Skip to main content

सूर्य का ऋण जन्म कुंडली के अनुसार - jyotish sutra about sun and past karma




आज हम बात करते है एक ऐसे ज्योतिष सूत्र की जो सूर्य से संबंधित है लेकिन इसकी पहचान व्यक्ति को खुद करनी होती है. देखिये कुछ ज्योतिष सूत्र इस तरह से बने होते है जिसमे जातक के घर की स्थिति, शरीर की स्थिति से ही पता लगाया जाता है के असल परेशानी का कारण क्या है. जन्म पत्रिका में प्रारब्ध यानी पहले से लिखे हुए फल भी होते है तो जन्म पत्रिका पिछले जन्म या जिस घर में जन्म हुआ है उन दोषो का भी पता बता देती है. 

यंहा हम आज उसी के बारे में बात करने वाले है. आज बात करते है सूर्य ऋण के बारे के बारे में. सूर्य ऋण की सबसे पहली पहचान के बारे में बात करते है, जब घर में लोगो की मृत्यु दुखद तरीके से होने लगे याने के बात ऐसी है के मरना सबको होता है लेकिन मृत्यु की अपनी एक पहचान होती है. जब घर में लोग अकाल मृत्यु को प्राप्त हो जाए, या अचानक दुर्घटना का शिकार हो जाए, अत्यधिक बुरी शारीरिक स्थिति या कष्ट होकर मृत्यु को प्राप्त हो रहे हो तो इसे सूर्य ऋण समझे।

दूसरा लक्षण इसका ये होता है के घर के सदस्य अन्य धर्म हो मानना शुरू कर देते है और अपने धर्म का त्याग कर देते है. या ऐसा भी होता है के अपने रीती रिवाज़ो को बुरा भला कहकर उनका त्याग कर देते है. 

अब बात आती है इसे घर से कैसे देखे, घर में जमीन के नीचे भट्टी की व्यवस्था होगी या घर में एक लोहे का जाल होगा जिसमे धुप आती होगी और उसके नीचे लोग बैठे रहते होंगे।। ये इस दोष की पहचान को दर्शाएंगे। 

अब प्रभाव क्या होगा। प्रभाव का मतलब यह है के बाकी सदस्य जब किसी व्यक्ति की प्रॉपर्टी में स्वभाविक हिस्सेदार होते है तो उन्हें दोषो में स्वभाविक हिस्सा भी मिलता है याने करे कोई और भरे कोई. 

तो होगा क्या के घर में किसी सदस्य को ऐसी बीमारी हो सकती है जिसका कारण ही न पता चल सके, ये भी ना पता चले के बीमारी क्या है. बाजू का दर्द है ऑपरेशन पेट का कर दिया बाद में कीमोथेरेपी कर दी गयी लेकिन मर्ज़ बना हुआ है. 

किसी दोस्त या जानकार को अपने नाम से क़र्ज़ दिला दिया और बाद में वो मुँह कर गया और क़र्ज़ खुद चुकाना पड़ रहा है. या घर में किसी भाई ने क़र्ज़ लिया और दूसरे भाई के नाम क़र्ज़ आ गया. या ऐसा भी होता है करज़ाई पिता काफी सारा क़र्ज़ छोड़कर मर गया और बच्चे उस क़र्ज़ को पॉकेट मनी समझ कर भोग रहे है और जिन्हे लेना था उन्हें मना कर दिया। लेकिन कुछ दिनों बाद बच्चो का वंश आगे नहीं चला. अब वो परेशान घूम रहे है के निवारण कैसे हो. 

जन्म पत्रिका में पंचम भाव खराब होने पर ऐसा ऋण बनता है. शुक्र पंचम होने पर ये ऋण बनेगा, शनि पंचम भाव में होने पर भी इसके प्रभाव देखे जाते है. 

अब इसका उपाय क्या करे. यंहा परिवार में जितने सदस्य है उनसे पैसे लेकर किसी पंडित से घर में यज्ञ कराना चाहिए। जैसे मान लीजिये घर में सदस्य है तो सबसे 1000 रूपए लेकर 5000 रूपए हुए, इनसे यज्ञ कार्य को सम्पन्न कराया और बाकी पैसे बच गए तो पंडित जी को ही दे दिए. ऐसा समय समय पर करना चाहिए. 

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में ऐसी स्थिति नहीं है लेकिन ऐसी समस्य है तब भी यही उपाय करना चाहिए। इस उपाय से जरूर आपको फायदा होगा। 

Comments

  1. इस लेख में कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया गया है 🙏

    ReplyDelete

Post a Comment

ads

Popular posts from this blog

बहुत विशेष है कामधेनु गाय - KAAMDHENU COW SIGNIFICANCE VIA ASTROLOGY AND VASTU SHASTRA

श्वेतार्क की जड़ - ज्योतिष तंत्र आयुर्वेद सबको चाहिए

मंगल ग्रह चौथे भाव में - mars 4th house

Popular posts from this blog

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

शुक्र राहु की युति को कैसे समझे - RAHU VENUS CONJUCTION

  राहु शुक्र की युति को लेकर काफी बड़ा ज्योतिष वर्ग नेगेटिव धारणा रखता है जो की आज के समय में काफी हद तक सही भी है. आपने बहुत आंधी देखी होगी और कभी कभी बहुत ज्यादा धुल भरी आंधी भी देखी होगी. लेकिन आप इमेजिन कीजिये शाम के समय जो आंधी आती है उसमे कालापन ज्यादा  होता है और एक अजीब सा बर्ताव आपको उसमे मिलेगा। ऐसा नहीं है के उसमे कुछ रहस्य है लेकिन प्रकाश की कमी की वजह से शाम की आंधी काली आंधी बन जाती है बस इसी को असली राहु शुक्र की युति समझे. 

मंगल ग्रह चौथे भाव में - mars 4th house

नमस्कार आज हम बात करेंगे एक ज्योतिष सूत्र की जिसमे हम समझेंगे मंगल ग्रह के चौथे भाव में बैठने के बारे में. जन्म पत्रिका में मंगल ऊर्जा का ग्रह है और मंगल ही वह ग्रह है जो अग्नि हर वक़्त व्यक्ति के आस पास रहती है चाहे वह पेट की अग्नि हो या घर की रसोई की या व्यक्ति की अंतिम अग्नि यानी चित्ता की. इससे हो कर जाना ही पड़ता है. चाहे कोई भी ग्रह हो सोना चांदी पीतल लोहा सबको आकार मंगल ही देता है. 

शनि राहु युति का ज्योतिष में महत्व - Saturn Rahu conjunction in Astrology

  नमस्कार दोस्तों ज्योतिष सूत्र में आज चलते है एक ऐसी युति की ओर जो लगभग हर परेशान घर में होती है. आज बात करते है शनि राहु की युति। एक तरह से समझिये जूते में लगी गंदगी. क्यूंकी शनि जूता और गंदगी राहु। अगर आप अपने अंदर कल्पना शक्ति कजाते है तो ज्योतिष के सूत्र आसानी से समझ आने लगते है. तो आज इसी युति पर हम लोग चर्चा करते है. 

श्वेतार्क की जड़ - ज्योतिष तंत्र आयुर्वेद सबको चाहिए

  सफ़ेद आकड़ा जिसे श्वेतार्क भी बोला जाता है. ये एक पौधा है जिसमे आयुर्वेदिक गुण बहुत मात्रा में छुपे हुए है जिसकी वजह से ये पौधा हमेशा से हर तरह के आचार्य चाहे आयुर्वेद हो या ज्योतिष या तंत्र से जुड़े या रसायन शास्त्र से जुड़े लोग हो सबके लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है.