कछुआ वास्तु शास्त्र में उपयोग में होने वाले सबसे प्रमुख उपायों में से एक है. इसे एक शुभ जीव व् नकारात्मकता भगाने वाला माना जाता है. लेकिन इसके बहुत गहरे कारण भी है जिनकी वजह से कछुआ रखने की सलाह प्राचीन समय से वास्तुशास्त्री देते है. आइये जानते है इसके बारे में
कछुआ और वास्तु शास्त्र
कछुआ संसार की उन प्रजाति में से है जिनका जन्म सबसे पुराना माना जाता है तक़रीबन 20 करोड़ सालो के रिकॉर्ड तो उपलब्ध है. आधुनिक विज्ञान कहता है के कछुए के डीएनए की बनावट ही इस तरह से है के ये आसानी से 150 -300 साल जीते है इसी उम्र की वजह से कुछ आधुनिक वास्तु विद इसे रखने की सलाह देते है नहीं तो कछुए का स्टेचू रखवा देते है.
लेकिन वैदिक वास्तु शास्त्र इस पर बहुत अलग तरह से सोचता है जो की योग विद्या से प्रेरणा लेता है. योग विद्या के अनुसार जब कोई जीव बहुत ज्यादा शांति को प्राप्त होता है तो उसका जीवन लम्बा होता है साथ ही उसकी सांस लेने की जो प्रक्रिया है उसमे बदलाव आता है कछुआ एक मिनट में कुल चार पांच बार सांस लेता है जबकि एक स्वस्थ इंसान 16 बार सांस लेता है एक मिनट में और जैसे ही विचलित या परेशान होता है तो और ज्यादा साँसे लेता है जिससे जीवन शक्ति में कमी आती है.
कछुआ एक बार में 6 महीने तक भूखा रह सकने की क्षमता रखता है जो की इसे एक अलग गुण प्रदान करता है के कैसे मुसीबत में भी शांत रहा जाए हालाँकि ये गुण चीनी लोग बहुत बड़ा मानते है.
प्रतिमा लक्षण शास्त्र के अनुसार जब किसी जीव को घर में रखा जाता है या उसकी मात्र मूर्ति भी रखी जाती है तो उसके जैसे गुण इंसान में जन्म लेते है. शांत इंसान सबसे अच्छे तरीके से जीवन के सारे रस भोगता है और अपने आस पास के माहौल को भी स्वच्छ करता है. ये एक बड़ा कारण है कछुए को घर में रखने का.
उम्र कौवे की भी लम्बी होती है या सांप की भी लम्बी होती है लेकिन कछुआ ऐसा जीव है जो मगरमछ से भी पहले जल और स्थल पर आ चुका था जिसका एक उदाहरण विष्णु जी कच्छप अवतार भी है. योगिक संस्कृति के अनुसार जितना शांत एक इंसान होता जाता है उसके पास सब कुछ पाने की समझ खुद ही विकसित हो जाती है चाहे वो ख़ुशी से संबंधित हो या धन कमाने से संबंधित। इसलिए सांकेतिक रूप से कछुआ घर में रखना सुख और समृद्धि लाने वाला माना जाता है.
किस दिशा में रखे कछुआ
Tortoise is one of those species in the world whose birth is considered to be the oldest. records of about 200 million years are available. Modern science says that the structure of the DNA of turtle is such that it easily lives for 150-300 years, because of this age some modern Vastu experts advise to keep it, otherwise they keep a statue of turtle.
Tortoise has the ability to remain hungry for 6 months at a time, which gives it a different quality, how to remain calm even in trouble, although Chinese people consider this quality very big.
According to iconography, when any creature is kept in the house or even its mere idol is kept, then its qualities are born in the human being. A calm person enjoys all the juices of life in the best way and also cleans the environment around him. This is a big reason to keep the turtle in the house.
Comments
Post a Comment