नमस्कार दोस्तों।। वास्तु शास्त्र में बीमारियों के बारे में भी बताया गया है. आज चर्चा करते है एक कॉमन बीमारी की जिसका नाम है माइग्रेन। सबसे पहले ये जानते है के शरीर में ये बीमारी किस कारण से होती है. माइग्रेन आज की तारीख में एक common problem है. लेकिन जिसको होती है वही इसका दर्द जानता है. पहले जानते है माइग्रेन कैसे होता है. जब हमारे शरीर में भोजन सही से नही पचता तो एक अम्ल यानि एसिड का निर्माण होता है इसे आयुर्वेद में आम भी बोला जाता है. ये शरीर में कंही भी अपनी जगह बना लेता है. अगर ये सिर में अपनी जगह बना ले तो माइग्रेन बनने की शुरुआत हो जाती है. डेली अपच की वजह से सिर के उस हिस्से की नसें कमज़ोर हो जाती है. और जब भी शरीर में एसिड लेवल जिसे हम तेजाब भी बोलते है उसका स्तर नार्मल से ज्यादा बढ़ जाता है उसी समय ये भयंकर दर्द होता है. इस प्रकार हमें पता चलता है के इसका मुख्य कारण पित्त और अपच है. अब हम बात करते है वास्तु अनुसार इस बीमारी को कैसे देखा जाये। वास्तु शास्त्र में एक घर को बीमारियों के हिसाब से 3 भागों में बांटा गया है. ये तीन भाग है वात, कफ और पित्त। इस बीमारी का
ocean of vastu shastra and astrology