कुंडली का जो पंचम भाव होता है वो उत्साह को दर्शाता है एक ऐसा उत्साह जिसमे व्यक्ति को जीने की तमन्ना मिलती है आगे बढ़ने का भाव मिलता है. आज के समय में काफी बड़ा वर्ग सिर्फ शांति की तलाश में इधर उधर भाग रहा है. थोड़ी सी भी परेशानी उन्हें भीतर तक हिला देती है. इन सबका कारण कुंडली का पांचवा भाव होता है. आज जानते है ऐसे छोटे छोटे उपाय जिन्हे आप अपना कर कुंडली पांचवे भाव को ठीक रख सकते है.
पंचम भाव की प्रॉपर्टी
- मौज़ मस्ती
- प्यार मोहब्बत
- बच्चे
- पार्टनर की इच्छा (सप्तम से गयारह)
- अक़्ल
- शौक
- जीवन
- खेल
- आपकी रोग से लड़ने की ताकत
- हाज़मा
आज के समय में व्यक्ति कभी कभी अपनी इच्छाओ, परिवार, धन, रिलेशन्स में इतना उलझ जाता है के सारे शौक धीरे धीरे खत्म होते जाते है. कभी कभी ऐसा भी होता है के शौक समय के साथ बदल जाते है और असली ख़ुशी कहीं छुप जाती है और फिर शुरुआत होती है पेट खराबी की, गैर जरूरी अफेयर्स की और सबसे बड़ी मुसीबत डिप्रेशन और एंग्जायटी की जिससे इंसान धीरे धीरे अंधकार की तरफ जाता है या किसी बुरी लत का शिकार होता है. इसलिए आप अपना पैशन ढूंढिए जो कंही खो गया है और उसे दोबारा शुरू कीजिये लेकिन एक बात का जरूर ध्यान रखियेगा के पैशन और ऐब में फर्क जरूर बनाये रखना।
ज्योतिष में पंचम भाव आपकी परेशानियों से लड़ने की क्षमता को दिखाता है क्यूंकि अक़्ल जो आप लेकर पैदा हुए है यही से देखी जाती है और किसी भी मुसीबत में उसे उपयोग करना इंसान का पहला फ़र्ज़ होता है.
उपाय
इस लेख को लिखने का मेरा मुख्य उद्देश्य यही है की पंचम भाव का कोई स्पेशल उपाय नहीं होता, के आपको कोई मन्त्र जाप या रत्न विद्या बताई जाए. अगर आप अपने लाइफस्टाइल में अपने उन शौक पर काम करना शुरू करते है जिन्हे कर के आपको तुरंत ख़ुशी का एहसास हो जाए. हालाँकि ये सबकी अपनी पर्सनल चॉइस होती है के उन्हें क्या चीज़ ख़ुशी दे. लेकिन फिर भी ज्योतिष के तरीके से देखे तो पंचम भाव में बैठी राशि उस एक्टिविटी को दिखा सकती है की क्या चीज़ ख़ुशी दे सकती है.
मेष लगन में पंचम भाव में सिंह राशि है जो की बच्चो को दिखाती है, बचपने वाली हरकतें भी सिंह के अंदर है. तो ऐसे में बच्चो के साथ समय बिताना, गेम्स खेलना जैसी चीज़े काम कर सकती है. पंचम राशि हेल्थ की भी है तो हेल्थ पर ध्यान देना भी काम करेगा।
वृषभ लगन में कन्या राशि सब चीज़ो को सही जगह रखने और जीवन के पंगो से दूर रहने में ध्यान देती है. परफेक्शन की ये राशि की चाहत अपने घर और अपने पार्टनर में ढूंढती है. अपने पार्टनर को आकर्षक देखना इनकी चाहत हो सकती है हालाँकि ये चाहत इनकी खुद के लिए भी है.
जिस राशि की जो प्रॉपर्टीज है उन्हें आप पंचम भाव लगाए
तुला - सुंदरता - कपडे - लुक्स
वृश्चिक - गूढ़ ज्ञान, मेडिकल की जानकारी, ऐतिहासिक जगह पर घूमना, एंटीक आइटम
धनु - पढाई - पिता- यात्रा
मकर - समाज - नाम - बिज़नेस
कुम्भ - दिखावा - सजावट - संगत
मीन - यात्रा - लक्ज़री - बिस्तर का सुख - नींद
मेष - खुद का लेवल बढ़ना - लुक्स - इज़्ज़त - शरीर
वृषभ - सूंदर भोजन - खुद पर खर्चा
मिथुन - दोस्त - छोटी यात्रा - सोशल मीडिया - बोलना
कर्क - ब्रांड - बड़ी गाडी - बड़ा घर - बड़ा नाम
जो राशि पंचम में है उन्हें उपयोग कीजिये तो आपको ज्यादा आसानी रहेगी. इसके बाद पंचम भाव को प्रभावित करने वाले ग्रह भी काम करते है. शनि मौज़ मस्ती से दूर रहने की कोशिश करेगा और यही हाल केतु का भी है, ये अपने हिसाब से मौज़ का आनंद लेंगे. इसलिए हर ग्रह के कारक तत्व समझ कर उन्हें जोड़कर आपको और ज्यादा गहरे सूत्र मिल सकते है.
धन्यवाद
ज्योतिष - वास्तु कंसल्टेशन या कोर्स से संबंधित किसी प्रश्न के लिए व्हाट्सप्प कर सकते है 9899002983 पर.
Pancham bhav main Shani hai
ReplyDeleteRashi vrischic hai
Historic places par Jaya kijiye.. Krishna mandir
Deletetula lagan kumbh rashi hai 5th me aur mars ke sath rahu hai.
DeleteTula Lagan, Makar rashi, Mars in 5th house please give me suggestion. Thanks
DeleteKetu in 5th house and Cancer Rashi
ReplyDelete