Skip to main content

Posts

Showing posts with the label fengshui tips in hindi

वास्तु अनुसार कैसे बढ़ाये में बिक्री - vastu tips for increase sales

कुछ लोग इस बात से बहुत परेशान रहते है के दुकान में माल कहाँ रखें। ऐसे माल किस तरह से रखें के बिक्री (sale) बढ़ जाए।  आज बात करते है shop में  goods कहाँ रखने चाहिए.  place goods in north-west vastu zone  increase sales ? अगर आप किसी वास्तु शास्त्री से ये बात  पूछते है तो वो छूटते ही एक बात कहेगा नार्थ-वेस्ट (northwest- north) में रख लीजिये आपकी sale बढ़ जायेगी। लेकिन क्या असलियत में ऐसा है ?     ऐसा कई बार देखा गया है के लोग इन बातों को किताबों में पढ़कर जबरदस्ती माल northwest corner में रख देते है और वो stock बिकना तो दूर वही रखा रखा खराब तक हो जाता है. (reference of visit in a cloth mill in bombay).  nature of business matters alot  आपके business या profession का nature कैसा है किस तरह का काम है कौन  सी दिशा उससे संबंधित है ये सब बातें देखीं जाती है.  northwest corner को वायु तत्व का ज़ोन माना जाता है लेकिन इसका मतलब ये नही के बाकी ज़ोन में वायु जाती नही. अगर आपका south-west खराब है तो उसका असर नार्थवेस्ट पर भी होगा।  अगर आपकी हलवाई की shop है और आपका product ही tasty नही है तो क्या नार्थ

अनचाहे व्यक्ति से उपहार ना लें - negativity se bachne ke upay

वास्तु शास्त्र एक तरह से कहा जाए तो सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा पर ही चलता है. घर तो हमारा वास्तु के अनुरूप हो सकता है लेकिन डेली लाइफ में कुछ नेगेटिव चीज़े हम अपने आप ही घर में ले आते हैं जिसका सबसे बड़ा example है किसी ऐसे वयक्ति से उपहार लेना जो आपको पसंद नही करता, आइये जानते ऐसे ही कुछ छोटी छोटी बातें जिनसे बचना चाहिए, नेगेटिविटी न आ आये  THINGS TO AVOID IN VASTU- FENGSHUI  dont buy old things as per fengshui -  ऐसा देखा जाता है के कभी कभी पुरानी चीज़े घर में ले आने से उस जगह की  नकारात्मकता भी उसके साथ आ जाती है और उसी दिन से कोई न कोई परेशानी आती रहती है. कुछ लोग office के लिए पुराना फर्नीचर ले लेते है जो की गलत प्रभाव दे सकता है.       display nice paintings -  ऐसी किसी तस्वीर या चित्र से बचना चाहिए जो रोग, शत्रु, दुःख दिखाती हो, ये उपाय पड़ने में जितने आसान लगते है लेकिन बहुत ज्यादा मायने रखते है.  do not take gifts from a negative person -  ऐसे किसी भी वयक्ति से गिफ्ट लेना नही चाहिए जिससे आपकी नही बनती या आपका शत्रु हो. क्यूंकि उसका गिफ्ट लेने से उसकी ऊर्जा आपके ऊपर heavy हो जा

T - point घर -क्या करे उपाय

T - पॉइंट या विधि शूल घर वास्तु शास्त्र में अच्छे नहीं माने जाते. एक सड़क जो सीधे किसी घर पर जा रही हो उससे t - पॉइंट कहते है वास्तु शास्त्र में इसे विधिशूला कहते है. विधि शब्द का मतलब रोड और शूल का मतलब तीर से है. वास्तु शास्त्र में ऐसे प्लाट को रहने के लिए अच्छा नही माना  जाता। जानते है क्या है प्रभाव और उपाय  T- पॉइंट प्लॉट को एक मुख्य वास्तु दोष माना जाता है और ऐसा देखा गया है के इसमें रहने वाले लोग तरक्की नहीं कर पाते या किसी गलत कामों में लग जाते है. रोड जो सीधे घर में तीर की तरह आ रही हो घर की खुशियो में बाधा उत्त्पन करती है. ऊपर आकृति में देख कर विधिशूल प्लाट के बारे पता चल सकता है के कैसे तीर की तरह रोड घर पर लग रही है. विधिशूला को किसी भी दृष्टि से स्का नही माना जाता लेकिन फिर भी किसी अन्य दिशा के मुकाबले उत्तर ईशान कोण व् पूर्व ईशान कोण में इसका प्रभाव कम रहता है. इसका कारण ये है के इन दिशा से घर में गेट होना अच्छा माना जाता है अन्य दिशाओं में ये बुरा ही रहेगा। अब यदि किसी वयक्ति के पास यही घर है और कोई रास्ता भी नही तो कुछ वास्तु उपाय बताये गए के जिनसे ये दोष कम हो जाये। घर

घर के लिए फेंग शुई टिप्स - fengshui tips for home in hindi

घर के लिए फेंग शुई टिप्स आज चर्चा करते है कुछ फेंगशुई उपायों की, Chinese vastu जिसे हम फेंगशुई कहते है इसमें घर में पॉजिटिव एनर्जी लाने के कुछ टिप्स बताए गए है, आइये जानते है क्या है tips  fengshui tips in hindi for home  सूर्य की रोशनी: फेंग शुई और वास्तु के अनुसार घर में सूर्य की प्राकृतिक रोशनी जरूरी है। सूर्य ऊर्जा का सबसे बड़ा स्त्रोत होता है. पश्चिम मुखी भवन पश्चिम-उत्तर कोण में व दक्षिण मुखी भवन में द्वार दक्षिण-पूर्व में होना चाहिए। बंद घड़िया:घर में जो घडिय़ां बंद पड़ी हों, उन्हें या तो घर से हटा देना चाहिए या फिर चालू कर देना चाहिए।ऐसी बंद घड़ियां बंद तकदीर को बुलाने के लिए जानी जाती हैं। झाडू: घर में झाडू का उपयोग करने के बाद उसे इस तरह रख देना चाहिए कि किसी की इस पर नजर ना लगे। झाड़ू को उत्तर-पश्चिम हिस्से में रखना चाहिए. मध्य स्थान रखें खाली :भवन का मध्य भाग हमेशा खाली रखना चाहिए। इसमें क़ोई निर्माण कार्य नहीं करना चाहिए। ये हिस्सा ब्रह्म स्थान से जाना जाता है. शीशा: घर के मुख्य द्वार पर शीशा नहीं लगाना चाहिए। बाथरुम के दरवाजे के ठीक सामने भी कोई शीशा नहीं होना चाहिए। मुरझाए

ads