शनि गोचर – जब नई गाड़ी लेकर रोड पर फँस गया! (और बाकी ज़िंदगी के सबक) कुछ महीने पहले मैंने बड़ी खुशी में अपनी नई गाड़ी ली। सोचो, वो फीलिंग — नई कार की खुशबू, सीट कवर चमक रहे, सब कुछ परफेक्ट। मैंने अपने दोस्तों को बोला, “अब देखना, मैं टाइम से सब काम करूंगा — ज़िंदगी सेट है!” पहले हफ्ते ही एक दिन दफ्तर के रास्ते में गाड़ी बीच सड़क पर बंद हो गई। ट्रैफिक पीछे से हॉर्न बजा रहा था, धूप तेज़, और मैं सोच रहा था — “नई गाड़ी में क्या दिक्कत?” पता चला, मैंने सर्विस की छोटी-सी appointment टाल दी थी क्योंकि “अभी तो नई है, क्या होगा!” और वहीं शनि मुस्कुराया — “सीख लो बेटा, लापरवाही का बिल हमेशा महंगा पड़ता है।”
ocean of vastu shastra and astrology