Skip to main content

Posts

Showing posts with the label rashifal

वृश्चिक राशि के लिए साल 2017 - vrishchik rashifal 2017 in hindi

आइये जानते है वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए साल 2017 कैसा जाने वाला है.  जनवरी वृश्चिक राशि वालो के लिए जनवरी माह अच्छा  रहेगा।  नौकरी व पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। परिवार से लाभ सम्भव है. आर्थिक स्थिति अछि रहेगी साथ ही तरक्की होने के आसार है. परिवार को समय दे. फरवरी इस महीने नए नए विचार मन में आ सकते है, खर्च भी ज्यादा होंगे. धार्मिक कार्यो में भाग ले. कुल मिलाकर ये महीना सामान्य रहेगा. किसी से लड़ाई करने से बचे. मार्च व्रश्चिक वालों के लिए यह महीना अच्छा नही रहेगा। धन और समय दोनों बर्बाद होंगे. उधर का लेन देन न करे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अप्रैल इस महीने सामाजिक कार्यो में उलझे रह सकते है, अपनी वाणी पर संयम बनाये रखे. इस महीने कर्ज़ के लेन देन से दूर रहे. लव लाइफ अच्छी  रहेगी. मई इस राशि वालो के लिए यह महीना अच्छा कहा जा सकता। परिवार की व्यवस्थाओं में किया गया प्रयास फलीभूत होगा। शरीर स्वस्थ रहेगा, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. जून इस महीने कुछ नए सम्बन्ध बनते दिख रहे है, भगवन में आस्था जाग सकती है. मान सम्मान मिल सकता है. पैसा आएगा. कानून से जुड़े लोग इस महीने तरक्की करेंगे. जुलाई व्रश

ads