तत्व के आधार पर राशियों को चार भागों में बांटा गया है, अग्नि, वायु, पृथ्वी, जल राशि. इन राशि तत्वो का किसी व्यक्ति के स्वभाव पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है. आइये जानते है इन तत्वों की विशेषताएं। elements of zodiac signs 12 राशियों को 4 तत्वों में बांटा गया है fiery sign - अग्नि तत्व राशि 1. Aries - मेष 5 Leo - सिंह 9 Sagittarius - धनु character of fiery sign - ये राशि साहस, confidence, आक्रामकता दिखाती है. ऐसे लोग उची उड़न भरने की क्षमता रखते है लेकिन गिरते भी उसी स्पीड से है. ये किसी बात का response बहुत जल्दी करते है. किसी भी काम में अपनी पूरी energy लगा देते है ये लोग और यही चीज़ इन्हें कामयाब बना सकती है. airy sign - वायु राशि 3 Gemini - मिथुन 7 Libra - तुला 11 Aquarius - कुम्भ वायु राशि दिमाग और मन से जुडी हुई राशियां मानी गई है. इसके अलावा इसका सम्बन्ध आदर्श नेचर, आर्ट्स, किसी बारे में बारीकी से सोचना इन बातो से होता है. बहुत जल्दी imagination कर लेते है और साथ अपनी energy कई जगह इस्तेमाल करने की क्षमता भी रखते है. earthy sign - पृथ्वी राशि 2. Taurus - वृष 6
ocean of vastu shastra and astrology