Skip to main content

वास्तु दोष के कारण आते है मुकदमे और सरकारी परेशानियां - vastu tips for court case

 प्रॉपर्टीज में वास्तु दोष होने पर स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक़्क़तों के अलावा मालिक को मुकद्दमा, आयकर छापा, government issues आदि से जूझना पडता है. ऐसा देखा जाता है के पूरी जिंदगी ही किसी court case में निकल जाती है. लोग जितना कमाते है सारा धन कोर्ट के चक्कर लगाने में निकल जाता है. इसके कुछ कारण होते है आइये जानते है




vastu dosh related to government or court cases



यदि main entrance पूर्व-आग्नेयाभिमुखी southeast-east हो तो अदालती विवाद, सरकारी दांवपेच का भय रहता है. अगर गृहस्वामी अग्नि कोण यानि दक्षिण-पूर्व दिशा के कमरे में सोता है.तो जितना धन आता है उससे ज्यादा जाने का भय रहता है.इसलिए मालिक को हमेशा भवन के दक्षिण-पश्चिम भाग में सोना चाहिए. इससे सरकारी offices से कष्ट मिलने का डर कम होता है.


as per vastu shastra यदि भवन का पूर्वी भाग मकान के अन्य कोणों से ज्यादा ऊंचा हो तो Government related legal problems का भय बना रहता है.



घर का मुख्य द्वार उत्तर-पश्चिम कोण में होने पर होने पर अदालती झगड़े, आयकर विभाग द्वारा परेशान किये जाने का भय रहता है.



दर्पणयुक्त अलमारिया दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पश्चिम कोण में होने पर सरकारी विभागों द्वारा परेशान किये जाने का भय बना रहता है.



उत्तर-पूर्व कोण पर कोई भी अलमारी, शौचालय, कूड़ा करकट, गन्दगी होने पर गवर्नमेंट मैटर्स या लीगल मैटर्स परेशान करते रहते है.




नैऋत्य कोण (साउथ-वेस्ट) बढ़ा हुआ हो तो शत्रु, अदालत, loan related कठिनाईओं का सामना करना पड़ सकता है.



वायव्य कोण ईशान्य कोण की अपेक्षा निचा हो तथा साथ ही कुआं या water pump, गड्ढा भी हो तो अदालती कार्यवाही, तथा बीमारीओं से परेशान ही रहेंगे.



नैऋत्य कोण-siuthwest हमेशा भारी रखना चाहिए यदि वंहा खाली स्थान है तथा जन्मकुण्डली में राहू अकेला है तो गृहस्वामी का खजाना उसके ही काम नही आता.



घर के उत्तर-पश्चिम में यदि पानी का पम्प या कुआं है तो दुश्मनी, मुकद्दमे, छल कपट व धोखे के साथ साथ दैवी प्रकोप भी पैदा करता है.



सफलता के लिए पश्चिम में ठोस दीवार का सहारा लें.

Comments

ads

Popular posts from this blog

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

श्वेतार्क की जड़ - ज्योतिष तंत्र आयुर्वेद सबको चाहिए

Popular posts from this blog

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

ऐसा माना जाता है के जब  आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है. 

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

नमस्कार आज बात करते है कुंडली में चन्द्रमा से बनने वाले एक योग की. ज्योतिष शास्त्र में इसे अनफा योग कहते है और ये तब बनता है जब चन्द्रमा से पिछले भाव में कोई ग्रह बैठा हो. लेकिन इसमें भी समझने वाली बात है के कौन सा ग्रह चन्द्रमा के पीछे है जिससे इस योग के फल प्राप्त किये जाते है. आइये जानते है आसान शब्दों में 

शुक्र राहु की युति को कैसे समझे - RAHU VENUS CONJUCTION

  राहु शुक्र की युति को लेकर काफी बड़ा ज्योतिष वर्ग नेगेटिव धारणा रखता है जो की आज के समय में काफी हद तक सही भी है. आपने बहुत आंधी देखी होगी और कभी कभी बहुत ज्यादा धुल भरी आंधी भी देखी होगी. लेकिन आप इमेजिन कीजिये शाम के समय जो आंधी आती है उसमे कालापन ज्यादा  होता है और एक अजीब सा बर्ताव आपको उसमे मिलेगा। ऐसा नहीं है के उसमे कुछ रहस्य है लेकिन प्रकाश की कमी की वजह से शाम की आंधी काली आंधी बन जाती है बस इसी को असली राहु शुक्र की युति समझे. 

मंगल ग्रह चौथे भाव में - mars 4th house

नमस्कार आज हम बात करेंगे एक ज्योतिष सूत्र की जिसमे हम समझेंगे मंगल ग्रह के चौथे भाव में बैठने के बारे में. जन्म पत्रिका में मंगल ऊर्जा का ग्रह है और मंगल ही वह ग्रह है जो अग्नि हर वक़्त व्यक्ति के आस पास रहती है चाहे वह पेट की अग्नि हो या घर की रसोई की या व्यक्ति की अंतिम अग्नि यानी चित्ता की. इससे हो कर जाना ही पड़ता है. चाहे कोई भी ग्रह हो सोना चांदी पीतल लोहा सबको आकार मंगल ही देता है.