Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2017

अग्नि का सीधा संबंध मानसिक सुकून से

अग्नि का सीधा संबंध मानसिक सुकून से है जब टीवी नहीं था जब लोगों की लाइफ में काफी सुकून था, टीवी आने पर उसे देखना शुरू किया लेकिन धीरे धीरे हमने अपनी दृश्य इंद्री का उपयोग गलत दृश्य देखने के लिए इस्तेमाल किया जिससे अग्नि का संतुलन बिगड़ा और आज एक शहरी दुनिया में सुकून के अलावा सब कुछ है. वास्तु शास्त्र मात्र घर का नक्शा या किसी ऐन्टेना का ज्ञान नहीं है ये एक समग्र शास्त्र है, 25 तत्वों और पंच महातत्वों का उपयोग कर के हम इन समस्याओं से ऊपर उठ जाते है , कैसे एक वास्तु सम्मत घर दुष्प्रभाव भी दे देता है और वास्तु दोष होने पर भी बिना छेड़खानी के दोष समाप्त भी हो जाता है. 

हृत चक्र- एक छुपा हुआ चक्र - Hrit (Heart) Chakra

अनाहत चक्र के बिलकुल नीचे एक छोटा सा चक्र होता है जिसे सूर्य चक्र कहते है, इसे हृत चक्र भी कहते हैं, इसमें आठ पंखुडिया होती है और उसके अंदर कल्पवृक्ष पेड़ की कल्पना की गई है, इसे ही अष्टदल कमल  कहा जाता है.  normally ये चक्र सूक्ष्म होता है ऐसे अन्य चक्र भी है लेकिन मुख्य 7 चक्रों का ही उल्लेख मिलता है. हृत चक्र का ज्यादा उल्लेख तंत्र शास्त्र में ही मिलता है. इसके रंग सफ़ेद, गोल्डन और लाल और आठ पंखुडिया मानी गई है. इस चक्र के बैलेंस होने पर कल्पना  शक्ति और उसको प्राप्त करने की क्षमता का विकास होता है. ऐसा माना जाता है इसके विकसित होने पर कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है. अष्टदल लक्ष्मी की कल्पना भी इसी से जुडी होती है. जब  हम अपनी दृश्य इंद्री के द्वारा अष्टदल को देखते है तो सीधा वही चक्र क्रिया करता है और सही दृश्य इंद्री का उपयोग दक्षिणपूर्व (आकाश देव) के द्वारा संभव है. इसका एक कारण ये भी है के आकाश देव अनाहत चक्र से जुड़े है. 

ads