Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ancient knowledge

श्वेतार्क की जड़ - ज्योतिष तंत्र आयुर्वेद सबको चाहिए

  सफ़ेद आकड़ा जिसे श्वेतार्क भी बोला जाता है. ये एक पौधा है जिसमे आयुर्वेदिक गुण बहुत मात्रा में छुपे हुए है जिसकी वजह से ये पौधा हमेशा से हर तरह के आचार्य चाहे आयुर्वेद हो या ज्योतिष या तंत्र से जुड़े या रसायन शास्त्र से जुड़े लोग हो सबके लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है. 

पृथ्वी स्नान - एक अनोखी प्रक्रिया

 पृथ्वी स्नान एक प्रकार का ऐसी क्रिया जो प्यार और स्थायित्व को प्रदान करने में सक्षम है. हमारे भारतीय धर्म इसका महत्व रहा है लेकिन आज के उलझन भरे माहौल में ये और ज्यादा जरुरी हो गया है आइये जानते है क्यों।  जिंदगी में स्टेबिलिटी लाना या होना सब लोगो की सबसे पहली जरूरत है ऐसा नहीं हो  सकता के आप एक दिन फाइव स्टार गुजार रहे है और एक दिन मांग कर गुजारा कर रहे है भला ऐसा कौन चाहेगा।  सब लोग जिंदगी में स्थायित्व चाहते है.  बार बार नौकरी छूटना या काम धंधा बदलते रहना, रिलेशनशिप में उतार चढ़ाव रहना, आमदनी अनिश्चित होना, बार बार भगवान बदलते रहना, एक अजीब सा डर मन व्याप्त रहना ये सब पृथ्वी तत्व की कमजोरी है.  पुराने जमाने में इच्छाएं कम थी मै ऐसा बिलकुल नहीं कहता के नहीं थी लेकिन फिर आज ज़माना बहुत तेज़ी से भाग रहा है तो उस मुकाबले कम थी लेकिन अब इच्छाएँ अति हो रही है. हमे हर क्षेत्र चाहे पैसा, घर, सोसाइटी, संबंध, दिखावा हर जगह अपनी मौजूदगी दिखाने में दिलचस्पी होने लगी है जो की शरीर के मूलाधार चक्र को दाए बाए चलाता रहता है और नतीजा हम कही पर भी अपने आप को फिट नहीं रख पा...

अग्नि का सीधा संबंध मानसिक सुकून से

अग्नि का सीधा संबंध मानसिक सुकून से है जब टीवी नहीं था जब लोगों की लाइफ में काफी सुकून था, टीवी आने पर उसे देखना शुरू किया लेकिन धीरे धीरे हमने अपनी दृश्य इंद्री का उपयोग गलत दृश्य देखने के लिए इस्तेमाल किया जिससे अग्नि का संतुलन बिगड़ा और आज एक शहरी दुनिया में सुकून के अलावा सब कुछ है. वास्तु शास्त्र मात्र घर का नक्शा या किसी ऐन्टेना का ज्ञान नहीं है ये एक समग्र शास्त्र है, 25 तत्वों और पंच महातत्वों का उपयोग कर के हम इन समस्याओं से ऊपर उठ जाते है , कैसे एक वास्तु सम्मत घर दुष्प्रभाव भी दे देता है और वास्तु दोष होने पर भी बिना छेड़खानी के दोष समाप्त भी हो जाता है. 

उपायों द्वारा पाएं डरावने सपनों से छुटकारा - How to Avoid Nightmares and Bad Dreams

कुछ लोगों को हमेशा सपने आने की दिक्कत रहती है या कई बार लगातार सपने आने लगते है ऐसे में परेशानी होने लगती है. ऐसा खासकर महिलाओं के साथ होता है. आज जानते है के कैसे सपनों से मुक्ति पाई जाये.  Timing of nightmare - dreams स्वप्न ज्योतिष के अनुसार रात के पहले पहर यानि के  12 बजे से २ बजे के बीच  में देखे गए सपने का result  एक साल के अंदर मिलता है। दूसरे पहर (2 - 4) में देखे गए सपने का फल छ: महीने में मिलता है।  तीसरे पहर में (4 - 6 ) देखे गए सपने का फल तीन महीने में मिलता है और चौथे पहर यानी के morning में  देखे गए सपने का फल बहुत जल्दी  मिलता है। tips for avoid nightmare or bad dreams  सिरहाने के पास में चाकू को रखें (place knife near bedhead) जिन लोगों को अक्सर रात में बुरे सपने आते रहते है और इस कारण अचानक नींद खराब होतु रहती हो तो उन्हें रात में अपने सिरहाने के नीचे एक चाकू रखना चाहिए। चाकू न होने पर कैंची, नेल-कटर, कांटा आदि भी pillow के नीचे रख सकते हैं। पीले रंग के चावल (yellow r...

वास्तु शास्त्र के अनुसार क्यों जरूरी होता है हवन कराना

यज्ञ करना, हवन करना भारतीय परम्परा का हिस्सा रहा है. वास्तु शास्त्र में भी यज्ञ को बहुत महत्व दिया गया है. इसके कई पहलू सामने आते है आइये जानते है हवन करने का वास्तु पक्ष  benefit of hawan - yagya  in vastu  हर धर्म में घर को शुद्ध करने का कोई न कोई तरीका बताया ही गया है. वास्तु शास्त्र में भी हवन व् यज्ञ को बहुत जरूरी बताया गया है.  जब हम कोई घर बनाते है तो उसमे विभिन्न तरह की energies वर्क करती है. ये उर्जायें circulate होती रहती है, एक दूसरे में परिवर्तित होती है. जैसे जल से लकड़ी बनती है लकड़ी  से आग, अग्नि  लकड़ी की राख बना देती है जिससे पृथ्वी तत्व बनता है इसी तरह cycle चलती  रहती है.  कई बार घर में कुछ ऐसे कार्य होते  जिनसे ये circulation बिगड़ जाता है. ये काम कई बार खुद किये होते है या कई बार natural हो जाते है.  for example, यदि घर में कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा बीमार है तो उसकी बीमारी की tension सबको हो सकती है जिससे घर में  negativity बढ़ जाएगी अब यदि वह व्यक्ति ठीक भी हो जाये तो भी जो negativity थी वो पूरी तर...

फैशन ही नहीं फायदा भी देता है कान छिदवाना - why ear piercing is good in hinfi

कान छिदवाना हमारे देश में बहुत पहले से चला आ रहा है, कही रिति  रिवाज़ के कारण तो कही अपने रूप रंग या दिखावे के लिए. लेकिन इसके पीछे benefits  भी बहुत है. आइये जानते है क्या है कान छिदवाने के फायदे।    why ear piercing is good science  के अनुसार कान छिदवाने से व्यक्ति के brain में blood circulation बहुत अच्छा होता है जिससे उसका बौद्धिक विकास सही से होता है. इसी वजह से पहले बचपन में ही कान छिदवाने की परम्परा थी.  कान के बीच की सबसे खास जगह जिसे प्रजनन के लिए responsible  माना जाता है females  की अनियमित पीरियड्स की problems  को भी दूर करता है।  ear piercing से कई प्रकार के इन्फेक्शन,  पुरुषों में ज्यादातर देखी जाने वाली हर्निया की प्रॉब्लम  भी दूर होती है। इसके साथ ही आँखों की रौशनी भी बनी रहती है. acupressure के हिसाब से कान छिदवाने से digestion system बहुत अच्छा काम करता है.  इस point से हमारा digestion system जुड़ा होता है. 

Learn Astrology

you can buy recorded courses and research notes. contact on whatsapp @9899002983

About Me

My photo
prateek gupta
My Name is Prateek Gupta. I am a professional astrologer and vastu consultant. i am doing practice from many years. its my passion and profession. I also teach astrology and other occult subject. you can contact me @9899002983