वास्तु शास्त्र के अनुसार निर्जीव वस्तुओं में भी अपनी एक ऊर्जा होती है। नकारात्मक ऊर्जा उत्तपन करने वाली वस्तुएं घर में रखने से मनुष्य को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसी कड़ी में आज आपको कुछ वास्तु संबंधी मुख्य बातें बताते है.
precautions in vastu
अक्सर घर में old clothes भरे पड़े होते है, इसके अलावा बेकार कंबल, चादर भी होती है जो की negativity generate करती है. इन्हे donate करने में ही भलाई है.
देवी देवताओं की टूटी हुई मूर्ति न रखे.
टूटी हुई almirah घर में न रखे ये फायदे के बजाए नुकसान देती है.
पुराने electronics, mobiles, charger यूज़ में न होने के बाद भी ऊर्जा देते है ये scientific prove है.
कोई भी रोती हुई तस्वीर या दुखी दृश्य पॉजिटिव ऊर्जा तो नहीं देगा, so ऐसी pics को घर में नहीं रखना चाहिए.
Comments
Post a Comment