राय नमः  planet of diamond  हीरा शुक्र ग्रह से संबंधित है, शुक्र से संबंधित बाते जैसे   संतान सुख, वैवाहिक सुख, पैसा ये सब हीरा  देने वाला माना गया  है । इसमें दूसरों को attract  करने की शक्ति होती है ।  diseases cure by diamond - hira se door hone wali bimariya इसके अलावा   हीरा पहनने से कई रोगों में भी फायदा होता है जैसे शुक्राणुओं की कमी, कमज़ोरी, हृदय

ग्रह के अनुसार रत्न - gemstones as per planets in astrology

ज्योतिष के प्रमुख ग्रंथ वृहद्संहिता जिसे आचार्य महर्षि वराहमिहिर ने लिखा है में सर्वप्रथम रत्नों के बारे में उल्लेख मिलता है| ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह के कुछ रत्न होते है जिन्हे धारण करने से समबन्धित ग्रह का प्रभाव बढ़ जाता है. हालाँकि कुछ ज्योतिष ग्रन्थ Gemstones   को महत्व नही देते। आइये जानते है ग्रहो के अनुसार रत्न कौन से होते है ज्योतिष शास्त्र में नौ प्रमुख रत्न तथा शेष उपरत्न माने जाते हैं। इसके अतिरिक्त 84 अन्य उपयोगी रत्नों का भी वृहद्संहिता में संपूर्ण विवरण दिया गया है |  इन रत्नो के  औषधीय उपयोग में भी होते  है|  इन नौ प्रमुख रत्नों का नवग्रहों से संबंध माना जाता है आइये जानते है इनके बारे में  GEMSTONE FOR SUN सूर्य का stone माणिक  है। SUN  को बल देने के लिए  माणिक को सोने की अंगूठी में, अनामिका अंगुली में रविवार के दिन पुष्य योग में धारण करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है । GEMSTONE FOR MOON चन्द्रमा को शक्तिशाली बनाने में मोती का विशेष महत्व है। इसे चांदी की अंगूठी में शुक्ल-पक्ष सोमवार को रोहिणी नक्षत्र में धारण करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है GEMSTONE FOR MAR

ads