fengshui billi - फेंगशुई बिल्ली
आपने भी कभी नोटिस लिया होगा के ऑफिस या malls में कभी कभी एक छोटी सी बिल्ली का statue रखा होता है जिसका एक हाथ उठा होता है, जैसा की आप इस चित्र में देख सकते है इसे LUCKY CAT कहते है.
Chinese vastu जिसे हम फेंगशुई कहते है उसमे इस बिल्ली को बड़ा ही शुभ माना जाता है. भारत में ज्यादातर जिन्होंने ये बिल्ली देखी होगी उन्होंने गोल्डन कलर की ही देखी होगी। जबकि इसके अन्य रंग भी आते है जिसका अपना महत्व होता है.
lucky cat for business growth
यदि आप बिज़नेस में तरक्की चाहते है तो इसे ऑफिस में रख सकते है. इसके लिए आप इसे पश्चिम दिशा में रख सकते है बिल्ली का रंग पिला या सफ़ेद होना चाहिए.
for remove bed luck
दुर्भाग्य दूर करने के लिए आप नीले रंग की बिल्ली उत्तर दिशा में रख सकते है.
for improve health
हेल्थ को सही करने के लिए एक हरे रंग की बिल्ली आप पूर्व दिशा में रखिये , लाभ होगा।
लकी कैट का इस्तेमाल बहुत सारे purpose से लिया जा सकता है. यदि आपके पास गोल्डन कलर की कैट है क्यूंकि ज्यादातर ये ही मिलती है तो इसे अपने ऑफिस में रखे पश्चिम दिशा में.
Comments
Post a Comment