विंड चाइम एक पॉपुलर फेंगशुई यन्त्र है. इसे उपयोग में लाने के कई तरीके है. विंड चाइम के द्वारा हम अपने घर में से नकरात्मक ऊर्जा को हटाके अपने घर में पॉजिटिव माहोल बना सकते है. इसके लिए हमें विंड चाइम में लगी हुई रोड की संख्या पर ध्यान देना होता है। इसे घर के किसी भी हिस्से में नही लगाना चाहिए। इसे घर के उत्तर-पश्चिमी या पश्चिमी दिशा में ही लगाना चाहिए. विंड चाइम धातु, लकड़ी या सिरेमिक पाइप से बनी होती है। इसमें छोटे-बड़े आकार की घंटियों को इस प्रकार समायोजित किया जाता है कि हवा के झोंके से वह बजने लगती हैं। ध्यान रहे की इसमें लगे पाइप खोखले होने चाहिए जिससे इसमें से नेगेटिव ऊर्जा निकल कर पॉजिटिव जाये। पांच या सात पाइप वाली विंड चाइम नेगेटिव एनर्जी दूर करती है। छह या आठ पाइप वाली विंड चाइम ड्राइंगरूम के उत्तर-पश्चिम में लगाने से पश्चिम दिशा में लगाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है.
ocean of vastu shastra and astrology