नमस्कार आज बात करते है कुंडली में चन्द्रमा से बनने वाले एक योग की. ज्योतिष शास्त्र में इसे अनफा योग कहते है और ये तब बनता है जब चन्द्रमा से पिछले भाव में कोई ग्रह बैठा हो. लेकिन इसमें भी समझने वाली बात है के कौन सा ग्रह चन्द्रमा के पीछे है जिससे इस योग के फल प्राप्त किये जाते है. आइये जानते है आसान शब्दों में
एक जन्म पत्रिका हज़ारो रहस्य समेटे रखती है. इसमें झाँकने के बहुत सारे रास्ते है चाहे गणित के तरीके से चाहे दर्शन शास्त्र के तरीके से.
चन्द्रमा की गति तीव्र होती है और ये एक जलीय ग्रह है यानी के जहां जाए वहां से संबंधित गुण धर्म व्यक्ति के मानसिक स्वभाव का हिस्सा बन जाते है.
अब बात करते है के चन्द्रमा से बारहवें भाव का सूत्र क्या दिखाता है.
अनफा योग कैसे बनता है. | Anapha Yoga Formation
अब ऐसा माना जाता है के चन्द्रमा से पिछले यानी बारहवें भाव में कोई ग्रह आये तो अच्छा फल देगा। लेकिन यहाँ सूर्य राहु या केतु को नहीं लिया जाता मतलब के यदि चन्द्रमा से पीछे यदि राहु केतु या सूर्य है तो इसे अनफा योग की श्रेणी में नहीं लिया जाएगा।
देखिये जब व्यक्ति का जन्म होता है तो चन्द्रमा की रफ़्तार देखी जाती है तो चंद्र देव आगे की ओर ही होते है हमेशा, तो इसका मतलब है के पिछले भाव से गुजर के आये है और उस भाव के गुण अभी भी समेटे हुए है जो की एक तरह से अवचेतन मन का हिस्सा बन गए जैसे जब आ प कार चलाना सीखते है तो शुरुआत में ब्रेक गियर का ख्याल रखते है लेकिन जैसे ही चलाना आ जाए तो ब्रेक गियर आप बिना ध्यान के भी बदलते रहते है कोई विशेष ध्यान आवश्यकता नहीं पड़ती. ऐसे ही चन्द्रमा जिस भाव से होकर गुजरा है वहां की विशेषताएं लेकर ही जन्मा है. बस जरूरत है ध्यान में आने की.
सूर्य के साथ चन्द्रमा अमावस्या के दिन होता है जहाँ वो खुद सारी ऊर्जा समाप्त कर के नयी ऊर्जा लेता है इसलिए पीछे सूर्य हो तो इसे योग में नहीं लेते, राहु केतु के साथ चन्दंर वक्र होकर अस्त जैसा हो जाता है वहां भी इस योग का निर्माण नहीं माना जाता। ऐसे में चंद्र जहां है वहीं को प्राथमिकता देनी होती है.
अनाफा योग फल | Anapha Yoga Results
अब बात करते है के इसके फल क्या होंगे। देखिये हर ग्रह अपनी तरह से चन्द्रमा को प्रभावित करता है इसलिए ग्रह अनुसार फल मिलते है.
So beautifully explained!!! Simple yet indepth!! Incredible as always sir.. Please continue posting..
ReplyDeleteAs usual,Incredible 🙏.i hv always learnt from your post.stay blessed sir🙏🙏.
ReplyDelete