Skip to main content

वास्तु अनुसार तत्वों के बनने और खत्म होने की प्रक्रिया - element cycle according vastu

  आज इस पोस्ट में हम तत्वों के बनने और बिगड़ने की प्रक्रिया को समझेंगे. वास्तु शास्त्र में हम 5 तत्व लेकर चलते है - जल, वायु, अग्नि, पृथ्वी, आकाश, फेंगशुई में भी 5 तत्व लिए जाते है - जल, लकड़ी, अग्नि, धरती, धातु.


फेंगशुई एक तरह से मुझे वास्तु का ही परिष्कृत रूप ही लगता है, हालाँकि इसके तत्व ज्यादा प्रैक्टिकल मुझे लगे इसलिए हम उन्ही तत्वों को वास्तु के साथ जोड़ देते है. 



जल 


वायु - लकड़ी 


अग्नि 


धरती 


आकाश - धातु 



cycle of production 


fiveelements.png


 हर तत्व एक दूसरे तत्व का निर्माण करता है इसे cycle of production सिद्धांत कहा गया है.  इसमें जल - लकड़ी बनाता है लकड़ी अग्नि का निर्माण करती है, अग्नि ने लकड़ी जलाई उससे बनी राख पृथ्वी तत्व बनाती है पृथ्वी तत्व धातु तत्व का निर्माण करती है. 


water creates - wood 


wood create - fire


fire create - earth


earth create - metal


metal create - water



इस प्रकार यदि हमे किसी तत्व को बढ़ाना हो तो उसी तत्व को या उसके उत्पादक तत्व को उस दिशा में उपयोग में लाना चाहिए. इसके लिए उस तत्व से संबंधित चीज़े, रंग, सुगंध, symbols हम रख सकते है. 



एक बार आपको तत्वों के रंग बता देता हूँ, 


जल - नीला 


वायु - लकड़ी - हरा, हल्का ब्राऊन 


अग्नि - लाल, पिंक, ऑरेंज 


धरती - पीला, डार्क ब्राउन 


आकाश - मेटल - सफ़ेद 


इसके अलावा ऑफ वाइट, ivory, badge रंग neutral रंग होते है कहीँ भी यूज़ हो जाते है. इस प्रकार हम रंगो के तत्वों को बढ़ाते है जैसे पूर्व में लकड़ी तत्व है यहाँ नीला रंग आ जाए तो इस तत्व को और तेज़ी से बढ़ा देगा, पश्चिम में पीला रंग मेटल को बढ़ा देगा. इसे ही cycle of production कहते है. 




cycle of destruction





हर तत्व किसी दूसरे तत्व को कमजोर या खत्म करने की ताकत रखता है इसे cycle of destruction सिद्धांत कहते है. इसे समझता हूँ - 


जल - आकाश तत्व को कमजोर करता है 


वायु - जल तत्व को कमजोर करती है. 


अग्नि - वायु को कमजोर करती है 


धरती - अग्नि तत्व को कमजोर करती है 


आकाश - धरती को कमजोर करता है. 


ये ट्रिक हम वास्तु रेमेडी में यूज़ करते है, अगर किसी बड़े हुए तत्व को कमजोर करना होता है या अन्य रेमेडीज में, एक तरह से आप ये समझिये के घड़ी की तरह घूमेंगे तो तत्व बढ़ते जाएंगे, और anti clock घूमेंगे तो तत्व कमजोर होते जायेंगे, जैसे north दिशा हरा रंग ज्यादा यूज़ हो जाए तो कमाई में परेशानी आने लगेगी. हालाँकि कुछ cases में रंगो का अपना भी एक महत्व होता है जिसे हम exceptions में ले लेते है. 



अब बात करते है कौन सा तत्व किस तत्व को खत्म कर देता है 



controll.jpg


जल - अग्नि तत्व को खत्म करता है 


वायु - धरती तत्व को खत्म करती है 


अग्नि - आकाश तत्व को खत्म करती है (kitchen इसका अपवाद है)


धरती - जल तत्व को खत्म करती है 


आकाश - वायु तत्व को खत्म करता है. 



इसके अलावा भी कुछ तत्व आपस में एडजस्ट नहीं होते यही हमे किसी प्रॉपर्टी में देखना होता है. जल अग्नि तत्व को खत्म करता है इसका मतलब southeast या south में जल का होना, नीला रंग, लहरदार symbols अग्नि तत्व को खत्म करेंगे और उस दिशा से संबंधित दिक्कते आने लगेंगी. उत्तर दिशा में floor ऊँचा है इसका मतलब धरती तत्व बड़ा हुआ है, परेशानी निश्चित है. southwest में हरा रंग है यानि वायु तत्व है परेशानी निश्चित है.



 पश्चिम या उत्तर पश्चिम में किचन को हम बुरा नहीं मानते इसका कोई साइड इफ़ेक्ट देखने को नहीं आता practically, फिर भी बैलेंस करना आना चाहिए, साथ ही लाल रंग धरती तत्व को बढ़ाता है लेकिन फिर बहुत ज्यादा यूज़ करने से बचना चाहिए लाल रंग गर्माहट का भी होता होता जो की एक लिमिट तक ही रहनी  चाहिए. 


इन तत्वों के बढ़ने - घटने के तरीके से ही बेसिक वास्तु रेमेडीज हम करते है, ये इतने प्रभावशाली होते है के अगर सिर्फ तत्व के ऊपर आप रिसर्च करना सीख जाओ तो सिर्फ व्यक्ति मात्र के देखने से ही आप उसके घर का नक्शा बना सकते हो लेकिन ये साधना का विषय है practice जरुरी है, तत्वों के बारे में जितना हो सके पढ़ने की कोशिश करे. 



Today in this post, we will understand the process of formation and decay of elements. In Vastu Shastra we take 5 elements - water, air, fire, earth, sky, in Feng shui also 5 elements are taken - water, wood, fire, earth, metal.


In a way, Feng Shui seems to me to be a refined form of Vastu, although its elements seem more practical to me, so we associate those elements with Vastu.


Water air - wood fire Earth sky - metal


cycle of production


Every element creates another element, this is called the principle of cycle of production. In this, water makes wood, wood makes fire, fire burns wood, the ash made from it makes earth element, earth element makes metal element.


water creates - wood 


wood create - fire


fire create - earth


earth create - metal


metal create - water


Thus, if we want to increase any element, then the same element or its productive element should be used in that direction. For this, we can keep things, colors, fragrances, symbols related to that element.




Once I tell you the colors of the elements.


water blue


Air - Wood - Green, Light Brown


fire - Red, Pink, Orange


Earth - Yellow, Dark Brown


space - Metal - White


Apart from this, off white, ivory, badge colors are neutral colors and can be used anywhere. In this way we increase the elements of colors like in the east there is wood element, if blue color comes here it will increase this element more quickly, yellow color in west will increase metal. This is called cycle of production.


Every element has the power to weaken or eliminate any other element, this is called the principle of cycle of destruction. understand it -



Water - weakens the sky element

Air - weakens the water element.

fire weakens air

Earth - weakens the fire element

Sky - weakens the earth.


We use this trick in Vastu Remedy, if any increased element has to be weakened or in other remedies, in a way you understand that if you move like a clock, then the elements will increase, and if you move anti-clockwise, then the elements will become weak. For example, if the green color in the north direction is used more, then there will be trouble in earning. However, in some cases, colors also have their own importance, which we take into exceptions.


Now let's talk about which element destroys which element.


water - destroys the fire element

Air - Eliminates the Earth Element

Fire - destroys the sky element (kitchen is an exception)

Earth - destroys the water element

Sky - Eliminates the air element.


Apart from this, some elements do not adjust with each other, this is what we have to see in any property. Water destroys the element of fire, it means presence of water in southeast or south, blue colour, wavy symbols will destroy the element of fire and problems related to that direction will start coming. The floor is high in the north direction, it means the earth element has increased, trouble is certain. There is green color in southwest i.e. air element, trouble is certain.


We do not mind the kitchen in the west or north-west, there is practically no side effect of it, yet balance should be known, as well as the red color enhances the earth element, but then avoid using too much red color of warmth. It also happens which should remain till a limit only.



We do basic Vastu Remedies on the basis of increase and decrease of these elements, they are so effective that if you learn to do research only on the element, then you can make a map of the person's house just by looking at it, but This is a matter of meditation, practice is necessary, try to read about the elements as much as possible.

Comments

ads

Popular posts from this blog

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

श्वेतार्क की जड़ - ज्योतिष तंत्र आयुर्वेद सबको चाहिए

Popular posts from this blog

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

ऐसा माना जाता है के जब  आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है. 

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

नमस्कार आज बात करते है कुंडली में चन्द्रमा से बनने वाले एक योग की. ज्योतिष शास्त्र में इसे अनफा योग कहते है और ये तब बनता है जब चन्द्रमा से पिछले भाव में कोई ग्रह बैठा हो. लेकिन इसमें भी समझने वाली बात है के कौन सा ग्रह चन्द्रमा के पीछे है जिससे इस योग के फल प्राप्त किये जाते है. आइये जानते है आसान शब्दों में 

शुक्र राहु की युति को कैसे समझे - RAHU VENUS CONJUCTION

  राहु शुक्र की युति को लेकर काफी बड़ा ज्योतिष वर्ग नेगेटिव धारणा रखता है जो की आज के समय में काफी हद तक सही भी है. आपने बहुत आंधी देखी होगी और कभी कभी बहुत ज्यादा धुल भरी आंधी भी देखी होगी. लेकिन आप इमेजिन कीजिये शाम के समय जो आंधी आती है उसमे कालापन ज्यादा  होता है और एक अजीब सा बर्ताव आपको उसमे मिलेगा। ऐसा नहीं है के उसमे कुछ रहस्य है लेकिन प्रकाश की कमी की वजह से शाम की आंधी काली आंधी बन जाती है बस इसी को असली राहु शुक्र की युति समझे. 

मंगल ग्रह चौथे भाव में - mars 4th house

नमस्कार आज हम बात करेंगे एक ज्योतिष सूत्र की जिसमे हम समझेंगे मंगल ग्रह के चौथे भाव में बैठने के बारे में. जन्म पत्रिका में मंगल ऊर्जा का ग्रह है और मंगल ही वह ग्रह है जो अग्नि हर वक़्त व्यक्ति के आस पास रहती है चाहे वह पेट की अग्नि हो या घर की रसोई की या व्यक्ति की अंतिम अग्नि यानी चित्ता की. इससे हो कर जाना ही पड़ता है. चाहे कोई भी ग्रह हो सोना चांदी पीतल लोहा सबको आकार मंगल ही देता है.