वास्तु शास्त्र में बिना तोड़-फोड़ के उपाय का चलन बहुत प्रचलित है. इसमें दो उपायों आयल थेरेपी (aroma oil therapy) और क्रिस्टल थेरैपी (crystal therapy) बहुत ज्यादा प्रचलित है. इस लेख में हम बात करेंगे के बिज़नेस चलाने के लिए कौन सा क्रिस्टल यूज़ किया जाये जिससे बिज़नेस अच्छा चले. crystals for business and profession 1. इसमें पहला क्रिस्टल होगा ग्रीन जेड (Green jade) , यह हरे रंग का स्टोन आपके बिज़नेस को बढ़ाने में काफी मदद कर सकता है. यह क्रिस्टल हरे रंग का होता है और इसे आप अपने बिज़नेस स्थल पर रख सकते है. यह कई रूप में उपलब्ध होता है इसमें पिरामिड, स्टोन, क्लस्टर, टम्बल स्टोन, पेन्डेन्ट, ब्रेसलेट स्टोन काफी प्रचलित है. यह क्रिस्टल आपकी बिज़नेस आवक या बिज़नेस गतिविधियों को बढ़ता है. 2 दूसरा क्रिस्टल होता सिट्रीन (Citrine), ये क्रिस्टल पैसे से सम्बन्ध रखता है. यदि आप इसे बिज़नेस स्थल पर पैसे रखने के बॉक्स में रखते है या अपने स्थल पर स्थापित करते है तो ये पैसे की उपलब्धता बनाये रखता है. ये पीले रंग का होता है. ये दोने क्रिस्टल वास्तु में काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं व् बिना तोड़-फोड़ के असर करने में स
ocean of vastu shastra and astrology