ऐसा माना जाता है के जब आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है.
ऐसे में एक छोटा सा उपाय आपको अच्छा फल दे सकता है. आपको क्या करना है के कुंडली में जो आपकी चारपाई है रात को सोने से पहले वहां एक बर्तन में पानी रखना है. सुबह उस पानी को ऐसी जगह डालना है और इस तरह से डालना है के पानी की बेअदबी या बेइज़्ज़ती न हो जैसे किसी पौधे में डाल सकते है. इससे राहु की शरारतो से बचाव होता है.
जब भी कुंडली में राहु का संबंध बारहवे भाव में से बनता है तब ये घटनाये होती देखि गयी है. ऐसे लोगो को राहु की ऐसी चीज़े जहाँ पानी भी आता हो जैसे टॉयलेट, वाशबेसिन जैसी जगहों को भी गन्दा करने की आदत होती है जिसे ठीक करना चाहिए.
हालाँकि किसी भी उपाय को करने से पहले आप ज्योतिष के किसी जानकार से जरूर पूछें।
Comments
Post a Comment